प्रिज्म सीमेंट द्वारा "जन शक्ति , जल शक्ति" को लेकर हुआ वर्कशॉप
लखनऊ । आने वाले समय मे दुनियां में होने वाली पानी की कमी से होने वाली परेशानियों को देखते हुए जनपद के गोमती नगर स्थित होटल हिल्टन गार्डन में प्रिज्म सीमेंट के द्वारा एक सेमिनार का आयोजन रविवार को किया गया जिसमे लखनऊ के IITRAA से इंजीनियर अनुज वार्ष्णेय और मीना अग्रवाल ने सेमिनार में लोगो को भविष्य में जल संचयन को लेकर अपने अनुभव साझा किये
कार्यक्रम में IAS मनोज सिंह , डा. शरद जैन , उत्तम गहलोत , विनय शर्मा ने जानकारी साझा की
इस अवसर पर प्रिज्म सीमेंट के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर , बनारस के आनंद पांडे , संजीव उपाध्याय , गौरव श्रीवास्तव और अरविन्द कुमार शर्मा ने प्रिज्म सीमेंट के नेतृत्व में हुई कार्यशाला को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।