शिवसेना के सदस्यता अभियान में जुड़ने लगे दिग्गज


रामकुमार वर्मा बाराबंकी


बाराबंकी। शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने विधानसभा रामनगर के बदोसरायं चौराहे पर शिवसेना महासदस्यता अभियान के तहत किसान सेना जिलाप्रमुख डा0 कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों व किसानों को शिवसेना की सदस्यता प्रदान की। सपा, भाजपा, बसपा छोड़कर आये दो दर्जन ग्रामीणों ने शिवसेना की नीतियों में आस्था रखते हुए शिवसेना का झण्डा थामा।



 पार्टी में शामिल हुए नये लोगों के बीच अपने विचार प्रकट करते हुए शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहा हम गाँव-गाँव जाकर लोगों को शिवसेना की नीतियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जिस प्रकार महाराष्ट्र में शिवसेना राष्ट्रीय प्रमुख उद्धव ठाकरे व युवासेना आदित्य ठाकरे किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और महाराष्ट्र की सत्ता में शामिल होने के बावजूद किसानों की समस्याओं को लेकर जोरदार आवाज उठा रहे हैं। उसी प्रकार शिवसेना भी किसानों व ग्रामीणों के हितों के लिए संघर्ष करने की रणनीति बना रही है।



 इस अवसर पर शिवसेना जिला उपप्रमुख आलोक बाल्मीकि, जिला महासचिव लाल बहादुर यादव उर्फ लालजी, किसान सेना जिला प्रमुख डॉ0 कृष्ण कुमार यादव, लक्ष्मण सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


\
 इस मौके पर शिवसेना की सदस्यता ग्रहण करने वालों में हिन्दू युवा वाहिनी के अनिल कनौजिया, जसवंत सोनकर, अश्वनी मिश्रा, संतोष कुमार, विमल गुप्ता, रंजीत राठौर, राजकुमार मौर्या, बृजेश कुमार यादव, अजय राठौर, दिलीप तिवारी, सूरज राठौर, रामतीर्थ यादव, पुत्ती लाल यादव, रामफेर यादव, विजय यादव, संजीव यादव, श्रीमती कृष्णावती, राम दिनकर पाण्डेय आदि ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की।


 


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।