Posts

Showing posts from September, 2019

भारतीय आजाद मंच द्वारा शहीद-ए-आजद सरदार भगत सिंह की, मनाई जयंती

Image
शरद शर्मा संवाददाता कानपुर। शनिवार को भारतीय आजाद मंच द्वारा शहीद-ए-आजद सरदार भगत सिंह की जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भगत सिंह के त्याग, बलिदान को याद किया गया। भारतीय आजाद मंच की ओर से अमरावती पैलेस नौबस्ता में कार्यक्रम का आयोजित किया गया इस मौके भारतीय आजाद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत तिब्बत सीमा बल 32 वाहिनी कानपुर प्रांत के प्रमुख ब्रि0 दिनेश कुमार, दादा नगर कोऑपरेटिव स्टेट चेयरमैन विजय कपूर आदि उपस्थित रहे।  देश प्रेम की भावनाओ के साथ "शहीदों के नाम एक शाम कार्यक्रम में युवा कवि, एवं विशिष्ट अतिथि मशहूर हास्य कवि अन्नू अवस्थी ने लोगों को अपनी रचनाओं के माध्यम से देश प्रेम का संदेश दिया तथा प्रसिद्ध जादूगर टाइगर द्वारा बच्चों के मनोरंजन हेतु जादू के खेल का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को वरिष्ठ समाजसेवी डॉ0 वी0 के0 साहू, पू0 छात्र नेता अभिषेक चौबे, माती बार एसोसिएशन अध्यक्ष एड0 अरुण अवस्थी द्वारा

गोविंद नगर विधानसभा उप चुनाव: सभी जन पार्टी से अधिवक्ता योगेंद्र अग्निहोत्री ने कराया नामांकन।

Image
शरद शर्मा संवाददाता कानपुर। सभी जन पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट योगेन्द्र अग्निहोत्री ने गोविंद नगर विधानसभा में होने वाले उप चुनाव के लिए नामांकन कराया। विधायक प्रत्याशी योगेन्द्र अग्निहोत्री का कहना है कि समाज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। समाज से भ्रष्टाचार मिटाने और आम जनमानस की सेवा करने क्षेत्र का विकास कराने, गरीबों को उनका हक दिलाने के उद्देश्य वे गोविंद नगर विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन के अवसर पर योगेंद्र अग्निहोत्री के अलावा सभी जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पासवान , पूर्व लोक सभा प्रत्याशी आलोक कुमार, अजय कुमार श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव,एडवो. ए.के.श्रीवास्तव, एडवो. पी.के.पांडेय, संजय शर्मा,  विजय कुशवाहा, गुड्डू सिंह, जहीर खान, आशु खान, नितेश कुमार, नरेंद्र सविता आदि लोग मौजूद रहे।

चोर मस्त पुलिस पस्त ; पनकी

Image
कानपुर  । पनकी थाना क्षेत्र  एक बार फ़िर पनकी पुलिस कि बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें पनकी काशीराम मे घर के अंदर से बाईक चोरी कि घटना हुई है । लेकिन वाहन मालिक के दो बार चौकी के चक्कर काटने के बाद भी कोई भी वर्दीधारी ना मिलना एक बड़ी लापरवाही की ओर संकेत करता है। उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास कर रही है। लेकिन पनकी पुलिस सभी कोशिशो पर पानी  फ़ेरती नजर आ रही है आज जरूरत है उच्च अधिकारियों के द्वारा इस तरह की लापारवाही के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने की।   संवाददाता राहुल कश्यप दैनिक नगर संवाद

सीफार के सहयोग से आयोजित हुआ टाक शो ...

Image
सीफार के सहयोग से आयोजित हुआ टाक शो  मेडिकल कालेज के डॉक्टर्स ने व्यक्त किए विचार  देवेश तिवारी वरिष्ठ संवाददाता   कानपुर ,  बच्चों को सही पोषण मिले इसके लिए जरूरी है उन्हें अलग से कटोरी और चमच्च से आहार दिया जाये । मां-बाप के लिए यह अनुमान लगाना कठिन होता है कि बच्चे को पर्याप्त आहार मिला या नहीं। यह कहना है जिला कार्यक्रम अधिकारी जफर खान का। वह नगर स्थित एक होटल में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रीसर्च (सीफार) के सहयोग से आयोजित टाक शो को संबोधित कर रहे थे।  जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि आजकल मोबाइल की उपयोगिता बढ़ी लेकिन बच्चों को आहार देते समय माताओं को मोबाइल से दूर रहना चाहिए। ताकि वह बच्चे की पसंद और नापसंद को समझ सकें। साथ ही उन्होने कहा कि ऊपरी आहार के नाम पर बाजार में मिल रहे रेडीमेड उत्पादों को कम उपयोग करें। कानपुर मेडिकल कालेज के बाल रोग के विभगाध्यक्ष डॉक्टर यशवंत राय ने बताया कि हर मां के स्तन के आकार अलग हो सकता है लेकिन दूध सबसे बराबर मात्रा में ही स्रवित होता है। इसलिए हर मां को दो साल तक अवश्य स्तनपान कराना चाहिए। साथ ही हर मां को छह माह बाद स्तनपान के साथ ऊपरी आहार जरूर

जानिए कहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चांदी से बनीं मूर्ति...

Image
संवाददाता विशाल गुप्ता   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों व कार्यशैली का दीवाना हुआ कानपुर का सराफा व्यापारी, करता है पूजा और लोगों को बांटता है पीएम की चांदी से निर्मित मूर्ति कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू इनदिनों सिर चढ़कर बोल रहा है। जहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन पर फिदा हैं तो वहीं कानपुर का एक कारोबारी उनकी चांदी की मूर्ति अपने घर के मंदिर में विराजमान किए है और सुबह-शाम पूजा करता है। इतना ही नहीं माह में एक दिन वह बकाएदा पंडाल सजाता है और आने वाले लोगों को पीएम मोदी की चांदी से निर्मित मूर्ति उपहार के तौर पर देता है। अग्रवाल के दिल में पीएम मोदी  सर्राफा व्यापारी उमेश अग्रवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई दशकों से जानते हैं। बतौर गुजरात के सीएम रहने के दौरान उनको देखने और रैलियों में भाषण सुनने के लिए जाया करते थे। 2014 लोकसभा चुनाव के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर आए तो उमेश उनका भाषण सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए और उसी दिन से उन्हें ईश्वरी अवतार मानकर पूजा करने लगे। मुम्बई जाकर पीएम मोदी की चांदी से निर्मित मूर्ति लेकर आया और मंदिर में विराजमान

नहर में बहती मिली अंग्रेजी व देशी शराब ...

Image
रामकुमार वर्मा संवाददाता   बाराबंकी - शुक्रवार की सुबह भारी बारिश के बीच लोगों ने नहर में बहती हुई शराब की शीशियां देखी। शराब के शीशियों को देखते ही लोगों के बीच हड़कंप मच गया और लोग शराब लूटने लगे। भारी मात्रा में मिली कई ब्राण्ड की शराब। भारीसंख्या में मिली देशी व अंग्रेजी विश्की सहित कई ब्राण्डे ।सूचना पाकर मौके पर जांच करने पहुंचे डीएम आदर्श सिंह व एसएसपी अशोक शर्मा व पुलिस की टीम जांच करने में जुट गई। हरियाणा की शराब मिलने से मचा क्षेत्र में हड़कम्प सो रहा प्रसासन ।बच्चे नवयुवा बूढ़े सहित सभी ले गए बोरी भरी नहर में बहती हुई शराब। घटना सुबह लगभग 5 बजे की है। पूरा मामला नवाबगंज तहसील के सतरिख थाना क्षेत्र के नानमऊ हरख बन्दगीपुर गल्हामऊ भगवानपुर कटरा, पाण्डेपुरवा, खालेकपुरवा  तथा कोठी थाना क्षेत्र के लालपुर का है ।  डीएम आदर्श सिंह व एसएसपी अशोक शर्मा ने लोगों को दारू ना पीने की की अपील नहीं तो हो सकती है कोई बड़ी घटना।   इतनी भारी मात्रा में नहर में बहती हुई दारू क्या कोई घटना है या पुलिस के डर से दारु तस्कर ने नहर में फेंक दी इस जांच में पुलिस जुट गई है फिलहाल के लिए अभी तक इस घटन

परिवार की सुरक्षा के लिए 2 मिनिट का समय अवश्य पढ़े...

Image
अपने परिवार की सुरक्षा के लिए 2 मिनिट का समय निकाल कर इसे अवश्य पढ़े... L.P.G.गैस सिलेण्डर की भी "एक्सपायरी डेट" होती है। एक्सपायरी डेट निकलने के बाद गैस सिलेण्डर को इस्तेमाल करना बम की तरह खरतनाक हो सकता है। आमतौर पर गैस सिलेण्डर की रिफील लेते समय उपभोक्ताओं का ध्यान इसके वजन और सील पर ही होता है। उन्हें सिलेण्डर की एक्सपायरी डेट की जानकारी ही नहीं होती। इसी का फायदा एलपीजी की आपूर्ति करने वाली कंपनियां उठाती हैं और धड़ल्ले से एक्पायरी डेट वाले सिलेण्डर रिफील कर हमारे घरों तक पहुंचाती हैं। यहीं कारण है कि गैस सिलेण्डरों से हादसे होते हैं। कैसे पता करें एक्सपायरी डेट... सिलेण्डर के उपरी भाग पर उसे पकड़ने के लिए गोल रिंग होती है और इसके नीचे तीन पट्टियों में से एक पर काले रंग से सिलेण्डर की एक्सपायरी डेट अंकित होती है। इसके तहत अंग्रेजी में A, B, C तथा D अक्षर अंकित होते है तथा साथ में दो अंक लिखे होते हैं। A अक्षर साल की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) B साल की दूसरी तिमाही (अप्रेल से जून) C साल की तीसरी तिमाही (जुलाई से सितम्बर) D साल की चौथी तिमाही अर्थात अक्टूबर से दिसंबर को

प्रेमजाल, लुटेरी दुल्हन का शिकार...

Image
उमेश शुक्ला संवाददाता शादी के कुछ महीनो बाद नकदी व जेवर लेकर दुल्हन हुई फरार, दूसरे युवक को प्रेमजाल में फांस उसके साथ रचाई शादी दूसरे युवक को भी दिया धोखा, अब जान-माल की दे रही धमकी, पीडित अधिकारियों की चैखट पर कानपुर नगर, एक लुटेरी दुल्हन जिसने कई युवकों को अपने प्रेमजाल में फांसकर उनका फायदा उठाया। फिलहाल उसकी चुंगल में फंसे दो युवक का मामला सामने आया है। पहले युवक से जहां उसने शादी रचाई और कुछ ही दिनो में नकदी व जेवर लेकर चंपत हो गयी वहीं दूसरे युवक को भी इसी प्रकार धोखा दिया। किसी प्रकार पता लगाते हुए जब युवक अपनी दुल्हन के घर पहुंचा तो उसके साथ दुल्हन के परिवारो वालो ने मार-पीट की तथा जान माल की धमकी देकर भगा दिया। अब ठगा सा युवक एसएसपी की चैखट पर न्याय के लिए पहुंचा है।              प्राथमिक कन्या पाठशाला स्कूल राधाकृष्ण, काली मंदिर के पास हरजेन्दर नगर म0नं0 3 थाना चकेरी निवासी दीपू पुत्र बिन्दा प्रसाद ने बताया कि एक युवती रीना देवी पुत्री शिव करन पासवान निवासिनी 1/55 शिवकटरा नई उमग्र के धनवान लडकों को अपना शिकर बनाती है। रीना ने पीडित को प्रेमजाल में फंसाकर 20 अगस्त 2017 को शा

व्यापारियों के हक की लड़ाई लडूगा: ब्रह्म कुमार त्रिपाठी...

Image
  हर्ष दीक्षित संवाददाता   कानपुर, व्यापारियों के हक के लिए संघर्ष करना होगा सरकार को यह बताना होगा कि व्यापारी एकता सबसे बड़ी एकता है  व्यापारियों के हित के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता है क्योंकि समाज में व्यापारी  व्यापार कर रहा है आए दिन व्यापारी को साथ हो रहे दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है इसी संदर्भ में नवीन मार्केट स्थित कानपुर प्रेस क्लब मैं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन कल्याणपुर विधानसभा अध्यक्ष ब्रह्मा कुमार त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि व्यापारियों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ व्यापारियों को ताकत देने का काम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन कर रहा है जिस पर संगठन द्वारा पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य चुनकर संगठन तैयार किया गया है।   जोकि व्यापारियों के साथ जुड़कर ताकत बढ़ने का काम करेगा! आए दिन दूरदराज के व्यापारी कानपुर में आकर व्यापार करते हैं उनको तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसी स्थिति में व्यापारी करने की सोच बदल रही है। व्यापारियों पर आने वाली समस्याओं का डटकर सामना करना होगा। पदाधिकारियों मनोनीत किये गए।जिसमे महामंत्री राजकुम

झाँसी स्टेशन टीम ने पकड़ा दो माह से फरार रेलवे सम्पत्ति चोर...

Image
नवीन यादव ब्यूरो चीफ झाँसी   झाँसी ।  थाना आर०पी०एफ० स्टेशन अंतर्गत उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह प्र.आ रवेन्द्र सिंह व आ0 बी.सी.अनुरागी द्वारा करारी रेलवे स्टेशन क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों के बावत दौराने गस्त मुखबिर खास की सुचना पर दो महीने से फरार चल रहे आरोपी दीपू गुर्जर पुत्र स्व. संतोष गुर्जर उम्र 29 वर्ष (निवासी - करारी, थाना सीपरी बाजार) झाॅंसी (उ०प्र०)को चोरित रेलवे सम्पत्ति के साथ गिरफ्तार किया गया। दीपू गुर्जर नेे बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ  तकरीबन दो महीने पहले करारी रेलवे स्टेशन पर खाली केनों व पाइप के साथ डीजल रेक से तेल चोरी करने आया था परन्तु तेल रेक ना आने पर अन्य रेलवे सम्पत्ति को चुराया था। उक्त व्यक्ति के कब्जे से बरामद चोरित रेलवे सम्पत्ति को जप्त किया गया व गिरफ्तारशुदा आरोपी सहित पोस्ट पर वापिस आये जहाॅ आदेशानुसार निरीक्षक प्रभारी उक्त आरोपी को पहले से पंजीक्रत अ0सं0 15/19 अन्तर्गत धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट से सम्बद्ध किया गया।

मछली के जाल में फंसा एनाकोंडा हुई ; मौत

Image
शैलेंद्र सिंह पटेल संवादाता बाराबंकी त्रिलोकपुर तहसील रामनगर क्षेत्र स्थित में  गगियापुर के बम्भनिया तालाब जहाँ से गगियापुर तिलोकपुर कुरथरा को जोड़ने वाला खारजा चालू होता है यह एनाकोंडा साँप देखा गया जो कुछ मछली मारने वाले लोगों के जाल में बुरी तरह से फंस गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। इसकी लम्बाई लगभग 4 मीटर बताई जा रही है।

जिलाधिकारी ने समूहों को बांटे दस-दस हजार रूपये के चैक....

Image
डूडा की बैठक में जिलाधिकारी ने समूहों को बांटे दस-दस हजार रूपये के चैक फिरोजाबाद।   जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रेम हेल्प एंड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा गठित महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों बिस्मिल्लाह एवं ब्रह्माणी इत्यादि स्वयं सहायता समूहों की लाभार्थी महिलाओं को रिवाल्विंग फंड दस-दस हजार रुपए के चेक प्रदान किए। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि संस्था समूह गठन लक्ष्य के करीब है। समीक्षा करने पर बताया गया कि स्वरोजगार ऋण प्राप्त करने हेतु उनके आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किए जा रहे हैं। धनराशि प्राप्त होने पर समूहों में वितरित कराई जाएगी। उन्होंने सीएलसी का कार्य अपूर्ण पाए जाने पर निर्देशित किया कि श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु  कुशल, अर्द्ध कुशल, अकुशल श्रमिकों का अलग-अलग वर्गीकरण कर उन्हें चूड़ियों, बेकरी, कपड़ें के थेले सिलने, कागज के लिफाफे बनाने आदि रोजगारपरक विधाओं में पारंगत किया जाए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों से

50 लाख टन LNG आयात करेगा भारत...

Image
  पिछले वर्ष अक्टूबर में भारत और अमेरिका के रक्षा व विदेश मंत्रियों के बीच हुई 'टू प्लस टू' वार्ता में अमेरिकी पक्ष ने प्रस्ताव रखा था कि वह भारत का सबसे बड़ा ऊर्जा आपूर्तिकर्ता देश बनना चाहता है। इस दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए रविवार को अमेरिका ने अगले 40 वर्षो तक भारत को सालाना 50 लाख टन एलएनजी की आपूर्ति पक्की कर दी। • ह्यूस्टन में रविवार को प्रधानमंत्री की अमेरिका की दिग्गज ऊर्जा कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक हुई। इसके बाद भारत में लिक्विफाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) आयात करने वाली सबसे बड़ी कंपनी पेट्रोनेट ने अमेरिकी कंपनी टेलुरिएन के एलएनजी टर्मिनल में 2.5 अरब डॉलर (करीब 17,500 करोड़ रुपये) के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसी के तहत भारत को अगले 40 वर्षो तक 50 लाख टन सालाना एलएनजी की आपूर्ति होगी। • भारत ने अमेरिका से पिछले वर्ष अप्रैल से एलएनजी आयात करना शुरू किया है। सरकारी कंपनी गेल लिमिटेड सालाना 23 लाख टन एलएनजी का आयात कर रही है। पेट्रोनेट और टेलुरिएन के बीच हुए समझौते के मुताबिक अमेरिका में स्थापित किए जाने वाले एलएनजी टर्मिनल में 20 फीसद इक्विटी भारतीय कंपनी की ह

ज़िला जज के व्यवहार से नाराज़ इटावा के वकीलों ने लिखा हाईकोर्ट के न्यायाधीश को शिकायती पत्र

Image
ज़िला जज के व्यवहार से नाराज़ इटावा के वकीलों ने लिखा हाईकोर्ट के न्यायाधीश को शिकायती पत्र संघर्ष समिति बनी, हड़ताल जारी इटावा । ज़िला जज श्री दिलीप सिंह यादव के आचरण व व्यवहार से नाराज इटावा कचहरी के वकीलों ने एक स्वर से ज़िला जज  के स्थानांतरण की मांग को लेकर हाईकोर्ट इलाहाबाद के प्रशासनिक न्यायमूर्ति इटावा परिक्षेत्र को पत्र लिखा है।    इसी मुद्दे पर आज डीबीए हॉल में अधिवक्ताओं की बैठक हुई जिसमें संघर्ष समिति गठित कर 25-26 सितंबर को हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता शांतिस्वरूप पाठक ने की । बैठक में अनेक अधिवक्ताओं द्वारा की गई जिला जज के अमर्यादित व्यवहार की लिखित शिकायत केबाद डीबीए कार्यकारिणी ने हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायाधीश को पत्र भेजकर इस मामले में आवश्यक कार्यवाई करने की मांग की है। मुद्दे को लेकर आज कचहरी में वकीलों के बीच खूब गहमागहमी रही।

पीजीआई सैफई में डॉक्टर ने की आत्महत्या...

Image
  रिपोर्ट-प्रेम कुमार शाक्य इटावा। पीजीआई सैफई में टाईप 2 ऐ ब्लॉक न्यू केम्पस के फ्लैट नम्बर 3 में रहने वाली पीजी द्वितीय पैथोलॉजी की डॉक्टर वंदना शुक्ला ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली,सूत्र बताते है कि गाजियाबाद की रहने वाली वंदना शुक्ला को रविवार को 3-4 बजे तक स्टॉफ के साथ बात करते हुये देखा गया था,फाँसी लगाकर आत्महत्या कब की यह अभी जानकारी नही मिल पाई है। आज तड़के सुबह बदबू आने की वजह से दरवाजे को खोलकर देखा गया तो वंदना को मृत पाया गया। अभी तक आत्महत्या का कारण पता नहीं लग सका है। वंदना शुक्ला के परिवार के सदस्य सैफई पहुँच चुके हैं। फोरेंसिक लैब की टीम को मौके से सो सुसाइड लेटर भी बरामद हुआ है।इससे पहले पीजी द्वितीय सर्जरी विभाग की डॉक्टर शैलजा सचदेवा ने भी आत्महत्या का प्रयास किया था जिसको इलाज के दौरान बचा लिया था। सबसे बड़ा सवाल यह कि आखिर सैफई पीजीआई के डॉक्टर क्यों आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं।

गुस्साए बेटो ने की पिता की हत्या...

Image
  गुरुग्राम। पहले बुजुर्ग बाप का बेरहमी से गला काटा। फिर बुजुर्ग हो चली मां के गले पर चलाए एक के बाद एक दो बार चाकू। फिर बीच बचाव कर रहे छोटे भाई पर भी किया कातिलाना हमला। पुलिस दर्दनाक वारदात के पीछे की वजह तलाशने में जुट गई है। गुरुग्राम की साइबर सिटी के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम 7 बजे पुलिस को कंट्रोल रूम में मिली सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना थी कि 33 वर्षीय बेटे ने अपने बाप का बेरहमी से कत्ल कर दिया। इसके बाद बीच-बचाव करने आई मां पर भी चाकू से दो बार गदर्न पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दिल दहला देने वाले इस वारदात में जब छोटा भाई बीच में आया तो उस पर भी कातिलाना हमला कर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस बीच स्थानीय निवासियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी गिरफ्त में है, लेकिन पुलिस वारदात के पीछे की वजह को तलाशने में जुटी है। गुरुग्राम पुलिस की माने तो शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में 64 वर्षीय सुशील मेहता अपनी 50 वर्षीय पत्नी अपने दो बेटों के साथ मकान में रहते थे, लेकिन सोमवार शाम को ये वारदात हो गई।

कानपुर जोन एडीजी अपराधों को लेकर हुए सख्त चलाया चेकिंग अभियान

Image
दैनिक नगर संवाद (संवाददाता ) कानपुर जोन एडीजी प्रेमप्रकाश अपराधों को लेकर हुए सख्त चलाया चेकिंग अभियाान फजलगंज से लेकर विजय नगर तक एडीजी प्रेम प्रकाश ने पैदल मार्च किया जिसमें इन्होंने शराब और मीट की दुकानों के लाइसेंस चेक किये और रोड पर लगी अवैध दुकानों को हटाया इस चेकिंग के दौरान जब डीआईजी महोदय से पूछा गया कि जो थानों में टॉपटेन अपराधियों की लिस्ट से मुख्य अपराधियों के नाम गायब हैं तो महोदय ने बताया कि जिन मुख्य अपराधियों के नाम लिस्ट से गायब हैं उन्होंने अब जुर्म करने बंद कर दिया है लेकिन जो पुराने अपराधी अभी भी जुर्म कर रहे हैं उन अपराधियों के नाम टॉपटेन की लिस्ट में है , इस चेकिंग अभियान में एडीजी प्रेम प्रकाश ,एसपी रवीना त्यागी,एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार सीओ गीतांजलि सिंह,थानाध्यक्ष अनुराग मिश्रा,चौकी इंचार्ज मंसूर अहमद आदि पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।

सट्टा संचालक की गोली मारकर हत्या ; कानपुर...

Image
वेद गुप्ता वरिष्ठ संवाददाता चमनगंज के सट्टा संचालक वेद प्रकाश की फजलगंज थाना चौराहे पर गोली मारकर हत्या कानपुर ।  चमनगंज के सट्टा संचालक वेद प्रकाश की फजलगंज थाना चौराहे पर गोली मारकर हत्या ।  साथ मौजूद दोनो व्यक्ति घायल युवको ने चमनगंज घर  पहुँच कर दी पुलिस को सूचना, मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल वेद प्रकाश को हैलेट अस्पताल लेकर पहुँची जहाँ डाक्टरो ने किया म्रत घोषित। सूत्रों द्वारा सूचना हुई कि चमनगंज के टॉप टेन अपराधी एजजुद्दीन सिद्दीकी ऊर्फ़ शब्लू बदमाश ,भाई शीमू के साथ करता था,काफी समय से सट्टे का कारोबार वही चमनगंज पुलिस लोगों ने दो युवकों को लिया हिरासत में युवक चमनगंज की फहीमा बाद कॉलोनी का रहने वाला।

वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेसुब ने चलाया विशेष अभियान...

Image
नवीन कुमार यादव झाँसी ब्यूरो चीफ झाँसी उत्तर मध्य रेल के वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त उमाकांत तिवारी के दिशा निर्दश मे चला विशेष अभियान चलाया गया  रेल सुरक्षा बल झांसी मण्डल के सुरक्षा आयुक्त  उमाकांत तिवारी द्वारा यात्रियों की सुरक्षित रेल यात्रा सुनिश्चित करने के लिये मंडल स्तर पर यात्री संबंधित अपराध की रोकथाम व  अपराधियों की धर-पकड़ हेतु दो टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा वर्ष 2019 अगस्त माह तक यात्री संबंधित अपराध को करने वाले 38 अपराधियों को गिरफ्तार कर जीआरपी को सुपुर्द किया जिन पर जीआरपी द्वारा 56 मामलों का खुलासा किया गया। अवैध बैंडिंग की रोकथाम व धरपकड़ हेतु भी एक टीम का गठन किया गया है इस टीम द्वारा वर्ष 2019 अगस्त माह तक अवैध वेन्डिंग करने वाले 2365 अवैध वेंडरों को गिरफ्तार किया गया। ट्रेनों में अनावश्यक रूप से चैन पुलिंग करने बालों के विरूद्व भी अभियान चलाया जा रहा है इसके लिये भी मण्डल स्तर पर एक टीम का गठन किया गया है। इस टीम द्वारा माह अगस्त 2019 तक 1925 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, किसी भी आरोपी द्वारा अपराध की पुनरावृत्ति करने पर दोवारा पकड़े जाने पर सम्बन्धित थाने

युवा चौक सर्राफा कमेटी का प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

Image
संजय कुमार वर्मा संवाददाता कानपुर । शुक्रवार को युवा चौक सर्राफा कमेटी द्वारा चौक सर्राफा धोबी मोहाल स्थित तिलक पार्क में युवा चौक सर्राफा कमेटी का 1 वर्ष पूर्ण होने पर कमेटी द्वारा नए सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र व पहचान पत्र प्रदान किया गया युवा चौक सर्राफा कमेटी ने आज अपना प्रथम स्थापना दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जिसमें मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी ने सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह महामंत्री विनय सिंह कोषाध्यक्ष दुर्गेश सोनी ने स्मृति चिन्ह देकर सांसद सत्यदेव पचौरी का सम्मान किया इस मौके पर अनिल वर्मा पार्षद किशन वर्मा पल्ले वर्मा रवि शंकर वर्मा अशोक कुमार वर्मा मंगल वर्मा तेजपाल सोनी ,संजय कुमार वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा 15 सूत्री मांगों के साथ, प्रेरणा ऐप्प का किया विरोध

Image
शरद शर्मा (ब्यूरो चीफ) बीघापुर बीआरसी में उ0 प्र0 प्रा0 शिक्षक संघ द्वारा 15 सूत्री मांगों के साथ, प्रेरणा ऐप्प का किया विरोध उन्नाव (नगर संवाद)। शनिवार को बीघापुर बी0 आर0 सी0 में उ0 प्र0 प्रा0 शिक्षक संघ के संघर्ष के अगले चरण मे वि0 क्षे0 बी0 के शिक्षक, शिक्षिकाओ द्वारा प्रेरणा एप व 15 सूत्रीय अन्य समस्याओं के सम्बन्ध जबरजस्त विरोध प्रदर्शन कर शिक्षक एकता के नारे लगाए। उ0 प्र0 प्रा0 शिक्षक संघ के महामंत्री विश्व नाथ सिहं द्वारा 15 बिंदु पर जानकारी देते हुए बताया शिक्षकों का अपमान बंद करने के साथ ही हर कक्षा में अध्यापक, प्रधानाध्यापक, लिपिक, अनुचर, हर विद्यालय में बिजली, पंखे, फर्नीचर चहारदीवारी, पीने का शुद्ध पानी, पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों की भाति ए0 सी0 पी0, कैशलेस चिकित्सा, उपार्जित अवकाश, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, 17140/18150 न्यूनतम मूलवेतन की 15 सूत्रीय मांग करने एवं प्रेरणा ऐप्प वापसी को लेकर पोस्टकार्ड में अंकित कर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को प्रेषित किये। इस अवसर पर उ0 प्र0 प्रा0 शिक्षक संघ अध्यक्ष जयशंकर, महामंत्री विश्व नाथ सिहं, उपाध्यक्ष गंगा

मृत्यु भोज का लुत्फ उठाने वालो क्या आपने कभी इसके पीछे का तकलीफ, दर्द को महसूस किया

Image
नवीन कुमार यादव (लेख) तुम तो मज़े से भोज खा रहे होते हो लेकिन कभी उस विधवा औरत के बारे मे भी सोचा जो अब भी घर के अंधेरे कमरे मे किसी कोने में भरी गर्मी मे भी कम्बल ओढकर बैठी हुई है वो पिछले १३ दिनो से लगातार रो रही है और उसके आंसु सुखते तक नहीं है वो ना जाने कितने दिनों से भूखी होगी जिसे बाकी की सारी उम्र अपने पति के बिना सादगी से काटनी पड़ेगी! *मृत्यु भोज का लुत्फ उठाने वालो उन बच्चों के बारे में भी सोचो जिनके सर से अपने बाप का साया उठ चुका है और जो हफ़्ते दस दिन से भूखे प्यासे आपके खाने पीने की ज़रूरतो को पुरा करने मे लगे हुए हैं इस *मृत्यु भोज के लिए चाहे कर्ज ले या ज़मीन बेचे चाहे बच्चों की पढ़ाई छुटे या कम उम्र में ही मज़दुरी करनी पड़े पैसे तो उन्ही को चुकाने है आपको तो आपके भोज से मतलब है कभी उनकी आँखों मे आंखें डालकर देखना बाप का साया सर पर से हटने की टेंशन साफ दिखाई देगी अगर वाकई मे इंसान ही हो तो आंसुओं और मज़बुरियो से बना खाना छोड़ दो खुशी के मौके भी जिंदगी में  खुब आते है तब खाओ ना, जी भरकर जितना खा सको ।   समाज के सभी गणमान्य लोगों से हाथ जोङ कर विनती है कि म्रत्यु भोज बंद करने

खजुराहो स्टेशन को मिला ISO-14001 : 2015 प्रमाण पत्र

Image
नवीन कुमार यादव  झाँसी उत्तर मध्य रेल के खजराहो रेल्वे स्टेशन पर  इंटरनेशनल एक्यूरेट सर्टिफिकेशन संस्था द्वारा झाँसी मंडल के खजुराहो स्टेशन को ISO-14001 : 2015 प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। खजराहो क्षेत्रवासियो मै खुशी की लहर   खजुराहो स्टेशन पर लगातार ऑडिट किया जा रहा था I ऑडिट के अंतर्गत यह भी  सुनिश्चित किया गया की नेशनल ग्रीन्स ट्रिब्यूनल (NGT) द्वारा जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है I 

सिर्फ 5 उपाय से शनि हो जाएंगे प्रसन्न, साढ़े साती और ढैय्या से डरना छोड़ें...

Image
वेद गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार ऐसा कई लोग हैं जो कि भगवान शनि के दंड से डरते हैं। कहते हैं कि भगवान शनिदेव किसी को भी नहीं छोड़ते हैं क्योंकि वे न्याय के देवता है। वे प्रत्येक व्यक्ति के बुरे कर्मों का उस दंड देते ही हैं, लेकिन यदि आपने पांच काम किए तो शनिदेव आप पर सदा प्रसन्न रहेंगे और आप उनके दंड से बच भी जाएंगे। आओ जानते हैं कि कौन से हैं वह पांच कार्य। 1.शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या या कुंडली में शनि नीच का होकर बुरे फल दे रहा है तो घर में एक मिट्टी के पात्र में शहद रखना चाहिए और मंदिर में शहद का दान करना चाहिए। इससे शनि के बुरे फल मिलना बंद हो जाएंगे। घर में शहद रखने और खाने से शनि शांत रहता है। नोट- शहद की प्रकृति गर्म होती है, इसलिए गर्म तासीर के लोगों को इसके अत्यधिक प्रयोग से बचना चाहिए। 2.कभी भी किसी के लिए झूठी गवाही ना दें, ब्याज का धंधा ना करें, शराब ना पीएं, जुआ-सट्टा खेलना, ईश्वर के खिलाफ होना, धर्म का मजाक बनाना या उड़ाना, धर्म का अपमान नहीं करें, पराई स्त्री पर नजर ना रखें। किसी अंधे, गरीब, अपंग, मेहतर, सफाईकर्मी, मोची, पशु, कुत्ते, सांप, भैंस और कौए को ना सताएं। इसके अलावा चाच

कानपुर ज़ू ने मनाया वन्य जीव सप्ताह...

Image
राघवेन्द्र चौहान  कानपुर। प्राणि उद्यान का प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वन्य जीव सप्ताह मनाया गया। कानुपर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों को आमंत्रित किया गया। जिसमे हजारों बच्चे ने प्रतिभाग कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर वन्य प्राणियों के प्रति अपने समर्पण को प्रदर्शित कर, हर वर्ष की भाति कुछ नई प्रतियोगिताएं सम्मिलित की गई। जैसे कि कानपुर प्राणि उद्यान के लिए मैस्कॉट पेटिंग, क्ले माडलिंग बैस्ट आउट आफ वेस्ट आदि। प्राणी उद्यान निदेशक द्वारा जानकारी देते हुए बताया की वन्य जीव सप्ताह में बच्चों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। प्राणि उद्यान का अतिरिक्त उच्चिकरण कर दर्शकों के लिये कई कार्य / सुविधाएं शीघ्र ही की जायेगी। जिसमे 2020 तक एक जोडी जेब्रा (एक नर एक मादा) प्राणि उद्यान लाया जाना, प्राणि उद्यान के एनिमल कलेक्शन प्लान में 113 भारतीय वन्य जीव एवं 20 विदेशी वन्य जीव के लिये कलैक्शन प्लान को संशोधित कर सेन्ट्रल जू अर्थारिटी को पत्र भेजा जा चुका है, जिसमे 18 नये वन्य जीवों को जोड़ने का प्रस्ताव किया गया है। प्राणि उद्यान द्वारा प्रवेश शुल्क जो अभी तक मुख्य द्वार प्रवेश शुल्क व्यस्

सांसदो की महाप्रबंधक उत्‍तर मध्‍य रेलवे के साथ बैठक...

Image
नवीन यादव संवाददाता झाँसी । उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल  परिक्षेत्र के  सांसदो की महाप्रबंधक उत्‍तर मध्‍य रेलवे के साथ बैठक झाँसी में आयोजित की गयी। बैठक में  सांसद लोकसभा उरई-जालौन  भानु प्रताप सिंह वर्मा, श्रीमती संध्या राय  सांसद लोकसभा भिंड, अनुराग शर्मा सांसद लोकसभा झाँसी,  वीरेंद्र कुमार माननीय सांसद लोकसभा टीकमगढ़,  विवेकनारायण शेजवलकर  सांसद लोकसभा ग्वालियर, विष्णुदत्त शर्मा सांसद लोकसभा खजुराहो, डॉ चंद्रपाल सिंह यादव  सांसद राज्यसभा, प्रभात झा सांसद राज्यसभा  उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्‍त माननीय सांसद बाँदा, मुरैना, महोबा-हमीरपुर एवं राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद के प्रतिनिधि  उपस्थित रहे।        बैठक में  सांसद लोकसभा  वीरेंद्र कुमार  को  सांसदगणों एवं प्रतिनिधियों द्वारा बैठक का अध्‍यक्ष चुना गया। बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बैठक में उपस्थित सभी माननीय सांसदों एवं प्रतिनिधियों का स्वागत किया। अपने स्वागत उदबोधन में महाप्रबंधक उत्तर मध्‍य रेलवे ने कहा कि  जन प्रतिनिधियों से सीधे संवाद एवं विचारो के आदान-प्रदान से नागरिकों की अपेक्षाओं को पूरा करने में

जनता करे यही पुकार, पानी सही दो सरकार

Image
  हरिओम गुप्ता की खास रिपोर्ट दो महीने से ग्वालटोली क्षेत्र में सप्लाई हो रहा सीवरयुक्त पानी... कई शिकायतों के बाद भी समस्या का निदान नही, क्षेत्रीय पार्षद भी नही दे रहीं ध्यान  समस्या का समाधान नही हुआ तो जनता करेगी जलकल मुख्य अधिकारी का घेराव, मुख्यमंत्री से की जायेगी शिकायत कानपुर नगर, जब सरकारी तंत्र और जनता का प्रतिनिध ही लापरवाह हो तो जनता को समस्याओं से निजाद कैसे मिल सकता है। इसका एक बडा उदाहरण ग्वालटोली बाजार क्षेत्र है जहां बीते दो महीनो से नलों से सीवरयुक्त पानी आ रहा है। लोगो की मजबूरी है कि उन्हे उस पानी को उपयोग में लेना पड रहा है। वहीं जलकल विभाग से लेकर क्षेत्रीय पार्षद तक लोगों ने शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नही हो सका, जबकि पार्षद, एरिया जेई तथा अधिकारियो को भी पता है कि समस्या कहां से है लेकिन दो माह बीतने के बाद कोई काम नही किया गया और नलों से गंदा पानी निकल रहा है, जिससे लोगो में संक्रमण का खतरा फैलने का खतरा बढता जा रहा है।             लापरवाह जल निगम के जेई और अधिकारियों को जनता की परेशानी से कोई सरोकार नही या यूं कहे कि यह दोषी लोग ही सरकार की छवि जनता के

साथी संस्था द्वारा घर से भागे 32 बालकों को अभिभावकों के किया सुपुर्द, आंखों में छल्के आसू 

Image
  शरद शर्मा संवाददाता कानपुर (नगर संवाद)।  साथी संस्था (घर से भागे बच्चों की पहचान कर उनको परिजनों से मिलवाने वाली संस्था) द्वारा मंगलवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में शिविर का आयोजित किया गया। साथी जो की एक राष्ट्र स्तरीय एवं गैर सरकारी संगठन है, जो 1992 से भारत के विभिन्न प्रान्तो में स्थित रेलवे स्टेशनों में घर से पलायन कर आ रहे बालको को सम्पर्क कर पुनः गृहवापसी का कार्य करती है। संस्था भारत वर्ष के 07 राज्यो में कार्यरत है। अपना कार्य करते हुये संस्था अभी तक लगभग 80 , 000 बालको को उनके परिजनो से मिला चुकी है। इस कार्य में महिला कल्याण विभाग, न्याय विभाग, पुलिस विभाग एवं मिडिया का सहयोग अति सराहनीय है। इसके साथ - साथ संस्था को बाल कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने हेतु वर्ष 2014 में संस्था को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के क्षेत्र में भारत के महामहिम द्वारा प्रदान किया गया था। साथी संस्था द्वारा हर महीने एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाता हैं। जिसमें कुछ विशेष श्रेणी के बालको को चयनित किया जाता है। जिनमें स्टेशन पर नशा करने वाले, घर न जाने की इच्छा रखने वाले, कई बार

विश्व पर छाया खतरनाक वायरस के कारण महामारी का खतरा ; WHO

Image
सावधान : विश्व पर छाया खतरनाक वायरस के कारण महामारी का खतरा। WHO ने जारी किया अलर्ट , 1918 के बाद की  हो सकती है सबसे बड़ी त्रासदी ,36 घण्टे में इससे 8 करोड़ की हो सकती है मौत !  दुनिया के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती आने वाली है। ये चुनौती हवा में फैलने वाला एक खतरनाक वायरस होगा, जो दस्तक देने के 36 घंटे के अंदर पूरी दुनिया में फैल जाएगा। इसकी वजह से पूरी दुनिया में आठ करोड़ लोगों की मौत हो सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के पूर्व प्रमुख ने ये अलर्ट जारी किया है। उन्होंने इसे अब तक का सबसे खतरनाक फ्लू (वायरस) बताया है। WHO ने भी इसके लिए तैयार रहने को कहा है। विशेषज्ञों के अनुसार करीब एक सदी पहले 1918 में स्पेनिश फ्लू महामारी (Spanish Flu Pandemic) ने दुनिया की आबादी के एक तिहाई हिस्से को संक्रमित कर दिया था। इस फ्लू की वजह से पांच करोड़ लोगों की मौत हुई थी। अब जो फ्लू दस्तक देने वाला है, वह स्पेनिश फ्लू से भी कहीं ज्यादा खतरनाक है। विशेषज्ञों के अनुसार ये फ्लू इसलिए भी ज्यादा खतरनाक होगा क्योंकि स्पेनिश फ्लू के मुकाबले आज के दौर में पूरी दुनिया में काफी ज्यादा और तेजी से लोग एक देश

झांसी मीडिया क्लब ने नवीन यादव को सदस्य  मनोनीत किया

Image
    नवीन यादव झांसी   झांसी । पत्रकारों की समस्या को लेकर लगातार संघर्ष आंदोलन अवाज उठाने बाला  पत्रकारों का एक मात्र संगठन झांसी मीडिया क्लब है। क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने संगठन का विस्तार करने के उदेश्य से झांसी महा नगर में संगठन को मजबूत करने के लिए झांसी मीडिया क्लब की एक बैठक अध्यक्ष मुकेश वर्मा की अध्यक्षता में जीवनसा चौराहे के पास मीडिया क्लब कार्यालय पर हुई हुई। जिसमें  नवीन यादव को  सदस्य मनोनीत किया गया। इस दौरान झांसी मीडिया क्लब के संगठन मंत्री इमरान खान, उपजा के जिलाध्यक्ष महेश पटेरिया, कार्यकारिणी सदस्य रोहित झा, समेत क्लब के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

कानपुर की नामचीन प्रेस संगठन परिवार की मासिक बैठक सम्पन्न...

  कानपुर काकादेव। पैरामाउंट कोचिंग नीर क्षीर चौराहा देवकी टाकीज के पास में मीटिंग  हुई जिसमे कुछ विषयों पर चर्चा किया गया जो पदाधिकारी या सदस्य जो सक्रिय नही हैं एक माह यानी 15/10/2019 तक सक्रिय नही होते है पद के साथ ग्रुप से निष्कासित कर दिया जायेगा, सभी को अवगत कराया गया की समय से आने का विशेष ध्यान दे साथ ही आई कार्ड के साथ आने का कष्ट करें अन्यथा  विलम्ब होने पर 100 अर्थ दंड लिया जायेगा और भी विषयो पर विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उमेश शुक्ल (सह-संपादक दैनिक नगर संवाद) एवं बैठक में उत्तराखंड राष्ट्रीय प्रवक्ता रुद्र पाल सिंह, उत्तराखंड प्रभारी अस्वनी दुबे,घाटमपुर से अमिताश कस्यप,लखनऊ से अक्षय त्रिवेदी, दिनेश सिंह,उमेश शुक्ला, नकूल अवस्थी,लंकेश,सरवन विश्वकर्मा, विजय कुमार,मीरा शुक्ला, अफसर जहाँ, रिया कस्यप,पुनम शर्मा,नरेश चंद्र कुशवाहा दीपक द्विवेदी, आकाश श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, स्मृति शर्मा,आरती अरोरा,टीकमदास, जेपी अवस्थी, तुषार सिंह,अक्षय त्रिवेदी, दिनेश कुमार,अमितेश कस्यप,जावेद आलम,दीपक सिंह,अमित सिंह,मोनू श्रीवास्तव,गिरीश कुमार, डर.

प्रतिभाओं को निखारने के लिए आज से आयोजन की शुरूआत

Image
  अक्टूबर में होगा ग्रैड फिनाले, शामिल होंगी फिल्मी हस्तियां कानपुर नगर , समय समय पर कानपुर की युवा शक्तियो ने अपना हुनर साबित किया है वहीं बच्चे भी कहीं से पीछे नही है। शहर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगितो को ही नही बल्कि प्रदेश स्तर तक की प्रतियोगिताओ में भी कानपुर के बच्चे और युव अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है। एक बार फिर अभिवर्षा ए परफैक्ट मनेजमेंट सैल्यूशन तथा सिंघम फिल्मस द्वारा नगर में टशन झूमो यू0पी डान्स कम्पटीशन का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी एक वार्ता के दौरान अभिलाष सिंह सेंगर व वर्षा सिंह ने दी।             वार्ता के दौरान उन्होने बताया कि कार्यक्रम में सिंघम फिल्म के डायरेक्टर विक्रान्त श्रीवास्तव, अभिवर्षो के डायरेक्टर अभिलाष सिंह सेंगर व वर्षा सिंह निर्णायक रूप में होगेे। अंजली श्रीवास्तव व अनुष्का सेंगर ने बताया यह कार्यक्रम कानपुर की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए है, जिसमें छोटे से बडे तक अपना टशन दिखा सकते है और इसकी शुरूआत 15 सितम्बर से मेन्ड्रक रेस्टोरेन्ट में होगी। बताया फिनाले कानपुर उत्सव अक्टूबर में किया जायेगा जिसमें फिल्मी सितारे भी प्रतिभाग करेगे। आरती