जिलाधिकारी ने किया, सड़क की गुणवत्ता का निरीक्षण


रामशरण कटियार संवाददाता

उन्नाव। जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा मुख्यमंत्री की घोषणा "प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में पाँच करोड़ की लागत से सडकों का निर्माण कराया जाएगा" के क्रम में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत विधान सभा सफीपुर में ग्रमीण अभियंत्रण विभाग प्रखण्ड उन्नाव द्वारा निर्माणाधीन तीन सड़क परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, प्रेम रंजन सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग प्रमोद कुमार, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा ददलहा से कटियामऊ (लम्बाई 0.970 किमी, लागत रू 80.74 लाख), रामपुर खैरी चंदेला से लक्ष्मी खेड़ा (लम्बाई 2.100 किमी,लागत 145.08लाख) एवं दौलतयारपुर से लक्ष्मी खेड़ा (लम्बाई 1.010 किमी, लागत 71.77लाख) सड़कों का निरीक्षण किया, सभी सड़कों में पिट खोदकर लोक निर्माण विभाग के अभियंताओ की उपस्थिति में  गुणवत्ता की जांच की गई। कार्यों की गुणवत्ता निर्धारित मानकों  के अनुरूप पाए जाने। पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।

निरीक्षण में कार्यदाई संस्था ग्रमीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता वीरपाल राजपूत, सहायक अभियंता जयप्रकाश शुक्ला, सहायक अभियंता अनिल कुमार बाजपेयी, अवर अभियंता वेद प्रकाश पांडे एवं अवर अभियंता चेतराम अहिरवार उपस्थित रहे।

 

जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि सभी रोडो का निर्माण मानक के अनुसार होना चाहिए यदि किसी भी ठेकेदार या अधिकारी ने जरा भी हिला वाली की तो उसे बक्सा नहीं जाएगा।

Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।