पूर्व वित्त मंत्री और महान राजनीतिक पुरोधा अरुण जेटली का निधन


रिपोर्ट : दीपिका पाथरे


दिल्ली के अखिल भारतीय आयुविर्ज्ञान संस्थान (AIIMS) में 24अगस्त को 12 बजकर 7 मिनट पर अरूण जेटली जी का निधन हो गया। अरुण जेटली 10 अगस्त से चल रहे थे बीमार, जहाँ उन्हें दिल्ली के (AIIMS) में भर्ती कराया गया था अरुण जेटली को हो रही थी साँस लेने में भी दिक्कत जिसकी वजह से उन्हें आई सी यू में रखा गया था जहाँ उनका AIIMS के वरिष्ठ डॉक्टर कर रहे थे इलाज , पर अरुण जेटली की हालत ज्यादा नाजुक होने की वजह से आज उन्होनें दम तोड़ दिया, बता दें पिछ्ले सप्ताह अरुण जेटली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित स्पीकर ओम बिरलाहॉस्पिटल में देखने पहुचें थे।
यह भी बता दें कि इस ही साल मई के महीने में अरुण जेटली की किडनी ट्रांसप्लांट भी की गयी थी, और अरुण जेटली केन्सर का इलाज करवाने अमेरिका भी गए थे। अरुण जेटली जी 66 वर्ष के थे। निधन की खबर सुनते ही स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन एम्स पहुचे। तो वहीं गृह मन्त्री अमित शाह हैदरबाद से लौट लिये।


प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट


नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है पीएम मोदी ने लिखा है कि जेटली महान राजनीतिक पुरोधा थे, और न्याय के जगत की जानी मानी हस्ती थे. मोदी जी ने लिखा कि उन्होने भारत की राजनीति में कई योगदान दिये हैं, उनका निधन बेहद निराश करने वाला है। और नरेंद्र मोदी ने उनकी पत्नी संगीता और बेटे रोशन से भी बात कर के दुख जताया है।


बीजेपी गृह मन्त्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर शोक जताया तो वहीं कई नेताओं ने भी शोक जताया है।


अरुण जेटली के बारें में यह भी पढ़े


अरुण जेटली का जन्म 28 दिसंबर 1952 में हुआ था। अरुण जी का निधन 66 की उम्र में हुआ है।अरुण जी बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मन्त्री भी थे । अरुण जेटली पेशे से वकील भी थे। सेहत पिछ्ले 18 महिनों से खराब होने की वजह से लोक सभा का चुनाव भी नही लडे ।


अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को रविवार सुबह 10 बजे पार्टी के दफ्तर लाया जायेगा और रविवार को ही 2 बजे निगम बोध घाट पर अरुण जेटली का अन्तिम संस्कार किया जायेगा।


 


Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....