Posts

Showing posts from August, 2019

भारत के अलग अलग राज्यों से 14 प्रांतो के प्रतिनिधि हुये शामिल, न्यास की अखिल भारतीय बैठक में एकत्र हुआ लघु भारत...

Image
  मध्यप्रदेश ग्वालियर। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रचार-प्रसार प्रमुख की अखिल भारतीय बैठक मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आयोजित हुई। जिसमें समूचे भारत वर्ष में न्यास के प्रचार-प्रसार का काम देख रहे अलग-अलग राज्यों से लगभग 14 प्रान्तों के प्रभारियों ने भाग लिया। इस दौरान न्यास के केंद्रीय पदाधिकारियों ने सभी प्रांतों में हो रही न्यास की गतिविधियों पर चर्चा की व भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अखिल भारतीय बैठक में कानपुर से भी न्यास के दो सदस्यों ने भाग लिया। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य व प्रयास किये जा रहे हैं। शिक्षा में आवश्यक बदलाव के लिये निरंतर प्रयासरत न्यास भारत वर्ष के विभिन्न शिक्षाविदों के साथ मिलकर नई शिक्षा नीति, शिक्षा में भारतीयता जैसे मुद्दों पर कार्य कर रहा है। न्यास शिक्षा के अलावा 14 से भी अधिक प्रकल्पों पर कार्य कर रहा है। न्यास आवश्यक एवं ठोस मुद्दों पर रणनीत बनाकर राष्ट्रहित में उपयोगी व जरूरी कार्यों को करने की दिशा में सदैव अग्रसर व प्रयासरत है। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास

रेलवे के टिकट बाबू की कारस्तानी,महिलाओं के टिकट के पीछे लिखकर देता है अपना मोबाइल नम्बर

Image
नई दिल्ली । यौन मानसिकता से त्रस्त लोग क्या क्या नही कर बैठते!इसका ताजा उदाहरण यूपी के बरेली में देखने को आया है। उत्तर प्रदेश के बरेली में इज्जतनगर रेल मंडल के बहेड़ी स्टेशन पर एक टिकट बाबू की कारगुजारियों से अफसर भी परेशान हो चुके हैं। एक अफसर ने तो टिकट बाबू के खिलाफ मंडल के उच्च अफसर को पत्र भी लिखा है। इसमें कहा गया है कि यह बाबू किसी दिन स्टेशन पर बवाल कराएगा। महिलाओं और लड़कियों को देखकर अश्लील हरकत करता है। टिकट के पीछे अपना मोबाइल नंबर लिख देखता है। मामले में शिकायत पर बाबू के खिलाफ चार्जशीट जारी की गई। स्टेशन के रेल कर्मचारी सूत्रों का कहना है, जुलाई से बाबू कोई न कोई बखेड़ा खड़ा कर देता है। कुछ दिन पहले टिकट बाबू ने एक महिला से कुछ कह दिया तो उसने विरोध जताया था। उसकी 10-12 साल की बच्चे से कुछ कहा था। सूत्रों के अनुसार कई बार ऐसा देखा गया कि बाबू ने महिला यात्री को टिकट दिया। उस टिकट पर अपना फोन नंबर लिख दिया। फोन नंबर लिखने को लेकर महिला ने विरोध जताया। कहा, मैं इस नंबर का क्या करुं। इस पर बाबू ने जबाब दिया। कहीं टिकट संबंधी कोई समस्या हो तो फोन कर लेना।  रिजर्वेशन टिकट कन्फर्म

देश की अखंडता के लिये युवाओं ने निकाली, भव्य तिरंगा यात्रा  

Image
अंजली सिह  कानपुर। देश की अखंडता को कायम रखने के लिए काकादेव ओम चौराहे से आज तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसके नई पीढ़ी के युवा अर्जुन दिक्षित द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर सभी देशवासियों को तिरंगे के प्रति जागरूक कर सभी से अपने तिरंगे का मान सदैव बढ़ाने के लिये आग्रह किया। हमारे देश की रक्षा करने के लिए जो लोग इस तिरंगे के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर देते हैं। उस तिरंगे की शान में युवा पीढ़ी द्वारा आज भव्य तिरंगा यात्रा निकाल कर इस देश की नई युवा पीढ़ी को तिरंगा के सम्मान के लिए जागरूक किया। यह बताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि भारत माता के हम लाल हैं और हमें भारत माता के लिए अगर बलिदान भी करना पड़ा तो हम बलिदान भी देगें। ना भारत माता का सर झुका है और ना ही झुकने देंगे के साथ बीच- बीच में भारत माता के जयकारे से वातावरण गूंज रहा था। हिदुस्तान हमारा है। तिरंगा की शान जाने न पाये, मोदी योगी जिदाबाद आदि नारे लगा रहे थे। तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से: राहुल सिंह चंदेल, रोहित सिंह चंदेल, निर्भय प्रकाश रेजा, अजीत सिंह, विमल गोस्वामी, बऊवा केसरवानी, अभिषेक चंदेल, अक्षय मिश्रा, विक्की शर्मा, राहुल कु

पूर्व वित्त मंत्री और महान राजनीतिक पुरोधा अरुण जेटली का निधन

Image
रिपोर्ट : दीपिका पाथरे दिल्ली  के अखिल भारतीय आयुविर्ज्ञान संस्थान (AIIMS) में 24अगस्त को 12 बजकर 7 मिनट पर अरूण जेटली जी का निधन हो गया। अरुण जेटली 10 अगस्त से चल रहे थे बीमार, जहाँ उन्हें दिल्ली के (AIIMS) में भर्ती कराया गया था अरुण जेटली को हो रही थी साँस लेने में भी दिक्कत जिसकी वजह से उन्हें आई सी यू में रखा गया था जहाँ उनका AIIMS के वरिष्ठ डॉक्टर कर रहे थे इलाज , पर अरुण जेटली की हालत ज्यादा नाजुक होने की वजह से आज उन्होनें दम तोड़ दिया, बता दें पिछ्ले सप्ताह अरुण जेटली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के नेता अमित शाह,  राजनाथ सिंह  सहित स्पीकर  ओम बिरला हॉस्पिटल में देखने पहुचें थे। यह भी बता दें कि इस ही साल मई के महीने में अरुण जेटली की  किडनी ट्रांसप्लांट  भी की गयी थी, और अरुण जेटली  केन्सर  का इलाज करवाने अमेरिका भी गए थे। अरुण जेटली जी 66 वर्ष के थे। निधन की खबर सुनते ही स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन एम्स पहुचे। तो वहीं गृह मन्त्री  अमित शाह  हैदरबाद से लौट लिये। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है पीए

नारी के हौसलों की उड़ान , भेद  प्रकाश सिंह हाथरसी

Image
विपिन चौधरी संवाददाता हाथरस। नारी के हौसलों की उड़ान को चित्रित करने वाले हाथरस जनपद के प्रख्यात चित्रकार भेद  प्रकाश सिंह हाथरसी ने  एक बार फिर अपने  गांव नगला छत्ती बिसावर एवं जनपद हाथरस का ही नहीं बल्कि  प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। चित्रकार  हाथरसी को 8 सितंबर को वरुण अमरावती में आयोजित सम्मान समारोह में उड़ान राज्य स्तरीय पुरस्कार 2019 से  पद्मश्री डॉ, विजयकुमार शाह, सांगली, तथा मिस इंडिया  सोम्या मंगलानी 2017   सम्मानित करेंगे ।  चित्रकला हाथरसी को  यह पुरस्कार उनकी कला जगत में अर्जित उपलब्धियों एवं चित्रकला द्वारा समाज सेवा सेवा करने के लिए दिया जा रहा है। कला जीवन बहुद्देशीय संस्था अमरावती महाराष्ट्र संस्था के अध्यक्ष आर्टिस्ट युवराज आनंदराव ठाकरे ने चित्रकार  हाथरसी को उनके चयनित किए जाने पर हार्दिक बधाई दी है तथा संस्था की तरफ से उन्हें निमंत्रण पत्र भी भेजा गया है। ‌ ज्ञात हो कि चित्रकार हाथों से निरंतर कला साधना में रत है तथा पेंटिंग्स के द्वारा समाज में जागरूकता लाने का कार्य बड़ी निष्ठा से कर रहे हैं। चित्रकार हाथरसी  ने हाथरस जनपद को चित्र कला के क्षेत्र के क्षेत्र में

समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का हुआ, तत्काल समाधान

Image
रामकुमार वर्मा संवाददाता   बाराबंकी । तहसील नवाबगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस प्राप्त शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डाॅ0 आदर्श सिंह ने जनसुनवाई के उपरान्त ग्राम इनामीपुर कटरा में चकमार्ग पर अतिक्रमण से सम्बन्धित शिकायत का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने तत्काल चकमार्ग की नपाई करायी।   नपाई के दौरान चकमार्ग दोनों तरफ 15-15 सेमी कम पाया गया। चकमार्ग पर अतिक्रमण के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी अभय पाण्डेय की उपस्थिति में भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने केे निर्देश देते हुए कहा कि दोबारा चकमार्ग पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए, अन्यथा ऐसा करने वाले पर दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। उसके उपरान्त शिकायतकर्ता आशाराम ने शिकायत की थी कि के खेत की चकरोड नाली खाली करा दी जाय, जिलाधिकारी ने इसे भी अतिशीघ्र खाली कराने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने अतिक्रमण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बंजर भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले जगमोहन के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के उपरान्त गौ आश्रय स्थल जरहरा तहसील नवाबगंज का भी निरीक्षण किया। गौ आश्रय स्थल पर हराचारा, चूनी चोकर, टीन

ऊर्जा संरक्षण अभियान के तहत, वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Image
नगरसंवाद न्यूज़ नेटवर्क   उन्नाव।  जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय व मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से उर्जा संरक्षण अभियान के अंतर्गत वैन को हरी झंडी दिखाकर जनपद के अन्य स्थलों पर प्रदर्शन एवं जनमानस को जागरूक किए जाने हेतु रवाना किया गया।   ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी बीईई, भारत सरकार द्वारा एयर कंडीशनर का तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेट अथवा उससे अधिक रखकर ऊर्जा संरक्षण किए जाने के सन्दर्भ में जागरूक करने के दृष्टिगत “ वैनएक्टिवेशन एंड प्रमोशन” कैंपेन संचालित किया जा रहा है।  इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, वीडीयो,फ़िल्म प्रदर्शन,लीफलेट/पम्पलेट वितरित कराते हुए जनमानस को जागरुक किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह,परियोजना अधिकारी यूपीनेडा एल॰जे॰निगम के साथ अन्य अधिकारी/क्रमचारीगण भी उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया।   जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे द्वारा अवगत कराया गया। कि भवनो में सबसे ज्यादा विद्युत खपत एएरकंडीशनर के कारण होती है। ए॰सी॰ का तापमान एक डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ाए जाने पर 06% विद्

सीआरएस ने 115 किमी0 की रफ्तार से इलेक्ट्रिकल इंजन दौडा किया गति परीक्षण

Image
हरिओम गुप्ता संवाददाता   कानपुर नगर, कानपुर के रावतपुर-कन्नौज की दूरी 40 मिनट में अब पूरी की जा सकेगी। कानपुर झांसी रेलमार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेन दौडाने के बाद रावतपुर-कन्नौज रूट पर भी इलेक्ट्रिकल ट्रेन दौडाने का सपना अब जल्द साकार होने जा रहा है।               बुधवार को सीआरएस ने 115 किलोमीटर की स्पीड से इलेक्ट्रिकल इंजन दौडाकर रावतपुर-कन्नौज स्टेशन की दूरी महज 40 मिनट में पूरी कर ली। ओएचई के साथ ट्रेन का भी सफल परीक्षण रहा। बताया जाता है कि झांसी रूट पर इलेक्ट्रिकल ट्रेन दौडने के बाद रेलवे ने कन्नौज रेल मार्ग पर भी इलेक्ट्रिक ट्रेन दौडाने के लिए कमर कस ली थी। रावतपुर-कनौज 62 किमी के इस रूट पर ट्रैक व विधुतीकरण कार्य सर्वप्रथम मशक्कत के साथ पूरा किया गया।   सीआरएस अभय कुमार व डीआरएम दिनेश कुमार की टीम ने 115 किमी की स्पीड से इलेक्ट्रिकल इंजन दौडाकर दोनेा स्टेशनो के बीच की 62 किमी की दूरी महज 40 मिनट में ही पूरी कर ली। आने वाले समय के लिए यह अच्छा संकेत माना जा रहा है। नवम्बर माह से इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाई जा सकती है। सीआरएस ने ट्रक, ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन के साथ सिग्नल, केबिन, डायमड क्

भारत का वो किला, जहां 350 साल से रहस्य बना हुआ है झील का पानी

Image
भारत में ऐसे प्राचीन किले हैं, जो अपने आप में कई रहस्य समेटे हुए हैं। एक ऐसा ही किला महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के तटीय गांव मुरुद में स्थित है, जिसे मुरुद जंजीरा किला के नाम से जाना जाता है। समुद्र तल से 90 फीट की ऊंचाई पर बने इस किले की खासियत ये है कि यह बीच समुद्र (अरब सागर) में बना हुआ है।  मुरुद जंजीरा किला भारत के पश्चिमी तट का एक मात्र ऐसा किला है, जो कभी भी जीता नहीं जा सका। कहते हैं कि ब्रिटिश, पुर्तगाली, मुगल, शिवाजी महाराज, कान्होजी आंग्रे, चिम्माजी अप्पा और संभाजी महाराज ने इस किले को जीतने का काफी प्रयास किया था, लेकिन इनमें से कोई भी सफल नहीं हो सका। यही वजह है कि 350 साल पुराने इस किले को 'अजेय किला' कहा जाता है।  मुरुद-जंजीरा किले का दरवाजा दीवारों की आड़ में बनाया गया है, जो किले से कुछ मीटर दूर जाने पर दीवारों के कारण दिखाई देना बंद हो जाता है। कहते हैं कि यही वजह रही होगी कि दुश्मन किले के पास आने के बावजूद चकमा खा जाते थे और किले में घुस नहीं पाते थे।   इस किले का निर्माण अहमदनगर सल्तनत के मलिक अंबर की देखरेख में 15वीं सदी(कुछ श्रोत 16वी और कुछ श्रोत 17वीं सद

जिलाधिकारी ने किया, सड़क की गुणवत्ता का निरीक्षण

Image
रामशरण कटियार संवाददाता उन्नाव । जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा मुख्यमंत्री की घोषणा "प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में पाँच करोड़ की लागत से सडकों का निर्माण कराया जाएगा" के क्रम में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत विधान सभा सफीपुर में ग्रमीण अभियंत्रण विभाग प्रखण्ड उन्नाव द्वारा निर्माणाधीन तीन सड़क परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, प्रेम रंजन सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग प्रमोद कुमार, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा ददलहा से कटियामऊ (लम्बाई 0.970 किमी, लागत रू 80.74 लाख), रामपुर खैरी चंदेला से लक्ष्मी खेड़ा (लम्बाई 2.100 किमी,लागत 145.08लाख) एवं दौलतयारपुर से लक्ष्मी खेड़ा (लम्बाई 1.010 किमी, लागत 71.77लाख) सड़कों का निरीक्षण किया, सभी सड़कों में पिट खोदकर लोक निर्माण विभाग के अभियंताओ की उपस्थिति में  गुणवत्ता की जांच की गई। कार्यों की गुणवत्ता निर्धारित मानकों  के अनुरूप पाए जाने। पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा संतोष

पुलिस लाइन में चौथी मंजिल से गिरकर, संदिग्ध हालात में सिपाही की हुई मौत

एन0 एस0 न्यूज़ नेटवर्क    कानपुर । यूपी के कानपुर में मंगलवार सुबह पुलिस लाइन में सिपाही का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार सिपाही सोमवार रात फोन पर बात करने चौथी मंजिल की छत पर गया था। सूचना मिलते ही परिजन पुलिस लाइन पहुंचे। परिजनों ने खुदकुशी से किया इंकार। सिपाही महेश सिंह भदौरिया (42) औरैया दिबियापुर थाना अंतर्गत पुरवा छनन गांव निवासी था। काफी समय से पुलिस लाइन कानपुर में तैनात था। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं जो घर पर रहते हैं। एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंच कर सीओ को घटना की जांच के आदेश दिए। एसएसपी अनंत देव ने बताया कि चौथी मंजिल पर सिपाही का मोबाइल, बेडशीट और शर्ट मिली है।

हमारे ग्रंथो मे भी लिखा है “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता”

सपना श्रीवास्तव (स्वतन्त्र लेखक) भारतीय संविधान दुनियां के उन मुख्य संविधानों में से है जो महिला पुरुष समानता की बात करता है| भारतीय संविधान में सामाजिक, राजनितिक और आर्थिक रूप से महिलाओं को पुरुषों के सामान अधिकार प्राप्त है| लेकिन विडंबना इस बात की है, कि आज भी महिलाओं को अपने अधिकारों को प्राप्त करने और अपने सम्मान के लिए लड़ना पड रहा है| हमारे ग्रंथो मे भी लिखा है “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता” इसका अर्थ है जहाँ नारी की पूजा होती है वहां देवता भी निवास करते है। हमारे देश में नारियों को बहुत सी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है   विडम्बना तो यह है कि इतने सारे कानूनी प्रावधानों के होने के बावजूद देश में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों में कमी होने की बजाय वृध्दि हो रही है। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो( NCRB) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक 2014 में प्रतिदिन 100 महिलाओं का बलात्कार हुआ और  यूनिसेफ की रिपोर्ट 'हिडेन इन प्लेन साइट' के मुताबिक भारत में 15 साल से 19 साल की उम्र वाली 34 प्रतिशत विवाहित महिलाऐं ऐसी हैं जिन्होंने अपने पति/ साथी के हाथों यौन हिंसा झेली है। इं

शिवसेना के सदस्यता अभियान में जुड़ने लगे दिग्गज

Image
रामकुमार वर्मा बाराबंकी बाराबंकी। शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने विधानसभा रामनगर के बदोसरायं चौराहे पर शिवसेना महासदस्यता अभियान के तहत किसान सेना जिलाप्रमुख डा0 कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों व किसानों को शिवसेना की सदस्यता प्रदान की। सपा, भाजपा, बसपा छोड़कर आये दो दर्जन ग्रामीणों ने शिवसेना की नीतियों में आस्था रखते हुए शिवसेना का झण्डा थामा।  पार्टी में शामिल हुए नये लोगों के बीच अपने विचार प्रकट करते हुए शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहा हम गाँव-गाँव जाकर लोगों को शिवसेना की नीतियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जिस प्रकार महाराष्ट्र में शिवसेना राष्ट्रीय प्रमुख उद्धव ठाकरे व युवासेना आदित्य ठाकरे किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और महाराष्ट्र की सत्ता में शामिल होने के बावजूद किसानों की समस्याओं को लेकर जोरदार आवाज उठा रहे हैं। उसी प्रकार शिवसेना भी किसानों व ग्रामीणों के हितों के लिए संघर्ष करने की रणनीति बना रही है।  इस अवसर पर शिवसेना जिला उपप्रमुख आलोक बाल्मीकि, जिला महासचिव लाल बहादुर यादव उर्फ लालजी, किसान सेना जिला प्रमुख डॉ0 कृष्ण

मोंठ झाँसी- गहोई समाज की अखिल भारतीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिये मतदान

मोंठ झाँसी- गहोई समाज की अखिल भारतीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिये मतदान किया गया। मोंठ कस्बा के श्री मुरली मनोहर मंदिर में समाज के लोगों ने मतदान किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी साकेत गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पूंछ, समथर, मोंठ, गरौठा, बामौर, एरच, इस्किल, अमरा के गहोई समाज के परिवारों के सदस्यों ने मतदान किया। कस्बा के श्री मुरली मनोहर मंदिर में मतदान केन्द्र बनाया गया था। 335 मतदाताओं में से 245 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। देर शाम मतगणना भी की गयी। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना की सूचना राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी को भेज दी गयी है। मतदान शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये समाज की ओर से पर्यवेक्षक के रुप में शशिकांत निगौतिया अध्यक्ष गंगा जमुना क्षेत्रीय महासभा उरई तथा अनूप कुमार बिजपुरिया उरई मौजूद रहे। मतदान में स्थानीय गहोई समाज के राजेन्द्र लोहिया, रामनारायण लहारया, गिरीश टिकरिया अध्यक्ष गहोई समाज, अवधेश ढेरी वाले, अवधबिहारी लोहिया, अजय गुडडू पनारी वाले, संजू टिकरिया पार्षद, बड़े लोहिया, मनमोहन लहारया, पप्पू कंदेले पूंछ, अभिषेक कुचिया, बबलू बिलैया आदि अनेक लोग व्यवस्था

भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक, सावन के चौथे सोमवार को मंदिरों में उमड़े भक्त

Image
  कानपुर । शहर के विभिन्न स्थानों में आज यानि सोमवार को सावन का अंतिम व चौथा सोमवार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जहां मंदिरों में भगवान शिव के जयकारे लगते रहे। वही कानपुर के किदवई नगर स्थित संजय बन के अंदर बड़ी धूमधाम से बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक मनाया गया। कार्यक्रम मुख्य रूप से दिनेश कुमार गुप्ता (पीसीएस अधिकारी), मनोज कुमार त्रिपाठी (योगाचार्य), अशोक अवस्थी, अरुणेश निगम (एडवोकेट), प्रवीण गुप्ता, अरुण जैन, संतोष गुप्ता, रमेश सहगल, संजय गुप्ता, गुड्डू निगम, कल्लू साहू, पप्पू गुप्ता, कैलाश अभिनेत्री, सुभाष शुक्ला, बबलू सिन्हा गौरव, श्रीवास्तव केसरवानी तथा संस्था के सभी गणमान्य सदस्य मुख्य रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे।

के0 के0 इंटर कॉलेज के द्वारा, हरे पेड़ों की कटान जारी

Image
  शरद शर्मा      कानपुर । आज रविवार को के0 के0 इंटर कॉलेज किदवई नगर कानपुर के पास एम ब्लॉक के नागरिक एवं स्थानीय लोगों ने कालेज के द्वारा अवैध निर्माण व हरे पेड़ों की अवैध रूप से कटाई करने को लेकर ए0 सी0 एम0 द्वितीय के यहां दिनांक 1 अगस्त 2018 को मुकदमा दायर किया किंतु के0 के0 इंटर कॉलेज के मालिक के द्वारा बाउंड्री वॉल के किनारे लगे हुए वर्षों पुराने पेड़ों की कटान कर अवैध निर्माण करना जारी रखा। जिस बाबा क्षेत्री लोगों के द्वारा के0 के0 इंटर कॉलेज के मालिक को मना व रोका गया पर वह नहीं माने। जिस कारण स्थानीय लोगों ने एक धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध व्यक्त किया जिनकी मांग है कि:    (1) के0 के0 इंटर कॉलेज के द्वारा निकास द्वार का निर्माण रोका जाए।    (2) हरे पेड़ों की कटान को रोक कर उचित कार्रवाई की जाए।    (3) के0 के0 इंटर कॉलेज के द्वारा सीवर लाइन को जाम करने एवं रोकने के लिए उचित कार्रवाई की जाए।    (4) रुकी हुई सिविल लाइन को दोबारा शुरू करवाया जाए।    (5) जितने भी पेड़ काटे गए और उखाड़े गए उनकी उचित कार्रवाई कर वन विभाग नगर निगम द्वारा पेड़ लगवाए जाए।   इस बाबत वन विभाग के अधिकारी लक्ष

बंद पॉलिटेक्निक को चालू कराने के लिए कांग्रेसियों ने किया रोड जाम

Image
 रामकुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी  करोड़ों की लागत में बने पॉलिटेक्निक पर जम रहा है धूल।  कांग्रेसी नेताओं ने छात्र संघ के साथ किया पॉलिटेक्निक चालू कराने के लिए प्रदर्शन। बरैया चौराहे पर करोड़ों की लागत से निर्मित सरकारी पॉलिटेक्निक को चालू करवाने के लिए कांग्रेसी सड़कों पर उतरे।  छात्र संघ के कार्यकर्ताओं का साथ देने कांग्रेसी नेता तनुज पुनिया वाह रंजीत कुमार मिश्रा प्रदेश महासचिव अतुल मिश्रा अमित मिश्रा,ने किया बाराबंकी जैदपुर मार्ग जाम। जैदपुर पुलिस ने तनुज पुनिया सहित सैकड़ों लोगों को किया गिरफ्तार ।  6 वर्ष पूर्व 2013 में बाराबंकी के पूर्व सांसद डॉ पी एल पुनिया द्वारा बरैया चौराहे पर पॉलिटेक्निक का निर्माण कराया गया था जिसके बाद कुछ गतिविधियों के चलते 6 साल बीत जाने के बाद भी करोड़ों की लागत में बना हुआ पॉलिटेक्निक एक खंडहर हो गया है और चालू नहीं हो सका। जिसके चलते कांग्रेसी नेता तनुज पुनिया ने छात्र संघ के साथ मिलकर पॉलिटेक्निक को चालू करवाने के लिए सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रोड जाम कर दिया। सरकार विरोधी नारों के साथ तनुज पुनिया ने कहा कि यह सरकार सिर्फ जुमले बाजो की सरकार

सावन  में शिव की  पूजा अर्चना से  पूरी होती श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं

Image
  माधौगंजं ,हरदोई । नगर पंचायत माधौगंज मे  लगभग 350 वर्ष  पूर्व निर्मित  भव्य विशालकाय  बड़ा  मंदिर में बहुत ही  रमणीक शिवलिंग के अलावा  कई देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं।  वैसे सावन के महीने में यहां प्रत्येक सोमवार को दिन भर श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहता है। कहा जाता है कि  जो  भी श्रद्धालु  अपनी आस्था और  पूरी  निष्ठा के साथ यहां  शिव भोलेनाथ के दरबार में मनवांछित फल की प्राप्ति के लिए अर्ज़ी  या मनौती करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। सावन  माह की  वजह से   भक्तों के   द्वारा पूजा अर्चन  का सिलसिला  पूरे दिन जारी रहा ।इसी कड़ी में नगर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा0अरविंद सिंह व  उर्मिला सिंह ने  सुंदरकांड का पाठ करने के  उपरांत विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर  सभी के कल्याण की  मंगलकामना करते हुए  देश में अमन चैनगी के लिए  प्रार्थना की। इस अवसर पर डा0 जगदम्बा प्रसाद मिश्रा, अवधेश मिश्रा, शशांक मिश्रा, पटेल बृजकिशोर कनौजिया, महिपाल सिंह अनूप मिश्रा,रामनरेश आर्य,   पुनीत मिश्रा, राम गोपाल मिश्र, डॉ नीरज गुप्ता राकेश मिश्रा नौरंग कश्यप, रामकिशोर मिश्रा समेत तमाम  श्

प्रिज्म सीमेंट द्वारा "जन शक्ति , जल शक्ति" को लेकर हुआ वर्कशॉप

Image
  लखनऊ । आने वाले समय मे दुनियां में होने वाली पानी की कमी से होने वाली परेशानियों को देखते हुए जनपद के गोमती नगर स्थित होटल हिल्टन गार्डन में प्रिज्म सीमेंट के  द्वारा एक सेमिनार का आयोजन रविवार को किया गया जिसमे लखनऊ के IITRAA से इंजीनियर अनुज वार्ष्णेय और मीना अग्रवाल ने सेमिनार में लोगो को भविष्य में जल संचयन को लेकर अपने अनुभव साझा किये  कार्यक्रम में IAS मनोज सिंह , डा. शरद जैन , उत्तम गहलोत , विनय शर्मा ने जानकारी साझा की  इस अवसर पर प्रिज्म सीमेंट के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर , बनारस के आनंद पांडे  , संजीव उपाध्याय , गौरव श्रीवास्तव और अरविन्द कुमार शर्मा ने प्रिज्म सीमेंट के नेतृत्व में हुई कार्यशाला को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

ठाकुर जी के समक्ष लाल घटा का, किया गया आयोजन 

Image
  मथुरा। हरियाली उत्सव के अंतर्गत विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्री द्वारकाधीश मन्दिर में आज के दिन भव्य अलौकिक मनोहारी लाल घटा का आयोजन हुआ। पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश में ठाकुर जी के लाड लड़ाने की परंपरा है और उसी परंपरा के तहत सावन मास में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है। मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि ठाकुर जी को बाहर के मौसम की अनुभूति कराना ही घटा है। और ठाकुर जी के समक्ष लाल घटा का आयोजन किया गया मंदिर के संपूर्ण जगमोहन को लाल कपड़े से सजाया गया और विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे को बगीचे और फव्वारे का रूप दिया गया और इस अनोखी छटा को देखकर देश-विदेश से आए सभी तीर्थयात्री और श्रद्धालु अपने आप को धन्य महसूस कर रहे थे यह क्रम अभी निरंतर जारी रहेगा और कल दिनाँक 09अगस्त 2019 शुक्रवार शाम 5:10 बजे से 5 :40 बजे तक पान के हिण्डोला का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर मंदिर के मुखिया बृजेश कुमार सुधीर कुमार और मन्दिर के अधिकारी श्रीधर चतुर्वेदी सहायक, अधिकारी कमला शंकर समाधानी, बृजेश चतुर्वेदी, राजीव चतुर्वेदी, बलदेव भंडारी, सत्यनारायण शर्मा,

पुलिस का डर 25000 की इनामी बदमाश को पुलिस को सौंप गए बदमाश के परिजन

Image
अभय ठाकुर कानपुर कानपुर | शहर में अपराधी और पुलिस के बीच हो रही मुठभेड़ का असर और ख्वाब अपराधियों के साथ-साथ अब उनके परिवार जनों को भी सताने लगा है इसी की बानगी देखने को मिली थाना बिधनू में जहां 25000 के इनामी बदमाश नारायण उर्फ लाला को उसके परिवारी जन स्वयं थाने में आकर पुलिस को सौंप गए बीती 2 अगस्त को पुलिस और शातिर अपराधी धर्मेंद्र उर्फ पट्टू के बीच झाल नहर में मुठभेड़ हुई थी जिसमें बाएं पैर में गोली लगने से शातिर धर्मेंद्र पट्टू घायल हो गया था जबकि मौके का फायदा उठाते हुए नारायण उर्फ लाला और उसका एक साथी शेरा मौके से फरार हो गए थे दोनों ही अपराधियों को ऊपर पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित किया था 4 अगस्त को पुलिस ने फरार शेरा को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा था इसके बाद पुलिस शातिर नारायण उर्फ लाला को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही थी पुलिस की दबिश और कार्यप्रणाली को देखते हुए नारायण उर्फ लाला को उसके परिजनों ने खुद पुलिस को सौंप दिया शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है

स्कूल से छह बच्चे लापता, बदहवास अभिभावकों का लगा जमावड़ा

स्कूल से लापता बच्चों के खुदकशी करने की अफवाह फैलने से हड़कंप मच गया लेकिन एसपी साउथ ने इंकार किया है।... कानपुर । शहर के किदवई नगर स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल से बुधवार की दोपहर अचानक छह बच्चों के लापता होने से सनसनी फैली है। स्कूल के अंदर परेशान अभिभावक बदहवास हालत में हैं, वहीं पुलिस दोपहर से सीसीटीवी फुटेज देखकर बच्चों के बारे में जानकारी जुटा रही है। वहीं स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों में भी चिंता का माहौल बना है। स्कूल में लोगों की भीड़ एकत्र है। एक बारगी लापता बच्चों के खुदकशी की अफवाह उडऩे से हड़कंप मच गया लेकिन एसपी साउथ ने खुदकशी जैसी किसी बात से इंकार किया है। किदवई नगर के एन. ब्लाक स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर में बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ते हैं। बुधवार की सुबह स्कूल खुलने पर बच्चे पहुंचे और दोपहर में छुट्टी होने पर बच्चे घरों को चले गए। छुट्टी हो जाने पर काफी देर तक अभिभावक बच्चों के घर आने का इंतजार करते रहे। एक घंटे बाद तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो अभिभावकों ने स्कूल में फोन से जानकारी हासिल की तो सभी बच्चों के चले जाने की बात कही गई। इसपर एक के बाद एक बच्चे के अभिभा

370 खत्म, भारतीय लोकतंत्र के लिए आज अहम दिन,देश खुशी की लहर

  नई दिल्ली। राज्यसभा में मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक फैसला लिया है। सोमवार को राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी बातें रखी, जिसमें जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने का फैसला लिया है। कश्मीर में नजरबंद पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करके कहा, आज भारतीय लोकतंत्र में सबसे काला दिन है। जम्मू-कश्मीर के नेतृत्व 1947 में 2 राष्ट्र सिद्धांत को खारिज किया और भारत के साथ गठबंधन करने के निर्णय लिया था। महबूबा ने दूसरे ट्वीट में कहा कि ऐसे कठिन समय में, मैं अपने लोगों को यह विश्वास दिलाना चाहती हूं कि जो हो सकता है, हम इसमें एक साथ होकर इसका मुकाबला करेंगे। जो कुछ भी हमारा अधिकार है उसके लिए प्रयास करने के लिए हमारे संकल्प को कोई तोड़ नहीं सकता। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 पर उठाया गया कदम उपमहाद्वीप के लिए विनाशकारी परिणाम लेकर आएगा, वे जम्मू-कश्मीर के लोगों को आतंकित कर इस क्षेत्र पर अधिकार चाहते हैं। अनुच्छेद 370 निरस्त करने का भारत सरकार का एकतरफा फैसला गैर कानूनी, असंवैधानिक है; जम्मू-कश्मीर में भारत संचालन बल बन जाएगा। विपक्ष के नेताओं को चार अगस्त को लिखे पत्

निरीक्षण पर आए डीएम की गाड़ी फस गई कीचड़ में।

मुकेश कुशवाहा /सोमेन्द्र बिक्रम (संवाददाता) ● जिलाधिकारी हुये आग बबूला सचिव व ग्राम प्रधान पर गिर सकती है गाज हरदोई। सचिव व ग्राम प्रधान पर कार्यवाही के आदेश कोथावां ब्लाक के पिपरी ग्राम सभा का औचक निरीक्षण करने जा रहे थे। तभी जिलाधिकारी पुलकित खरे की गाड़ी कीचड़ में फंस गयी। इससे ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की हकीकत सामने आ गयी। गांव में खड़ंजा तक न होने से डीएम ने काफी नाराजगी जताई। और प्रधान पर कार्यवाही के निर्देश दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा पिपरी गांव के तालाब का निरीक्षण करने बीते कल डीएम पुलकित खरे गये थे। जहां उनकी गाड़ी कीचड़ में फस गयी। कड़ी मशक्कत के बाद कीचड़ से गाड़ी को बाहर निकाला गया। जिससे विकास कार्यों के दावों की पोल खुल गई। इस पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने प्रधान को जमकर फटकार लगाई। गांव के लोगों ने जिलाधिकारी पुलकित खरे के सामने प्रधान पर गंभीर आरोप भी लगाये। नाली, खड़ंजा, कॉलोनी, शौचालय में धांधली करने व प्रधान के सगे परिवार वालो पर कोटे में धांधली करने का आरोप लगाया। बताया जाता है। कि प्रधान के परिवार में ही कोटे की दुकान है। जो कि नियम विरुद

नही रुक रहा अवैध खनन,आंखे मूंदे है प्रसाशन

सूरज सिंह तोमर संवाददाता ■ किसानों और रेलवे को मोहरा बनाकर खनन माफिया खेतो को तालाब बनाए जा रहे है। ■ नए शासनादेश का हवाला देकर खुलेआम मानको की धज्जियां उड़ाई जा रही है मिट्टी के खनन में। ■ महराजपुर में राजन,राजू यादव ,ठेकेदार,गजेंद्र,दिलीप ,हसीन सहित एक दर्जन लोग लगे है खनन के अवैध कार्य मे।जबकि बिधनू के जरकला और पिपरगंवा में सन्दीप सिंह ,फौजी,डीएस ट्रेडर्स ,जे एस ट्रेडर्स ,सहित छतिमरा का सेंगर और अहिरवां का गौरव कुशवाहा इस काम में बड़े पैमाने पर लगे है। ■ खनन विभाग और राजस्व के साथ पुलिस विभाग के कर्मियों और अफसरों का बना रहता है माफियाओ पर वरद हस्त* ■ बिना नम्बर प्लेट के ही मिट्टी खनन के काम मे लगे ज्यादातर डंम्फर।आरटीओ भी कभी इनके कागज नही चेक करता ■ दर्जनों गांवो की सड़कें ,नालियां और पुलिया तोड़ डाली है खनन में लगे डंफरो ने ■पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज एक्ट के तहत प्रसाशन क्यों नही डंम्फर मालिको पर जुर्माना लगाकर जुर्माने की रकम से बनवाता है इनके द्वारा तोडे गए इंफ्रास्ट्रक्चर को। महराजपुर। आए दिन अवैध खनन पर आने वाली खबरों और उन पर मचने वाले क्षणिक हंगामे के बाद मामला घूम कर फिर वहीँ &

उन्नाव रेप केस: UP पुलिस और सरकार पर SC क्यों नहीं कर पा रहा भरोसा

  *_उन्नाव। रेप और हादसे के मामले में सुप्रीम कोर्ट में जो हुआ है उससे यूपी सरकार की साख को बड़ा बट्टा लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सारे मामलों की सुनवाई यूपी से बाहर होनी चाहिए। पीड़िता के परिवार की सुरक्षा यूपी पुलिस नहीं, CRPF करे। पीड़िता का इलाज यूपी के बाहर करवाना है क्या, ये भी परिवार से पूछिए।_* _सवाल ये है कि जो राज्य खुद को नए भारत का नया उत्तर प्रदेश कहता है, जो कहता है कि यहां अपराधी पुलिस से थरथर कांपने लगे हैं, वहां की पुलिस से लेकर सरकार तक पर भरोसा क्यों नहीं? आखिर उन्नाव पीड़िता के मामले में यूपी की सरकार और पुलिस ने कौन सी नाइंसाफियां कीं, जिसके कारण सुप्रीम कोर्ट को इतनी तल्ख टिप्पणियां करनी पड़ीं।_ *_रेप के केस में देर से FIR_* _पीड़िता ने जून 2017 में बीजेपी एमएलए कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाया। कायदे से तुरंत एफआईआर होनी चाहिए थी। लेकिन यूपी पुलिस ने ऐसा नहीं किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब एफआईआर दर्ज हुई तो पुलिस ने विधायक को नामजद नहीं किया।_ _पीड़िता ने 4 जून, 2017 को रेप का आरोप लगाया और उसे 11 जून को गायब कर दिया गया। उसकी मां ने जब गुमशुदगी की रि

जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति कार्यालय का किया उद्घाटन 

  रामशरण कटियार  उन्नाव। जिले के अंतर्गत दही चौकी में प्रभागीय वन कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभागीय निदेशक ओ0 पी0 सिंह ने की। प्रभागीय कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए उन्नाव जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे, उन्नाव वन जिला प्रभागीय निदेशक ओ0 पी0 सिंह, बांगरमऊ वन क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार सिंह तथा वन विभाग के कई अधिकारी इस मौके पर उपस्थित रहे। जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि हमारे क्षेत्र में वानिकी विभाग में कार्यालयों की जो कमी थी। और हमारे वृक्षों का सही तरीके से देखरेख हो सके। क्योंकि हमारे जिले में पर्यावरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी के तहत यह दही चौकी में जिला गंगा समिति एक प्रभावी वन कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। इसी के साथ जिला वन निदेशक (क्षेत्राधिकारी) ओ0 पी0 सिंह ने कहा कि हमारी प्राथमिकता पर्यावरण पर विशेष ध्यान रखते हुए अपने जिले के अंदर अधिक से अधिक पौधों की रक्षा करना है।और पौधारोपण करवा कर पौधों का विस्तार बढ़ाया जा सकें। हम अपने कर्मचारियों के द्वारा वन की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर सकते हैं। इसी उपलक्ष्य में हमने