मोंठ झाँसी- गहोई समाज की अखिल भारतीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिये मतदान

मोंठ झाँसी- गहोई समाज की अखिल भारतीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिये मतदान किया गया। मोंठ कस्बा के श्री मुरली मनोहर मंदिर में समाज के लोगों ने मतदान किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी साकेत गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पूंछ, समथर, मोंठ, गरौठा, बामौर, एरच, इस्किल, अमरा के गहोई समाज के परिवारों के सदस्यों ने मतदान किया। कस्बा के श्री मुरली मनोहर मंदिर में मतदान केन्द्र बनाया गया था। 335 मतदाताओं में से 245 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। देर शाम मतगणना भी की गयी। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना की सूचना राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी को भेज दी गयी है। मतदान शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये समाज की ओर से पर्यवेक्षक के रुप में शशिकांत निगौतिया अध्यक्ष गंगा जमुना क्षेत्रीय महासभा उरई तथा अनूप कुमार बिजपुरिया उरई मौजूद रहे। मतदान में स्थानीय गहोई समाज के राजेन्द्र लोहिया, रामनारायण लहारया, गिरीश टिकरिया अध्यक्ष गहोई समाज, अवधेश ढेरी वाले, अवधबिहारी लोहिया, अजय गुडडू पनारी वाले, संजू टिकरिया पार्षद, बड़े लोहिया, मनमोहन लहारया, पप्पू कंदेले पूंछ, अभिषेक कुचिया, बबलू बिलैया आदि अनेक लोग व्यवस्था में लगे रहे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।