पुलिस का डर 25000 की इनामी बदमाश को पुलिस को सौंप गए बदमाश के परिजन
अभय ठाकुर कानपुर
कानपुर | शहर में अपराधी और पुलिस के बीच हो रही मुठभेड़ का असर और ख्वाब अपराधियों के साथ-साथ अब उनके परिवार जनों को भी सताने लगा है इसी की बानगी देखने को मिली थाना बिधनू में जहां 25000 के इनामी बदमाश नारायण उर्फ लाला को उसके परिवारी जन स्वयं थाने में आकर पुलिस को सौंप गए
बीती 2 अगस्त को पुलिस और शातिर अपराधी धर्मेंद्र उर्फ पट्टू के बीच झाल नहर में मुठभेड़ हुई थी जिसमें बाएं पैर में गोली लगने से शातिर धर्मेंद्र पट्टू घायल हो गया था जबकि मौके का फायदा उठाते हुए नारायण उर्फ लाला और उसका एक साथी शेरा मौके से फरार हो गए थे दोनों ही अपराधियों को ऊपर पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित किया था 4 अगस्त को पुलिस ने फरार शेरा को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा था इसके बाद पुलिस शातिर नारायण उर्फ लाला को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही थी पुलिस की दबिश और कार्यप्रणाली को देखते हुए नारायण उर्फ लाला को उसके परिजनों ने खुद पुलिस को सौंप दिया शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है