रेलवे के टिकट बाबू की कारस्तानी,महिलाओं के टिकट के पीछे लिखकर देता है अपना मोबाइल नम्बर



नई दिल्ली। यौन मानसिकता से त्रस्त लोग क्या क्या नही कर बैठते!इसका ताजा उदाहरण यूपी के बरेली में देखने को आया है।
उत्तर प्रदेश के बरेली में इज्जतनगर रेल मंडल के बहेड़ी स्टेशन पर एक टिकट बाबू की कारगुजारियों से अफसर भी परेशान हो चुके हैं। एक अफसर ने तो टिकट बाबू के खिलाफ मंडल के उच्च अफसर को पत्र भी लिखा है। इसमें कहा गया है कि यह बाबू किसी दिन स्टेशन पर बवाल कराएगा। महिलाओं और लड़कियों को देखकर अश्लील हरकत करता है। टिकट के पीछे अपना मोबाइल नंबर लिख देखता है। मामले में शिकायत पर बाबू के खिलाफ चार्जशीट जारी की गई।



स्टेशन के रेल कर्मचारी सूत्रों का कहना है, जुलाई से बाबू कोई न कोई बखेड़ा खड़ा कर देता है। कुछ दिन पहले टिकट बाबू ने एक महिला से कुछ कह दिया तो उसने विरोध जताया था। उसकी 10-12 साल की बच्चे से कुछ कहा था। सूत्रों के अनुसार कई बार ऐसा देखा गया कि बाबू ने महिला यात्री को टिकट दिया। उस टिकट पर अपना फोन नंबर लिख दिया। फोन नंबर लिखने को लेकर महिला ने विरोध जताया। कहा, मैं इस नंबर का क्या करुं। इस पर बाबू ने जबाब दिया। कहीं टिकट संबंधी कोई समस्या हो तो फोन कर लेना। 


रिजर्वेशन टिकट कन्फर्म होने में दिक्कत आए तो सहयोग लेना। स्टेशन पर मौजूद अधिकारी ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी भी हुई। अफसर ने अपने उच्च अफसर को पत्र लिखकर मामले की शिकायत कर दी। पत्र में कहा, टिकट बाबू का चरित्र ठीक नहीं है। किसी दिन स्टेशन आफिस में जमकर बवाल होगा। महिला यात्रियों से अश्लील कमेंट करते हैं। अगर किसी महिला यात्री ने घर जाकर टिकट बाबू की शिकायत कर दी तो बवाल हो जाएगा। बाबू खुद तो पिटेंगे। आफिस में जो भी मिलेगा वह पीटा जाएगा। इसलिए अच्छा होगा कि टिकट बाबू को यहां से हटा दिया जाए। अफसर ने स्टेशन के कई कर्मचारियों के हस्ताक्षर कराकर उच्च अफसर से टिकट बाबू के खिलाफ शिकायत की थी।



कुछ दिन पहले सीतापुर रेलवे स्टेशन मास्टर व उसके दो साथियों के ऊपर हो चुका है मामला दर्ज!

ज्ञात रहे कि कुछ रेलवे कर्मियों की अभद्रता,चारित्रिक कमजोरी व आपराधिक सोच के कारण पूरा विभाग बदनाम होता है।
कुछ दिन पूर्व यूपी के सीतापुर सिटी रेलवे स्टेशन मास्टर व उसके दो साथियों पर लूट का मामला दर्ज हो चुका है।


Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....