Posts

Showing posts from June, 2019

वन-धन योजना के कार्यान्‍वयन से जुड़ी टीमों को प्रशिक्षित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन

Image
वन-धन योजना के प्रभावी कार्यान्‍वयन के लिए बनाई गई सौ दिनों की योजना पर कल नई दिल्ली में जनजातीय कार्य मंत्रालय के  भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास परिसंघ  (ट्राईफेड) द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। केन्‍द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने कार्यशाला का उद्घाटन और अध्यक्षता की। इस अवसर पर जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह भी उपस्थित थीं। यह कार्यशाला वन-धन योजना के कार्यान्‍वयन के लिए गठित टीमों को प्रशिक्षण देने के लिए आयोजित की गई थी।   इस अवसर पर श्री अर्जुन मुंडा ने योजना के क्रियान्‍वयन की सफल शुरुआत के लिए  ट्राईफेड टीम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि टीम के प्रयास सही दिशा में किए गए हैं और यह जनजातीय समूहों की आजीविका के साधन जुटाने और उनकी  आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि जनजातीय समूह ही वास्‍तव में लघु वनोपज के सच्‍चे हकदार हैं 'हम तो केवल उन्‍हें इन उत्‍पादों की सही कीमत पाने में मदद कर रहे हैं।' उन्‍होंने कहा कि सही मायने में जनजातियां हीं वनों, नदियों और खनिजों जैसे  सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण प्र

जिलाधिकारी ने उर्सला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

Image
    कानपुर: कानपुर नगर के स्वस्थ्य सेवाओं में किसी तरह से लापरवाही नही होनी चाहिए जिसके लिए प्रदेश सरकार कड़े कदम उठा रही है साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए वार्डो में दो बार सफाई करायी जाये अस्पताल के वार्डो की खिड़कियों में जाली लगाई जाये ताकि मच्छर व अन्य जन्तु वार्डो में न जाने सके अस्पतालों के कबाड़ को जल्द से जल्द निस्तारण कराके उन्हें वार्ड बनवाये जाये बरसात आने वाली है! इसके लिए डेंगू विभाग पूर्ण रूप से 24 घण्टे कार्य हेतु तैयार रहे समस्त अस्पताल में विशेष अभियान चलाकर सफाई करायी जाये कही भी गन्दगी न रहें!           निर्देश देते हुए आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने उर्सला अस्पतला के औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थित डॉक्टर को दिये!    

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिला अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

Image
  रामशरण कटियार संवाददाता एन0 एस0 न्यूज नेटवर्क   उन्नाव: इण्डियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अहमद के नेतृत्व में जिला अधिकारी महोदय के द्वारा महामहीम राष्ट्रपति महोदय के नाम सम्बोधित ज्ञापन पत्र सौंपा । उत्तराखण्ड में तबरेज़ अन्सारी को भाजपा संगठनों की भीड़ द्वारा जान से मार देने के सम्बन्ध में  मोहम्मद अहमद ने कहा जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है तब से भारत के मुसलमानों को अराजक संगठनों की भीड़ द्वारा जान से मारा जा रहा है, कभी गाय के नाम पर कभी किसी नाम पर अब तक 200 घटनायें पूरे भारत वर्ष में हो चुकी हैं । पुलिस प्रशासन मूक बनकर उन अराजक तत्वों का साथ देती है, सरकार का पूरा समर्थन प्राप्त रहता है । इसी क्रम में उत्तराखण्ड में तबरेज़ अन्सारी को भीड़ तन्त्र द्वारा जान से मार दिया गया है । इस अराजकता से भारत का मुसलमान बहुत डरा हुआ है । देश के नागरिकों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की होती है । जब देश की सरकार ही अराजकता कराने लगे और लोगों को मरवाने लगे तो लोग किससे न्याय की उम्मीद रखेंगे । भारत व राज्य की सरकारें मुसलमानों की सुरक्षा व न्याय नहीं दे सकेंगी, तो भार

हिन्दू युवा वाहिनी व बजरंग दल पम्मी टाकीज पर किया पथराव...

Image
  अंजली सिंह संवाददाता नगरसंवाद   कानपुर नगर कल्याणपुर थाना अंतर्गत गुरुदेव चौराहे पर बनी पम्मी टॉकीज पर हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया कार्यकर्ताओं ने किया पथराव लड़कों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने किया पथराव पथराव कर टॉकीज में लगे बैनर पोस्टर फाड़े सूचना के बाद कई थानों की फोर्स सहित पीएसी बल मौके पर तैनात आज पम्मी टॉकीज में लगनी थी आर्टिकल 15 फिल्म हटाना था कानपुर की गई ताकि जो में बवाल देखने को मिला कुछ में ब्राह्मण समाज के कई लोग शामिल रहे महान अरुण पुरी जी महाराज मयंक मिश्रा डॉक्टर नरेंद्र मोदी वीरेंद्र दुबे अरुण मिश्रा राघवेंद्र दुबे रवी आदि लोग मौजूद रहे।    

मुंबई में फिर आफत की बारिश, 26 जुलाई 2005 याद कर सहमे लोग, हाई अलर्ट जारी

Image
मुंबई [जागरण स्पेशल]।  मानसून के लिए देशवासियों को इस बार कुछ ज्यादा इंतजार करना पड़ा। हालांकि, मानसून देर से ही सही लेकिन दुरुस्त आया। इतना दुरुस्त कि 15 दिन की देरी से महाराष्ट्र में एंट्री करने वाला मानसून मायानगरी मुंबई में राहत की जगह आफत बन गया है। ऐसे में लोग 2005 की बारिश को याद कर सहम गए हैं। मौसम विभाग की चेतावनी ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। महाराष्ट्र के पालघर समेत मुंबई के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से मुंबई समेत महाराष्ट्र के निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो चुका है। जलभराव की वजह से मुंबई के बहुत से इलाकों में यातायात लगभग थम चुका है। बाकी जगहों पर भी यातायात रेंग रहा है। बहुत से निचले इलाकों में सड़कें लबालब हो चुकी हैं और लोगों के घरों में भी पानी घुसने लगा है। भीषण बारिश की वजह से एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे उड़ानों पर भी असर पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र के लोगों को फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग ने अगले चार घंटे तक मुंबई में इसी तरह तेज बारिश होन