Posts

Showing posts from December, 2019

भारतीय रेल अहमदाबाद-मुंबई रेलमार्ग पर तेजस एक्सप्रेस का शुभारंभ करेगा...

Image
लखनऊ- दिल्ली तेजस एक्सप्रेस के सफल संचालन के बाद दूसरी प्रीमियम तेजस ट्रेन अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने के लिए तैयार है। अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करते हुए यात्रा के समग्र अनुभव को बेहतर बनाने के लिए रेल मंत्रालय का यह एक और अहम कदम होगा। इस दूसरी तेजस ट्रेन का शुभारंभ 17 जनवरी, 2020 को अहमदाबाद से हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। ट्रेन का वाणिज्यिक संचालन अहमदाबाद से 19 जनवरी, 2020 से शुरू होगा। आईआरसीटीसी द्वारा संचालित की जाने वाली यह दूसरी तेजस ट्रेन यात्रियों को उच्च स्तर की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी। पूरी तरह से वातानुकूलित इस ट्रेन में दो एग्जिक्यूटिव क्लास चेयर कारें होंगी, जिनमें से प्रत्येक में 56 सीटें होंगी और 78 सीटों वाली आठ चेयर कार होंगी। ट्रेन की कुल क्षमता 736 यात्री होगी। इस तेजस ट्रेन का ठहराव नाडियाड, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरिवली में होगा। गुरुवार को छोड़कर यह ट्रेन सप्ताह के सभी दिन चलेगी। तेजस ट्रेन की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:   ·         यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ट्रेनों में इंफोटेनमेंट सेवाएं उपलब्ध होंगी। ·     

कानपुर सेंट्रल पर ठण्ड से हुई दो लोगों की मौत....

Image
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश इस समय भीषण ठंड की चपेट में है। लागतार चल रही बर्फीली हवाओं ने शहर का जन-जीवन प्रभावित कर दिया है। लोग किसी प्रकार से ठण्ड से बचने का प्रयास कर रहे है। ठण्ड के चलते कानपुर सेंट्रल पर दो अज्ञात लोगो की मौत हो गयी। शवो की शिनाख्त न होने पर जीआरपी द्वारा अज्ञात में पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।          शहर में चल रही शीत लहर के कारण जहां समान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं पशु-पंक्षी भी बेहाल हो गये है। ठण्ड के कारण कानपुर सेंट्रल के सिटी साइड टिकट आरक्षण केंद्र के सपीप एक 70 वर्षीय अज्ञात तथा कैंट साइड रेल परिसर में लगभग 50 वर्षीय अज्ञात लोगो के बेहोश पडे होने की सूचना पर रेलवे डाक्टर सैफ अनीस ने उनका परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर जीआरपी एसआई हमराज सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और  शिव को कब्जे में लेकर आस-पास के लोगो से शवों के शिनाख्त की कोशिश की। शिनाख्त न होने पर अज्ञात में पंचनामा भर कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कालका मेल में फौजी का मोबाइल चोरी- कानपुर चंडीगढ से हावडा जारही कालका मेल में सफर के दौरा

जिम्मेदारों के बजाय निशाने पर किसान...

Image
भगवंतनगर/उन्नाव:- एक और प्रदेश के मुखिया अन्ना मवेशियों से किसानों की फसल को बचाने के लिए लेखपाल व ग्राम विकास अधिकारी को जिम्मेदारी दिए जाने की बात कर रहे हैं तो दूसरी ओर प्रशासन किसानों पर कार्यवाही कर रहा है ग्रामवासी बैटरी बुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि यदि लेखपाल व सेक्रेटरी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें को किसानों को अन्ना व मवेशी खदेड़ने के लिए रात रात भर जागना न पड़े। लेकिन इसके विपरीत लेकिन इसके विपरीत गुमराह गांव में तहसील प्रशासन ने लेखपाल और सेक्रेटरी से ही ग्रामीणों के विरुद्ध तहरीर दिलाकर एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही कर रही है। ग्रामीणों पर दबाव बनते ही फिर छोड़ दिए मवेशी   बिहार थाना क्षेत्र के गोबरहा गांव में रविवार को सुबह से शाम तक प्रशासन द्वारा किए गए हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद शाम लगभग 5:30 बजे प्राथमिक विद्यालय से भी शेष सारे जानवर छोड़ दिए गए। पुलिस के भय से अब ग्रामीण भी इसे संबंध में कुछ बोलने से बच रहे हैं। जबकि यहां से ट्रकों में लाद कर ले जाए गए करीब 70 मवेशियों को आकृति के जंगल में ग्रामीणों ने उतारने नहीं दिया इसके बाद पुलिस ने सभी ट्रक थाने के पास खड़े

कामसूत्र और काजल का अविष्कार...

Image
  अंग्रेजों ने भारत की धन-दौलत ही नहीं सदियों पुराना ज्ञान भी लूटा था। इन ग्रंथों में हमारी सामरिक शक्तियों, आध्यात्म और समाज से जुड़े तमाम राज और अविष्कार दर्ज थे। ऐसा ही एक ग्रंथ था कामसूत्र। जिसमें छिपे एक राज ने उन्हें दुनिया में सबसे ज्यादा ताकतवर बना दिया था। आइए जानते हैं क्या था यह राज- कामसूत्र का नाम सुनते ही लोग नाक-मुंह सिकोड़ने लगते हैं, लेकिन वह भूल जाते हैं कि महर्षि वात्स्यायन का कामसूत्र विश्व की पहली यौन संहिता है। जिसमें यौन प्रेम के मनोशारीरिक सिद्धान्तों तथा प्रयोग की विस्तृत व्याख्या एवं विवेचना की गई है, लेकिन आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि वात्सायन के इस ग्रंथ ने भारतीय इतिहास को संजोने में अहम भूमिका निभाई। इस प्राचीन ग्रंथ से सिर्फ यौन आसन ही नहीं निकले, बल्कि कामसूत्र की कजरारी से काजल जैसे सौंदर्य प्रसाधनों ने भी जन्म नहीं लिया।  रचना के बाद से ही वात्सायन के कामसूत्र का वर्चस्व पूरी दुनिया में छाया हुआ है। आपको जानकर हैरत होगी कि माधकालीन दौर में इस प्राचीन ग्रंथ को बचाने के लिए उसे छिपा दिया गया था, लेकिन करीब 200 साल पहले यह किताब व्यापार करने भारत आए अंग्रेज

ठिठुर रहा इंसान,साथ निभाती बून्द सेवा संस्थान.....

Image
कानपुर - ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है,जिसकी वजह से आम नागरिक परेशान हैं, तो वहीं नगर निगम ने अभी तक नगर के किसी भी चौराहे पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की है,जबकि नगर निगम द्वारा पूर्व में अलाव की व्यवस्था की जाती रही है।मौसम  ने बदली करवट ठंड बढ़ जाने के कारण जगह-जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव कर रहे हैं । बढ़ती सर्दी से बचाव के लिए बून्द सेवा संस्थान (अध्यक्ष दीपिका सिंह) एवं श्री रामनाथ फाउंडेशन (अध्यक्ष रंजना यादव)  ने अपना अपना हाथ बढ़ाया ,इस क्रम में दोनों समाजसेवी संस्थाओं ने गंगा बैराज के पास के गांवों के निर्धन व जरूरत मन्द लोगो को गर्म  कपड़ों का वितरण किया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंजू अग्रवाल रही, साथ ही गोपाल तुलसियान, अग्रज सेंगर, एस पी विनायक, फ़िल्म अभिनेत्री ममता सक्सेना उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने में मुख्य रूप से रेनू कुशवाहा, नेहा वर्मा, रजनी, शिवा गुप्ता, विनीता अग्रवाल  रही।  

पत्रकार उत्पीड़न के संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष बीना आर्य को दिया ज्ञापन 

Image
  कानपुर (नगर संवाद)।  दादा नगर चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पांडे और उनके सहयोगी दरोगा द्वारा वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार मिश्रा के साथ गाली गलौज एवं मोबाइल छीन कर फोटो डिलीट की।   यह पूरा मामला 15 दिसंबर 2019 दादा नगर चौराहे पर का है। दादा नगर चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पांडे एवं सहयोगी दरोगा द्वारा वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार मिश्रा के साथ गाली गलौज एवं मोबाइल छीन कर फोटो डिलीट कर देंने के संबंध में पत्रकार प्रतिनिधि मंडल भाजपा जिला अध्यक्ष दक्षिण बीना आर्य से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की गई। पत्रकारो का कहना है। एक तरफ भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने एवं पत्रकारों के साथ किसी प्रकार की घटना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा वहीं दूसरी तरफ पुलिस ही पत्रकारों का उत्पीड़न कर रही है पत्रकारों द्वारा मांग की गई चौकी इंचार्ज एवं उनके सहयोगी दरोगा के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाये। यदि कोई कार्यवाही नहीं होती तो पत्रकार प्रतिनिधि मंडल डी0 जी0 पी0 एवं मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग करेगा। प्रतिनिधि मंडल में विजय कुमार पत्रकार सरद

185 करोड की दिए सौगात राजकीय जुबली इंटर कॉलेज गोरखपुर ; मुख्यमंत्री....

Image
सी एम योगी 185 करोड की दिए सौगात राजकीय जुबली इंटर कॉलेज गोरखपुर के प्रांगण से  139 2.62 करोड़ की लागत वाली 14 परियोजनाओं को जनता को  समर्पित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के नेतृत्व में चाक चौबत रही सुरक्षा व्यवस्था   गोरखपुर। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उपस्थित रहें शिक्षक और छात्र इन योजनाओं का  शिलान्यास सीएम ने किया बांसगांव मालहन पार दशरथपुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य लागत करीब 14 . 73 करोड राज्य सड़क निधि योजना के अंतर्गत नई बाजार बोहावर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य राज्य सड़क निधि योजना अंतर्गत मुलीला से सोहसा घोड़ा देउर सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य वीवीपैट के भंडारण हेतु वेयर हाउस का निर्माण संकेत राजकीय मुक बधिर विद्यालय भवन एवं आवासीय भवन का निर्माण कार्य स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज के नवीन विद्यालय भवन के छात्रावास एवं कार्मिक आवास का निर्माण कार्य   इसके अलावा इन कार्यक्रमों का  लोकार्पण किये... राज्य सड़क निधि परियोजना अंतर्गत कुसमी पिपराइच मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य राज्य सड़क निधि योजना अंतर्गत पिपराइच बरगदही मार

जब स्वीपर बना डॉक्टर, किया ऑपरेशन..

Image
गोरखपुर निजी अस्‍पताल में स्वीपर ने किया था ऑपरेशन, अस्पताल संचालक दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा  गोरखपुर। भटहट स्थित प्रियांशु हास्पिटल में स्वीपर द्वारा प्रसूता का ऑपरेशन कर डिलीवरी कराने के मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अस्पताल संचालक व सहयोगियों के विरुद्ध गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में मंगलवार को ऑपरेशन से पैदा हुए नवजात की मौत हो गई थी।भटहट कस्बा स्थित जिस हास्पिटल में यह घटना हुई, उसे एक सप्ताह पूर्व स्वास्थ्य विभाग ने सील किया था। प्रसूता के ससुर तुलसी की तहरीर पर गुलरिहा थाना में अस्पताल संचालक व सहयोगियों के विरुद्ध धारा 304, 504 व 316 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।महराजगंज जिले के पिपरालाला निवासी तुलसी अपनी बहू सुनीता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर मंगलवार की शाम सात बजे प्रियांशु हास्पिटल में भर्ती कराए। परिजनों से 15 हजार रुपये जमा कराने के पश्चात देर रात ऑपरेशन से नवजात का जन्म हुआ। बुधवार को दिन में तीन बजे नवजात की हालत बिगडऩे लगी। हास्पिटल के कर्मचारी, परिजनों के साथ उसे झुंगियां स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां थोड़ी देर बाद

मेहंदी भी नहीं सूखी थी कि आई पति के शहीद होने की खबर, ऐसे दी व‍िदाई...

Image
पत्नी के हाथों की मेहंदी भी नहीं सूखी थी कि आई पति के शहीद होने की खबर, ऐसे दी व‍िदाई बर्थडे पर शहीद हुआ आर्मी का जवान, नवव‍िवाह‍िता ने च‍िता पर दी व‍िदाई   राजस्थान ।  भरतपुर के रहने वाले 22 साल के सौरभ कटारा आर्मी की 28वीं राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे और उनकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में थी जहां मंगलवार रात को बम ब्लास्ट में वह शहीद हो गए. शहीद सौरभ कटारा की शादी इसी साल 8 दिसंबर को ही हुई थी. शादी के बाद वह 16 दिसंबर को वापस अपनी ड्यूटी के लिए कुपवाड़ा चले गए थे. बर्थडे पर नई-नवेली पत्नी अपने पत‍ि को व‍िश करना चाहती थी, उसी द‍िन शहीद होने की खबर आ गई. शहीद सौरभ कटारा का बुधवार को जन्मदिन भी था. शहीद के परिजन और नवव‍िवाह‍िता पत्नी जन्मदिन मनाने की तैयारी कर ही रहे थे क‍ि इतने में उनको खबर मिली क‍ि सौरभ बम ब्लास्ट में शहीद हो गए जिसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ सा टूट गया था. शहीद सौरभ कटारा को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा और हजारों लोगों ने नम आखों से शहीद को अंतिम विदाई दी. साथ ही इस मौके पर शहीद की नवव‍िवाह‍िता पत्नी पूनम देवी का रो-रोकर बुरा

क्या है धारा 144....

Image
नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 ( Citizenship Amendment Act- 2019 )  के खिलाफ प्रदर्शन के  दौरान लोक व्यवस्था को बनाए रखने हेतु आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता ( Code of Criminal Procedure- CrPC ), 1973  की धारा 144 ( Section 144 ) के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई। धारा 144 आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत एक कानून है जो औपनिवेशिक काल से बना हुआ है। धारा 144 ज़िला मजिस्ट्रेट, उप-विभागीय मजिस्ट्रेट या राज्य सरकार द्वारा किसी कार्यकारी मजिस्ट्रेट को हिंसा या उपद्रव की आशंका और उसे रोकने से संबंधित प्रावधान लागू करने का अधिकार देता है। मजिस्ट्रेट को एक लिखित आदेश पारित करना होता है, जिसके माध्यम से किसी व्यक्ति विशेष या स्थान विशेष या क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों या आमतौर पर किसी विशेष स्थान या क्षेत्र में आने-जाने के संबंध में  लोगों को निर्देशित किया जा सकता है। आपातकालीन मामलों में मजिस्ट्रेट बिना किसी पूर्व सूचना के भी इन आदेशों को पारित कर सकता है। इस कानून के तहत प्रशासन के पास क्या अधिकार हैं इसमें आमतौर पर आंदोलन पर प्रतिबंध, हथियार ले जाने और गैरकानूनी रूप से असेंबलिंग पर प्रति

यूपी: जुमे की नमाज पर कड़े ‘पहरे’, इन जिलों में आज और कल इंटरनेट सेवा बंद

Image
उत्तर प्रदेश। आगरा मंडल में इंटरनेट सेवा एक बार फिर से बंद करने का फैसला लिया गया है। बृहस्पतिवार सुबह इंटरनेट सेवा बंद हो गई। सुबह-सुबह मोबाइल पर कंपनियों के मैसेज भी आना शुरू हो गए। अगर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य रहती है तो इसे शुक्रवार की शाम फिर से चालू किया जाएगा।पिछले शुक्रवार को फिरोजाबाद सहित प्रदेश के कई जिलों में हिंसा हुई थी। इसे देखते हुए जुमे की नमाज इस बार कड़े पहरे में होगी। सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने के बाद संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स बुधवार से बढ़ा दी गई।एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी ने इंटरनेट सेवा बंद किए जाने का आदेश जारी किया। इसमें यह भी बताया गया है कि लूप लाइन और लीज लाइन सेवा भी बंद रहेगी। इंटरनेट सेवा बंद किए जाने की वजह सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलना बताई गई है। डीएम एनजी रवि कुमार ने बताया कि धारा 144 के तहत ही इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है।फिरोजाबाद जनपद में भी जुमे की नमाज को देखते हुए प्रशासन ने पैनी नजर रखना शुरू कर दिया है। मोबाइल इंटरनेट सेवा को आज व शुक्रवार को बंद रखने का फैसला लिया है। मथुरा में भी 27 दिसंबर की शाम को छह बजे इंटरनेट ब

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति हाथरस की बैठक हुई संपन्न...

Image
  हाथरस (नगर संवाद)।  अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति हाथरस की एक आवश्यक बैठक नगर पालिका कार्यालय पर स्थित मीडिया हाउस पर रखी गई।  इस बैठक में बताया गया कि संगठन द्वारा आगामी 8 जनवरी को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कि जिले के पत्रकारों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक भी स्वैच्छिक रक्तदान करेंगे साथ ही लखनऊ एवं प्रदेश के अन्य शहरों में प्रदर्शन के दौरान मीडिया कर्मियों के तोड़े गए उपकरणों एवं उनके साथ किए गए दुर्व्यवहार की संगठन ने निंदा करते हुए मीडिया कर्मियों को मुआवजे दिए जाने की मांग की। बैठक में प्रमुख रूप से राजदीप तोमर, सोनवीर चौधरी (जिला अध्यक्ष), राहुल शर्मा, नरेश सागर, आदिल खान, गोविंद शर्मा, नेत्रपाल पाठक, मुकेश यादव, जे0 पी0 शर्मा, वीरेंद्र सागर, राजू शर्मा, विपिन चौधरी, रवि गहलोत, अरुण भाई, मुकेश गुप्ता, आशीष सिंघल आदि मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री ने अटल भूजल योजना आरम्भ की...

Image
 दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर अटल भूजल योजना (अटल जल) आरम्भ की और वाजपेयी जी के नाम पर रोहतांग दर्रे के नीचे रणनीतिक सुरंग का नाम रखा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण परियोजना रोहतांग सुरंग, जो हिमाचल प्रदेश की मनाली के साथ लेह, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को जोड़ती है, आज से अटल सुरंग के नाम से जानी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह रणनीतिक सुरंग इस क्षेत्र का भाग्य बदल देगी। यह क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायता करेगी। अटल जल योजना पर प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि जल का विषय वाजपेयी जी के लिए बहुत महत्वपूर्ण और उनके हृदय के बहुत निकट था। हमारी सरकार उनके विजन को कार्यान्वित करने का प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल जल योजना या जल जीवन मिशन से संबंधित दिशा-निर्देश 2024 तक देश के प्रत्येक घर में पानी पहुंचाने के संकल्प की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने कहा कि यह जल संकट एक परिवार, एक नागरिक और एक देश के रूप में हमारे लिए बहुत चिं

बजाज का ब्रांड मार्का लगा लोकल मेड एग्जास्ट फैन बेचते दुकानदार को, किया गिरफ्तार...

Image
मध्य प्रदेश (नगर संवाद)। ब्रांडेड सामान खरीदने से पहले अच्छे से देख लें! कहीं आप भी तो नहीं खा रहे धोखा… छतरपुर जिले के मरहला थाना अंतर्गत क्षेत्र में पुलिस ने दो इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण विक्रेता को बजाज कंपनी के नकली पंखे बेचते गिरफ्तार किया है।   थानाध्यक्ष रमेश पाल ने बताया कि तरुण शर्मा पुत्र राजवीर शर्मा ऍम ऐस कोरपस इन्वेस्टीगेशन नेटवर्क, जो बजाज इलेक्ट्रिकल कंपनी के नकली सामान के सर्वे के लिए अधिकृत है। ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया वड्डू इलेक्ट्रिकल व संध्या इलेक्ट्रिकल नाम के दुकान में बजाज ब्रांड के नकली इलेक्ट्रिकल सामान का व्यापार कर रहे हैं। जिसमें बजाज ब्रांड का असली होना ग्राहकों को बताकर विक्री की जा रही थी। तरुण शर्मा को थाना अधीक्षक रमेशपाल, धर्मेंद्र चौधरी (कानि. 54), महेंद्र (कानि.1028), उत्तमबाबू (कानि.1172) ने मलहरा बाजार में स्थित वड्डू इलेक्ट्रिकल व संध्या इलेक्ट्रिकल दुकान पर छापेमारी की तो दोनों दुकान मालिक बजाज के नकली लेबिल लगे पंखे बेचते पाए गए। पुलिस पार्टी को देखकर ग्राहक चले गए। दुकान पर उपस्थित कंपनी के कर्मचारी अर्जुन सिंह नागलोई दिल्ली को मौतबीर मामुर

सपा के वरिष्ठ युवा नेता राहुल सक्सेना का जन्मदिन धूम धाम से मनाया...

Image
झाँसी । समाजवादी पार्टी झाँसी विधानसभा के प्रभारी युवा नेता राहुल सक्सेना का 45वां जन्म दिवस कार्यकर्ताओ ने हर्षोउल्लास के साथ मनाया इस अवसर पर उनके दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अजय,  महेश कश्यप,  सलमान पारीछा,  विजय झाँसिया, यशेन्द्र राजपूत,  आरिफ खान, चाँद राईन,  संदीप यादव, संग्राम सिंह,  रवि ठाकुर, सुरेश चौहान,प्रदीप कुशवाहा, शंकि कन्नौजिया, सतीश घुघुआ, मोहर राठौर, आहिलखान, अनस , शोएब, राकेस श्री वास, अकास मलिक , कौशल खरे, अरमान,धीरज पार्षद, विक्रम, चन्दन, जीसान , हेमन्त यादव, मंगल श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, शाहरुख खान, आज़ाद रायकवार, अमन रायकवार, धीरज रायकवार,आज़ाद रायकवार, अमन रायकवार, धीरज रायकवार, गोलू कश्यप, जितेंद्र रायकवार, मौजूद रहे।

मां गंगा सेवा समिति ने कानपुर प्रेस क्लब में वार्ता की....

Image
कानपुर, माँ गंगा सेवा समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष बाल योगी अरुण चैतन्य पुरी ने कानपुर प्रेसक्लब में वार्ता  की। वार्ता के दौरान बताया कि 25 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से रात्रि 2 बजे तक माँ गंगा का बृहद महोत्सव का आयोजन  कानपुर की द्वितीय काशी के नाम से विख्यात सिद्धनाथ धाम में किया जा रहा है। इस महोत्सव में उन्होंने शहर के सभी नागरिकों से उपस्थित होने का आग्रह किया है। वार्ता के दौरान यह भी बताया कि शहर के कुछ गणमान्य लोगों का अभिनंदन भी इस पावन समारोह में किया जायेगा।  पत्रकार वार्ता में संजय त्रिवेदी, विजय चौरसिया, विनोद गुप्ता, राजेश मिश्रा, अरुण कुमार, अंकित द्विवेदी, उमेश पटेल एवं दिनेश यादव उपस्थित रहे।

ये गृहणियाँ भी थोड़ी पागल सी होती हैं...

Image
सलीके से आकार दे कर रोटियों को गोल बनाती हैं अौर अपने शरीर को ही आकार देना भूल जाती हैं ये गृहणियाँ भी थोड़ी पागल सी होती हैं।। ढेरों वक्त़ लगा कर घर का हर कोना कोना चमकाती हैं उलझी बिखरी ज़ुल्फ़ों को ज़रा सा वक्त़ नही दे पाती हैं ये गृहणियाँ भी थोड़ी पागल सी होती हैं।। किसी के बीमार होते ही सारा घर सिर पर उठाती हैं कर अनदेखा अपने दर्द सब तकलीफ़ें टाल जाती हैं ये गृहणियाँ भी थोड़ी पागल सी होती हैं ।। खून पसीना एक कर सबके सपनों को सजाती हैं अपनी अधूरी ख्वाहिशें सभी दिल में दफ़न कर जाती हैं ये गृहणियाँ भी थोड़ी पागल सी होती हैं।। सबकी बलाएँ लेती हैं सबकी नज़र उतारती हैं ज़रा सी ऊँच नीच हो तो नज़रों से उतर ये जाती हैं ये गृहणियाँ भी थोड़ी पागल सी होती हैं।। एक बंधन में बँध कर कई रिश्तें साथ ले चलती हैं कितनी भी आए मुश्किलें प्यार से सबको रखती हैं ये गृहणियाँ भी थोड़ी पागल सी होती हैं।। मायके से सासरे तक हर जिम्मेदारी निभाती है कल की भोली गुड़िया रानी आज समझदार हो जाती हैं ये गृहणियाँ भी..... वक्त़ के साथ ढल जाती हैं।।                           - मनीषा दुबे 'मुक्ता'  

सपाईयो ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह को याद कर विचार गोष्ठी की...

Image
  झासी। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर किसानों के मसीह  पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह जी की जयंति  पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर नमन किता।   कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष मिर्ज़ा करामत बेग ने की। इस  अवसर पर पर पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव जी,  पूर्व एमएलसी श्याम सुन्दर सिंह यादव,  एम एल सी श्रीमती रमा आर पी निरंजन,  जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र प्रताप सिंह यादव वीरु ने विचार व्यक्त किये। यशेन्द्र राजपूत, अबरार अली,  अर्जुन सिंह यादव, सलमान परीक्षा,  डैनियल साईमन,राहुल महालया,विजय यादव , रईस राईन, डा अभिषेक सोनी, अमित यादव, भगवती कुशवाहा, राजेन्द्र भारती,नौशाद खान, सौवीर सिंह यादव,  चौधरी मो फरहान, स्वदेश यादव, धीरज ,आसिफ अंसारी, संतोष यादव, सागर अली खान, अरूण यादव मौजूद रहे। संचालन के के सिंह मास्टर ने किया । आभार आरिफ खान ने व्यक्त किया।

ब्लैक टी (काली चाय) से होते है कई फायदे, आप भी नहीं जानते होंगे ये फायदे...

Image
जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे चाय के दीवानों की तादाद बढती जा रही है। और चाय के दीवानों के लिए मौसम और महीना कोई भी मायने नहीं रखता है। कुछ लोग 12 महीने चाय पीते हैं तो कुछ लोग सिर्फ सर्दियों में चाय पीना पसंद करते हैं। बरहाल सर्दियां दस्तक दे चुकी हैं और आप भी चाय पीने के शौकीन हैं। तो आपको आज बताने जा रहे हैं बिना दूध वाली चाय के फायदे जानकर आप आज से ही चाय को पीना शुरु कर देंगे। ब्लैक टी के फायदे कई सारे होते हैं। सबसे पहले यदि ठंड में आप बिना दूध वाली ब्लैक टीवी पर हैं तो आप शरीर में गरमाहट को महसूस कर सकते हैं। सर्दी लगने की समस्या से भी ब्लैक कि आप को बचाने का काम करेगी गैस एसिडिटी की समस्या से अगर आप ढूंढ रहे हैं तो ऐसे में यह बेहद फायदेमंद मानी जाती है। दिल की समस्या से जूझने वाले मरीजों के लिए भी ब्लैक टी गजब की फायदेमंद होती है। यदि आप रोजाना ब्लैक टी का सेवन करते है। तो उसमें मौजूद गुड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए बेहद मददगार साबित होते हैं। जबकि ब्लैक टी दिल को भी फायदा पहुंचाने का काम करती है। दिमाग के लिए ब्लैक टी बहुत फायदेमंद होती है। यदि टी का सेवन करते है

समापन समारोह कार्यक्रम हैंड-इन-हैंड 2019...

Image
दिल्लीः भारत-चीन संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास हैंड-इन-हैंड 2019 के आठवें संस्करण का समापन 20 दिसंबर 2019 को संयुक्त प्रशिक्षण नोड, उमरोई, मेघालय में संपन्न हुआ। संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के तहत एक अर्ध शहरी इलाके में आतंकवाद निरोधी अभियानों के तहत संयुक्त अभ्यास का आयोजन किया गया था। आतंकवाद विरोधी अभियानों के विभिन्न पहलुओं के संबंध में दोनों देशों द्वारा एक दूसरे के हथियारों की गोलीबारी, सामरिक व्याख्यान और प्रदर्शन का प्रदर्शन किया गया। दोनों दलों द्वारा प्राप्त उच्च संयुक्त प्रशिक्षण मानकों को 72 घंटे के फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान प्रदर्शित किया गया, जिसमें निर्धारित कार्यों को निष्पादित करने के विभिन्न तरीकों के साथ आतंकवाद उन्नमूलन के पहलुओं के लिए शामिल सैनिकों के विभिन्न अभ्यास शामिल थे। इस अभ्यास का समापन एक शानदार समापन समारोह के साथ हुआ, जिसमें भाग लेने वाले सैनिकों ने सैन्य ड्रिल के उच्च मानकों को प्रदर्शित किया। समापन समारोह की समीक्षा मेजर जनरल जेएस संधू ने दोनों भाग लेने वाले देशों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में की। चीनी पक्ष का प्रतिनिधित्व मेजर जनरल ली शिज़

कानपुर में भड़की हिंसा में एक सिपाही को गोली लगी....

Image
उपद्रवियों ने पुलिस चौकी के सामने सिपाही को मारी गोली, चौकी फूंकी, पथराव, आगजनी...   कानपुर : कानपुर में भड़की हिंसा में एक सिपाही को गोली लगी है। उपद्रवियों के बीच फंसे सिपाहियों को पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर ले आई। घायल पुलिस वालों को हैलट लाया जा रहा है। कानपुर में शनिवार को सैकड़ों लोगों ने बाबू पुरवा कोतवाली घेर ली। विधायक इरफान सोलंकी, अमिताभ बाजपेई के साथ सैकड़ों लोगों ने कोतवाली पहुंचकर गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई न करने का पुलिस पर दबाव बनाया। शहर काजी और मौलाना भी पहुंचे। कोतवाली में मौजूद एसएसपी और डीएम ने लोगों को समझाकर शांत कराया। साथ ही आश्वासन दिया कि जांच के बाद जो लोग दोषी नहीं पाए जाएंगे उन्हें छोड़ दिया जाएगा। साथ ही हिंसा के दौरान रिकॉर्ड किए गए वीडियो में जिन लोगों की पहचान हो जाएगी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाबू पुरवा में शुक्रवार को हुए भारी बवाल के बाद बेगमपुरवा चौकी इंचार्ज अनूप कुमार को हटा दिया गया है। साथ ही बाबू पुरवा इंस्पेक्टर पर जांच बैठाई गई है। एसएसपी ने गिरफ्तार किए गए 39 लोगों को छोड़ने के आदेश दिए। जिसके बाद 35 लोगो

शिव स्वामी वर्मा के निजी कार्यक्रम में पहुंचे योगी सरकार के मंत्री...

Image
बाराबंकी  के   हरख  में भाजपा नेता शिव स्वामी वर्मा के पैतृक निवास स्थान पर श्री रामचरितमानस अखंड पाठ  का आयोजन तथा शिव स्वामी के छोटे भाई ऋषि प्रभाकर की शादी की सालगिरह के कार्यक्रम  में  योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री वन, पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान तथा ऊर्जा राज्य मंत्री  रमाशंकर पटेल समेत बाराबंकी के  जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव व पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत रामसिंह चौहान समेत अन्य नेता मौजूद रहे इसी दौरान भाजपा नेता ओ ने   शिव स्वामी वर्मा के छोटे भाई को शादी की सालगिरह की बधाइयां दी । कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से भी वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने पार्टी के विषय पर चर्चा की उन्हें निर्देशित करते हुए दारा सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे भारत में भारतीय जनता पार्टी का जलवा है और पार्टी अब देश के विकास के लिए तरह-तरह के उचित कदम उठा रही है अच्छे काम कर  रही है वन मंत्री ने योगी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई और कार्यकर्ताओं से कहा कि क्षेत्र में निकलकर लोगों की समस्याओं  को निस्तारण करने का काम करें वही  ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर

ऊर्जा राज्य मंत्री से मिले पत्रकार श्रवण चौहान...

Image
बाराबंकी के पत्रकार श्रवण चौहान ने योगी आदित्यनाथ की सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल से मुलाकात की इस दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री  रमाशंकर से विस्तार से बातें करते हुए हालचाल जाना पत्रकार श्रवण चौहान से ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने विस्तार से बातें करते हुए कहा कि  श्रवण चौहान आप तो पत्रकार हैं क्षेत्र में बीजेपी का कैसा माहौल चल रहा है किसी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है इसी दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि सरकार के द्वारा जो योजनाएं निकाली जा रहे हैं उनके बारे में आपका क्या ख्याल  है लोगों को क्या इसका लाभ मिल पा रहा है जिस पर पत्रकार श्रवण चौहान ने अपने शब्दों में बातचीत करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा निकाली गई योजनाएं लाभकारी हैं लेकिन अभी भी सुधार की आवश्यकता है। कौन है श्रवण चौहान पत्रकार पत्रकारिता की दुनिया में अपनी अलग तरीके से पहचान बनाने वाले श्रवण चौहान एक छोटे से गांव  के रहने वाले हैं हम उनके जीवन की पूरी कहानी आपको बताएंगे और यह भी बताएंगे कि आखिर श्रवण चौहान है कौन तो  आपको बता दे कि श्रवण चौहान उत्तर प्रदेश की राजधान

सॉरी सर ; आपसे हुई मुठभेड़ में आपको हमारे कारण हुई असुविधा के लिए मैं बेहद क्षमा चाहता हूँ...

Image
-------------------------------------------------------- लेेेख। भले ही कोई व्यक्ति परिस्थितिवश उत्तेजक हो गया हो, किन्तु उसके द्वारा अधिकारी अथवा किसी भी प्रशासनिक शक्तियों को पीटना, हाथापाई करना, विभागीय कार्यो में खलल पैदा करना नियमो के विपरीत है और दण्डनीय भी यह बात तो तय है। विभिन्न स्थानों में एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप सम्बन्धी शोसल मीडिया पर चल रहे कम्मेंट को देख कर लगता है कि प्रशासनिक तंत्र किसी दुर्दांत हिस्ट्रीशीटर को गिरा दे तो भी यह राजनीति का मुद्दा बन जाता है। कहा जाता है फर्जी एनकाउंटर कर दिया गया, सरकार अपराध रोकने में नाकाम है। यह बात आज मौजूदा समय की नही है बल्कि कोई भी दल सरकार में बैठा हो के लिए लोकतंत्र में पिछले कुछ सालों से शास्वत सत्य बन चुका है।  अपने एक विपक्ष मात्र की पूरी गलती बताने वाले शोसल मीडिया पर चल रहे कममेंट्स यह सिद्ध करते आये है कि सरकारे अच्छा कार्य करे अथवा बुरा लोगो को तो बस मुद्दा चाहिये भले ही मुद्दा यह बन जाये कि पोलिस ने अपराधी को गाली देकर क्यों पकड़ा यह सम्मान के विपरीत उस व्यक्ति के मूल अधिकारों का हनन है। यह तो प्रेरणा देने वाली बात

कोहरे से निपटने के लिए झांसी रेल मंडल की तैयारियां...

Image
    झांसी । उत्तर मध्य रेल के  मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से 3 विषयों - कोहरे के दौरान संरक्षापूर्ण परिचालन हेतु रेलवे द्वारा बरती जाने वाली सावधानियां, पिछले 6 माह में मंडल द्वारा किये गए महत्वपूर्ण कार्य एवं भविष्य में मंडल द्वारा किये जाने वाले कार्यो के विषय में मंडल रेल प्रबंधक  संदीप माथुर ने पत्रकारों को संबोधित किया | कोहरे के समय में रेल परिचालन के विषय में बताते हुए  माथुर ने कहा उत्तर भारत में सर्दियों के मौसम में कोहरे छाना एक स्वाभाविक प्राकृतिक प्रक्रम है। कोहरे के कारण सीमित दृश्यता से परिवहन व्यवस्था विशेष रूप से माल और कोचिंग ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित होता है । जिससे ट्रेने विलंबित होती हैं और ट्रेनों को रीशिड्यूल करना पड़ जाता है या कई बार असामान्य देरी से चलने के कारण रद्द भी करना पड़ता है । हालाँकि, इस सर्दियों में मंडल  ने कई कदम उठाए हैं, जिसमें पिछले वर्षों के नियमित क्रियाओं के साथ-साथ नई पहल भी शामिल है ताकि हमारे सम्मानित ग्राहकों को समय पर उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए ट्रेन परिचालन प

चाइना में होने जा रहे मिसेज यूनिवर्स 2019 में कानपुर की प्रीति प्रतिनिधित्व करेंगी...

Image
कानपुर , विश्व के प्रतिष्ठित सौंदर्य और टैलेंट प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स 2019 जोकि चाइना के गवागजू मैं 22 दिसंबर से 1 जनवरी होने जा रहा है प्रीति शर्मा लगभग 90 देशों के प्रतिभागियों के साथ इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी कर रही कानपुर शहर में तुलसी नगर श्याम नगर की निवासी हैं परिवार में पिता हरी कृष्ण शर्मा पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। प्रीति शर्मा 2018 में मिसेज इंडिया आईकॉनिक का खिताब प्राप्त कर चुकी है न्यूज़ में इन्हें एशिया 2019 का खिताब भी मिला को लेकर मिसेज यूनिवर्स में प्रतिनिधित्व करेंगी।

अंतर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर परिचर्चा...

Image
हफ़ीज़ अहमद खान। कानपुर, कानपुर नागरिक मंच के तत्वाधान में अंतर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मर्चेंट चेंबर हाल में परिचर्चा का कार्यक्रम किया गया यह दिवस जो विश्व में प्रत्येक 18 दिसंबर को मनाया जाता है भारत में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस भाषाई धर्म जाति के आधार पर अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित लोगों के अधिकारों को बढ़ावा संरक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण दिन है। संयोजक सुरेश गुप्ता ने कहां की चर्चा में यह निर्णय लिया गया कि जब तक नागरिकता कानून जो वह काला कानून है वापस नहीं लिया जाता यह आंदोलन जारी रखा जाएगा संत्र पैतृक चर्च छावनी के बच्चों द्वारा शांत गीत गाकर परिचर्चा को प्रारंभ किया गया था! मुख्य वक्ता डॉ रूपरेखा वर्मा पूर्व वीसी लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने संबोधन में कहा कि 5 वर्षों में संविधान की अवमानना हुई है उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हमारी साझा विरासत को चौपट किया जा रहा है इंसान की कोई कीमत नहीं रही जिसमें हम अपने को अजनबी महसूस करते हैं। पुराने रिश्ते टूट रहे हैं खौफ और शक का माहौल पैदा किया जा रहा है हम लोगों को डटकर मुकाबला करना होगा हरविंदर सिंह लॉर्ड ने कानून पर बोलते ह

कोर्ट में चली गोली,दो की मौके पर मौत...

Image
बिजनौर(नगर संवाद)। सीजेएम अदालत में पेशी पर आए हत्या के आरोपी तीन बदमाशों पर कोर्ट में शार्प शूटरों ने हमला कर दिया। इसमें दो आरोपियों की मौत हो गई, जबकि तीसरे आरोपी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। बताया गया कि हमलावर आरोपियों को कोर्ट परिसर में ही घेर लिया गया है। इस दौरान ऐसे हालात बने कि जज को भी भागकर जान बचानी पड़ी। वहीं कोर्ट परिसर को पूरी तरह सील किया गया है।    28 मई को प्रॉपर्टी डीलर हाजी अहसान व उनके भांजे शादाब की नजीबाबाद में गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गांव कनकपुर निवासी शूटर दानिश सहित कई लोगों को पुलिस दबोच चुकी है। दिल्ली पुलिस ने गैंग के सरगना शाहनवाज व शूटर अब्दुल जब्बार को गिरफ्तार किया था। 

राष्ट्रीय आवहान पर प्रदेश व्यापि विशाल धरना प्रदर्शन की रूप रेखा तय...

Image
झाँसी। झाँसी समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री  माननीय अखिलेश यादव के आवहान पर आयोजित प्रदेश व्यापि विशाल धरना प्रदर्शन की की रूप रेखा पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव जी के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई । इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक माननीय दीपनारायण सिंह यादव जी,  पूर्व एमएलसी माननीय श्याम सुन्दर सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष सुदेश पटेल जी, पूर्व मंत्री अजय सूद जी, महानगर के अध्यक्ष जनाब मिर्ज़ा करामत बेग जी सहित पार्टी के क्रान्तिकारी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे ।  महत्वपूर्ण बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव जी ने कहा कि देश भक्ति का सर्टीफिकेट मांगने वालो देश का माहौल खराब न करो यह हिन्दुस्तान हम सब हिन्दू मुस्लिम भाईयों के पुर्वजो ने अपने प्राणों की आहुति देकर आजाद कराया है समाजवादी लोग उन्हे उनके मंसूबों पर कामयाब नही होने देंगे  उन्होने 19 दिसम्बर को आयोजित विशाल  धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं मे जोश भरा। पूर्व एमएलसी श्याम सुन्दर सिंह यादव यादव*ने कहा कि हिन्दुस्तान

लाइसेंस / पँजिकरण से आच्छादित करने हेतु चलाया अभियान...

Image
कानपुर (नगर संवाद) ।  स्वरूप नगर थाना अंतर्गत मोती झील प्रांगड़ में अभिहित अधिकारी वी पी सिंह के निर्देशानुसार लाइसेंस/पँजिकरण से आच्छादित करने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मो.शाकिब द्वारा खाद्य कारोबार कर्ताओ को जागरूक किया गया तथा कई खाद्य कारोबार कर्ताओ को बिना पंजीकरण प्राप्त खाद्य कारोबार करते पाए जाने पर पीली रसीद काटी गई एवं सात दिनों के अंदर  पंजीकरण न बनवाने पर FSS Act,2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए खाद्य कारोबार कर्ता स्वयं जिम्मेदार होगे।

मल्लिका ए किचन काम्पिटीशन शो का किया आयोजन...

Image
कानपुर (नगर संवाद)। बूंद सेवा संस्थान के तत्वावधान मे मल्लिका ए किचन काम्पिटीशन शो का आयोजन किया गया जिसमे दीपिका अग्रज सेंगर और ममता सक्सेना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की वही मुख्य अतिथि करिश्मा ठाकुर मौजूद रही। कार्यक्रम मे प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी कला के माध्यम से नई-नई रेसिपी जिसमे राजस्थानी थाली,साऊथ इडिंयन,कांटनेटंल सिजर,गुजराती डिस,स्ट्रवेरी श्री खंड विथ खंडवीं,पंजाबी प्लेटर आदि रेसिपी तैयार की वही बच्चों ने भी इस कार्यक्रम मे बढ चढकर हिस्सा लिया जिसमे बच्चों द्धारा मसाला टोस्ट, टमी चाकलेट, सेडविच, क्रीम ब्रेड, चाकलेटस, समोसे आदि रेसिपी दिखी वही जज की भूमिका निभा रहे सैफ ने सभी की रेसिपी को सराहना की।कार्यक्रम मे मुख्य रुप से दीपिका अग्रज सेगंर,ब्राण्ड अम्बेस्डर ममता सक्सेना,दीप्ती शर्मा,गोपाल तुलसियान,एस पी विनायक, मयंक सैनी, शिवमंगल इत्यादि।।