के0 के0 इंटर कॉलेज के द्वारा, हरे पेड़ों की कटान जारी


 


शरद शर्मा 

 

 

कानपुर। आज रविवार को के0 के0 इंटर कॉलेज किदवई नगर कानपुर के पास एम ब्लॉक के नागरिक एवं स्थानीय लोगों ने कालेज के द्वारा अवैध निर्माण व हरे पेड़ों की अवैध रूप से कटाई करने को लेकर ए0 सी0 एम0 द्वितीय के यहां दिनांक 1 अगस्त 2018 को मुकदमा दायर किया किंतु के0 के0 इंटर कॉलेज के मालिक के द्वारा बाउंड्री वॉल के किनारे लगे हुए वर्षों पुराने पेड़ों की कटान कर अवैध निर्माण करना जारी रखा। जिस बाबा क्षेत्री लोगों के द्वारा के0 के0 इंटर कॉलेज के मालिक को मना व रोका गया पर वह नहीं माने। जिस कारण स्थानीय लोगों ने एक धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध व्यक्त किया जिनकी मांग है कि: 

 

(1) के0 के0 इंटर कॉलेज के द्वारा निकास द्वार का निर्माण रोका जाए। 

 

(2) हरे पेड़ों की कटान को रोक कर उचित कार्रवाई की जाए। 

 

(3) के0 के0 इंटर कॉलेज के द्वारा सीवर लाइन को जाम करने एवं रोकने के लिए उचित कार्रवाई की जाए। 

 

(4) रुकी हुई सिविल लाइन को दोबारा शुरू करवाया जाए। 

 

(5) जितने भी पेड़ काटे गए और उखाड़े गए उनकी उचित कार्रवाई कर वन विभाग नगर निगम द्वारा पेड़ लगवाए जाए।

 

इस बाबत वन विभाग के अधिकारी लक्ष्मीकांत से जब जानकारी जानना चाहि तो उन्होंने बताया मुझको किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है।

 

 

धरने में मुख्य रूप से उपस्थित रहे: अवध बिहारी, जगपाल सिंह, राजन पांडे, गोपाल मल्होत्रा, शीतला चरण तिवारी, हरि सिंह सिंगर, बबलू गुप्ता एवं समस्त क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....