Posts

Showing posts from January, 2020

पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे मकनपुर, पशु मेले में लोगो ने देखा 21 लाख कीमत का घोड़ा।

Image
      सोमित वर्मा   कनपुर/बिल्हौर(नगर संवाद)।  गणतंत्र दिवस के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सैफई से लखनऊ जाते समय आगरा लखनऊ एक्सप्रेस के हाईवे के किनारे लगा मकनपुर वाले मेले को देखने के लिए अचानक अपनी गाड़ी साइड में लगवाकर अपने कार्यकर्ताओं को बिना सूचना दिए ही पुलनंबर 214 से पहले बने टैपर से पैदल ही नीचे उतर गए।  सैफई से लखनऊ वापस जाते समय लगभग 5:30 बजे के आसपास पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे से तहसील बिल्हौर में पड़ने वाले ऐतिहासिक मकनपुर मेले को देखने के लिए पहुंच गए मेले में अचानक पूर्व मुख्यमंत्री को देखकर सपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई वही आनन-फानन पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत के लिए फूल माला से स्वागत किया गया। वही अपनी गाड़ी के काफिले के पास जाते समय बीच बाजार में लगे पशु मेले में कार्यकर्ताओं द्वारा कहने पर पशु बाजार में भी घूमते दिखाई पड़े जहां उनके द्वारा कन्नौज जिले से आय घोड़ा व्यापारी धर्मेंद्र राजपूत के पास जाकर घोड़े के बारे में भी जानकारी ली। धर्मेंद्र के द्वारा बताया गया कि या घोड़ा यह घोड़ा नुकरा जात का है जिसकी उम्र 30 महीने

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....

Image
आशा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आयोजित हुआ प्रोजेक्ट सक्षम भाग दो पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोयला,विकास खण्ड बीकेटी में हुआ प्रोजेक्ट सक्षम लखनऊ। उचित जानकारी के अभाव में आज भी कई बेटियां अक्सर किसी न किसी अपराध का शिकार हो रही है। इनमे कई ऐसे मामले है जो घरों में दब कर रह जाते है इसका मुख्य कारण शिक्षा स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति  जागरूकता का आभाव है। राजधानी लखनऊ में इसके प्रति जागरूकता को लेकर आशा वेलफेयर फाउंडेशन ने प्रोजेक्ट सक्षम की शुरुआत की है जिसके पहले भाग में रिवर फ्रंट पर मलिन बस्ती की बेटियों को ट्रेनिंग दी गई थी। प्रोजेक्ट सक्षम का दूसरा भाग सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोयला विकास खण्ड बीकेटी में आयोजित किया गया। सक्षम कार्यक्रम के दौरान काजल पांडेय एवम मनदीप कौर ने विद्यालय की बच्चियों को सामान्य सुरक्षा के टिप्स एवं सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी,जिसमे किसी के द्वारा हाथ पकड़ कर खींचने पर क्या प्रतिक्रिया करनी है,कॉलर पकड़ कर मारने का प्रयास करने पर,पीछे से किसी के द्वारा पकड़ने सहित कई अन्य डिफेंड सिखाये गए। सहायक ट्रेनर के रूप में रागिनी चौहान एवम अंजली कश्यप रहीं। आशा

सपाइयों ने किया पूर्व केंद्र मंत्री यशवंत सिन्हा को सम्मानित...

Image
हफ़ीज़ अहमद खान। कानपुर (नगर संवाद), समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर नगर अध्यक्ष अब्दुल मोइन खान के नेतृत्व में फूल बाग स्थित गांधी प्रतिमा पर गांधी यात्रा को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा का सपाइयों ने संविधान का स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया! जिसमें मुख्य रूप से सपा उपाध्यक्ष आशु खान संजय सिंह, कुलदीप यादव, उजमा इकबाल सोलंकी इत्यादि लोगों ने माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सपा उपाध्याय संजय सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार अत्याचारी सरकार बन रही है एनआरसी,सीएए के विरोध कर रहे छात्रों पर बर्बरता की जा रही है महिलाएं घर गृहस्ती छोड़कर विरोध कर रही हैं ऐसा अंधा कानून मोदी सरकार लाना चाहती है पहले देश का बंटवारा तो हो चुका है अब जाति और धर्म के नाम बंटवारा कर रही है लेकिन जनता समझदार है भाजपा सरकार के मंसूबे कभी नहीं होंगे।  

अधिवक्ता पर गोलियां चलीं, कोई हताहत नहीं, हमलावर घर पर फायरिंग कर के भागे

Image
कानपुर, नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित नवाबगंज बाजार में रहने वाले प्रसपा नेता नीरज गुप्ता और उनके अधिवक्ता चाचा अरुण कुमार गुप्ता पर कल रात लगभग 11:00 बजे एक सफेद रंग की इकोस्पोर्ट कार संख्या यूपी 78 एक 6195 से आए हमलावरों ने उनके घर पर गोलियां चला दी आरोप लगाते हुए नीरज गुप्ता ने बताया कि पहली गोली दरवाजे पर लगी कुछ गोली की आवाज सुनकर बसपा नेता के चाचा ने बालकनी से झांका तो तुरंत ही दूसरा फायर उनके ऊपर छोड़ दिया गया। इस घटना से घबराकर अधिवक्ता अरुण कुमार गुप्ता ने अपनी बालकनी के हमलावरों पर दहशत में गमला फेक दिया। फल स्वरूप हमलावर मौके से फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसको थाना अध्यक्ष नवाबगंज ने देखने पर दो टीमें बनाकर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है। अपराध संख्या 0025  दर्ज कर नामजद अभियुक्त परमट निवासी हिस्ट्रीशीटर विक्की ठाकुर और उसके साथी कल्याणपुर आवास विकास के चरणजीत की तलाश जारी हो गई है। कानपुर में बढ़ते अपराध और अपराधियों के हौसले बुलंद होने के चलते बसपा नेताओं ने कल जेस्ट पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देने की रणनीति तैयार की हैं।  

लाल किले में आज भारत पर्व 2020 का रंगारंग उद्घाटन; कार्यक्रम 31 जनवरी तक चलेगा

Image
  दिल्ली। भारत की छवि को पेश करने के लिए वार्षिक कार्यक्रम भारत पर्व का आयोजन दिल्ली में किया गया है। पर्यटन मंत्रालय के विशेष सचिव और वित्त सलाहकार श्री राजीव कुमार चतुर्वेदी ने आज नई दिल्ली के लाल किले के मैदान में नगाड़ा बजाकर और तिरंगे गुब्बारों को उड़ाकर भारत पर्व का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान पर्यटन महानिदेशक श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, पर्यटन उपमहानिदेशक श्रीमती रूपिन्दर ब्रार और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।    उद्घाटन समारोह के बाद सशस्त्र बलों के बैंड ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।     भारत पर्व 2020 लाल किले के सामने ज्ञान पथ और लाल किले के मैदान में 26 से 31 जनवरी, 2020 तक मनाया जा रहा है। भारत पर्व का उद्देश्य भारतीयों को प्रोत्साहित करना है कि वे भारत के विभिन्न पर्यटन स्थलों की यात्रा करें और भारतवासियों में ‘देखो अपना देश’ की भावना पैदा हो सके। भारत पर्व के दौरान 50 से अधिक फूड-स्टॉल, 27 दस्तकारी/हथकरघा स्टॉल और 27 विषय आधारित मंडपों को स्थापित किया गया है।   भारत पर्व

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।

Image
  दिल्ली (पी.आईं.बी) । केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि ब्राजील के राष्ट्रपति, जायर बोलसोनारो की यात्रा, भारत के बढ़ते महत्व का संकेत है। श्री गोयल आज नयी दिल्‍ली में आयोजित भारत-ब्राजील व्‍यापार मंच के उद्धाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि चूंकि ब्राजील (लैटिन अमेरिका और कैरिबियन) क्षेत्र में भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदारों में से एक है, दोनों देशों के बीच 2022 तक द्विपक्षीय व्‍यापार बढ़कर 15 अरब अमरीकी डालर तक पहुंच जाएगा। । श्री गोयल ने कहा कि श्री बोलसोनारो की यात्रा के दौरान 15 सहमति पत्रों पर हस्‍ताक्षर किया जाना भारत के लोकतंत्र,जनसंख्‍या सरंचना,नेतृत्‍व और देश के बाजारों में उपलब्ध कुशल मानव संसाधन का सबूत है। यह देश के करोड़ों लोगों की एक बेहतर भविष्‍य की आशाओं और उम्‍मीदों का भी प्रतीक है। निवेश, व्यापार सुगमता, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, रक्षा और दोहरे कराधान जैसे क्षेत्रों में सहयोग के लिए श्री बोलसोनारो की यात्रा के दौरान सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किया जाना उनकी यात्रा का सबसे सफल पक्ष रहा है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री

उत्‍तर प्रदेश में परियोजना प्रबंधन इकाई के लिए जीईएम समझौता ज्ञापन।

Image
लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में जीईएम के संगठन संबंधी परिवर्तन समूह (जीओटीटी) परियोजना प्रबंधन इकाई (पीएमयू) स्‍थापित करने के लिए वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्‍य विभाग के अंतर्गत सरकारी ई-मार्केटप्‍लेस (जीईएम) और प्रदेश सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए गए। इसका उद्देश्‍य दो कंपनियों के खरीद दिशा-निर्देशों के बीच सामंजस्‍य स्‍थापित करना और प्रणालियों को जोड़ना, बाधा रहित खरीद में तेजी लाना है। समझौता ज्ञापन के अंतर्गत स्‍थापित की जाने वाली पीएमयू उत्‍तर प्रदेश के एमएसएमई के लिए जीईएम में प्रकिया से प्रभावी तरीके से गुजरने और कारोबार को आसान बनाने का काम करेगी। केन्‍द्र तथा राज्‍य सरकारों के वित्‍त मंत्रालयों और विभागों को सलाह दी है कि वे नतीजों पर आधारित स्‍वपोषण मॉडल पर जीओटीटी की सेवाओं के बारे में विचार करें। जीओटीटी खरीद की प्रक्रिया को नये सिरे से तैयार करने और ऑनलाइन मार्केटप्‍लेस से अधिकतम लाभ प्राप्‍त करने के लिए क्षमता को बढ़ाएगी। समझौता ज्ञापन पर जीईएम के सीईओ श्री तल्‍लीन कुमार और एमएसएमई तथा निर्यात संवर्धन विभाग में प्रधान सचिव नवनीत सहगल ने 25 जनवरी, 2020 

गोविन्दपुरी स्टेशन पर यात्रियों के लिए बढेंगी सुविधायें।

Image
कानपुर नगर, गोविन्दपुरी रेलवे स्टेशन यार्ड में नाॅनइंटरलाकिंग का काम पूरा हो चुका है। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद दिल्ली को चार तथा झांसी रूट को दो लाइने 24 घंटे उपलब्ध होगी वहीं। इस रेलवे स्टेशन का सुन्दरीकरण का भी काम किया जा रहा है साथ ही यात्रियों के लिए सुविधाए भी बढाइ जा रहीं है। आने वाले समय में शताब्दी या श्रमशक्ति एक्सप्रेस को गोविंदपुरी से चलाया जा सकता है जिसकी योजना पर विर्मश किया जा रहा है। कानपुर सेंट्रल का 25 प्रतिशत लोड कम करने के लिए गोविन्दपुरी स्टेशन से कुछ वीवीआईपी ट्रेनो का संचालन किया जा सकता है।               कानपुर सेंट्रल पर लोड अधिक हो गया है और अब इसके कम करने के प्रयास किये जा रहे है। वहीं गोविन्दपुरी स्टेशन का भी कायाल्प हो रहा  है जिसमें कुछ वीआईपी ट्रेनो को निकलाने जाने की योजना बनायी गयी है। बताया जाता है कि कुछ वीआईपी ट्रेनो को गोविन्दपुरी स्टेशन या चंदारी स्टेशन से निकाला जा सकता है जिसका प्रस्ताव तैयार हो चुका है। गोविन्द नगर स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है, जिसमें प्लेटफार्मो का सुन्दरीकरण, संपर्क मार्ग वेटिंग हाल तैयार यिके जायेगे। बताया गया कि

उखड गयी जाजमऊ गंगापुर की सडक।

Image
  रामादेवी से लखनऊ हाइवेपुल की खस्ताहाल हुई सडके.... कानपुर नगर(नगर संवाद), रामादेवी से लखनऊ की ओर जाने वाले हाईवे फ्लाइओवर की सडक के साथ जाजमऊ नए गंगापुल पर सडके पूरी तरह ऊखड गयी है। सडकों के बडे-बडे गडढे हो गये है जिसमें कारण धूल का गुब्बार उडता रहता है।              रामादेवी से जाजमऊ की ओर आने वाले फ्लाईओर की सडके खस्ताहाल है, यहां सडक कई जगह से ऊखड चुकी है। यही हाल जाजमऊ गंगा पुल का भी है जहां सडको में बडे बडे गढडे बन गये है। चारो तरफ बजरी सडकांे पर फैली हुई है। बजरी के कारण जहां हादसों का खतरा बना रहता है वहीं कई हादसे हो भी चुके है। वाहन सवारो खास तौर पर दुपहिया वाहनो को फ्लाई ओर पर चलाने में कठियाई हो रही है। वहीं जाजमऊ स्थानीय निवासियों ने बताया कि गंगा पुल की शुरूआत से ही सडक उखडी हुई है और आये दिन यहां छोटे वाहनो के स्लिप होने के कारण हादसे होते है। इसके अलावा उडने वाली धूल और भी मुसीबत बनती है। वाहन चालकों ने बताया कि यदि किसी वाहन के आप पीछे चल रहे है तो बहुत दिक्कत होती है वहीं कई महीनो से ऐसे हालात बने हुए है। सम्बन्धित विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है। रात में

विमल पांडे-प्रेम सिंह-गुंजन पंत स्टारर फिल्म "हमार मरद की मेहरारु" के मुहूर्त के साथ शूटिंग शुरू ।

Image
  दिलचस्प : श्री सद्गुरु एंटरटेनमेंट हाउस रीगल फिल्म एंड म्यूजिक के बैनर तले और निर्देशक "राम जी पटेल के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म "हमरे मरद की मेहरारू" की बीती रात मुहूर्त के साथ शूटिंग उत्तरप्रदेश के महराजगंज जिले में शुरू हो गयी है खास बात ये भी है की इस फिल्म के लीड एक्टर और चॉकलेटी बॉय के नाम से मशहूर अभिनेता "विमल पांडे" इसी जिले के रहने वाले हैं सीधे शब्दों में कहे तो अभिनेता विमल पांडे की फिल्म की शूटिंग उनके होम टाउन "महाराजगन्ज" में होने जा रही हैं व शुरू भी हो गई है  इस फिल्म में नवोदित स्टार अभिनेता "विमल पांडे" के साथ अभिनेता "प्रेम सिंह",अभिनेत्री : "गुंजन पंत" व पल्लवी" भी मुख्य भुमिका में नजर आएन्गी  साथ ही साथ अभिनेत्री "चन्द्रमुखी मौसम",विनोद मिश्रा,दीपक सिन्हा और सुनील दत्त पण्डे भी अहम किरदार करते नजर आएन्गे जबकि फिल्म का छायांकन सम्राट सिंह जी कर रहे है फिल्म के निर्माता अरुण दुबे जी है और निर्देशन की कमान राम जे पटेल सँभाल रहे है अभी हाल ही में नवोदित स्टार अभिनेता विमल पाण्डेय न

फीडिंग इंडिया टीम ने प्राइमरी विद्यालय के बच्चों के साथ किया ध्वजारोहण ।

Image
  कानपुर (नगर संवाद)।  नगर में फीडिंग इंडिया की टीम के द्वारा अपर प्राइमरी स्कूल बेनाझाबर में बच्चो के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।    कार्यक्रमों में ध्वजारोहण, स्कूल के बच्चों द्वारा नृत्य और गायन का प्रदर्शन, केक कटिंग आदि कार्यक्रम किया गया। इस दौरान स्कूल के लगभग १०० बच्चो को समोसा, फ्रूटी, चॉकलेट, बिस्कुट, चिप्स आदि वितरित की गई और साथ ही कलाकारों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में हर्षित अग्रवाल, अनामिका, समिस्था, पूजा, नश्रा, अरुण, पवनी, विनीता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा किया गया ध्वजारोहण।

Image
  शरद शर्मा  कानपुर (नगर संवाद)।  ऑपरेशन-विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह ने "ऑपरेशन- विजय" के मंडल कार्यालय- 88 बी, इस्पात नगर पार्ट-02, कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान किया गया, राष्ट्रगान व भारत माता की जय से आसपास का वातावरण राष्ट्रमयी हो गया।  ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह (आई.पी.) ने कहा, कि संसार में अपने देश प्रेम से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। अपने सभी देशवासियों के दिलों में देश के लिए अभूतपूर्व प्रेम व सम्मान होना चाहिए। क्योंकि इस देश को बनाने वा बचाने में कई हजार हमारे देशवासियों ने अपनी जान कुर्बान कर इस देश को यहां तक बचा के लाए हैं। जिस देश में हम सभी को गर्व के साथ रहने व कार्य करने का अधिकार मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की शान राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा बनाए रखना हम सबकी सिर्फ जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि बेसिक कर्तव्य भी है। जो अपने देश व अपने राष्ट्रीय ध्वज से प्रेम करते हैं, व

78 लाख अंतरराष्ट्रीय कीमती मारफीन के साथ, 01 तस्कर गिरफ्तार।

Image
  बाराबंकी (नगर संवाद)।  पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अवैध तस्करों के विरुद्ध व अपराध के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के दिशा-निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़, बाराबंकी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कोठी संतोष सिंह के दिशा निर्देश में गठित टीम द्वारा मुखबिर  की सूचना पर अभियुक्त विजय कुमार धवन पुत्र कृष्ण गोपाल धवन निवासी 58 ए रेलवे कॉलोनी स्लीपर ग्राउण्ड थाना मनकापुर जनपद लखनऊ को आज भानमऊ चौराहा के पास थाना कोठी पुलिस ने,जनपद बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 260 ग्राम मारफीन (लगभग 78 लाख अंतरराष्ट्रीय, कीमत की,मारफीन) बरामद हुयी। पकड़े गए अभियुक्त विजय कुमार धवन पुत्र कृष्ण गोपाल धवन, निवासी 58 रेलवे कॉलोनी ग्राउंड थाना मनकापुर जनपद लखनऊ का बताया जा रहा है। थाना कोठी टीम संतोष सिंह थानाध्यक्ष, कोठीप्रदीप कुमार यादव, जितेंद्र बहादुर सिंह, निलेश सिंह, अमित सिंह, आशीष तिवारी रहे।

डीएलसीपी का 31 जनवरी को उद्घाटन ।

Image
रामकुमार वर्मा ब्यूरो चीफ   बाराबंकी (नगर संवाद)।  कोठी कस्बे में वेस्टीज डीएलसीपी का उद्घाटन 31 जनवरी को किया जाएगा। जिसमें वेस्टीज कंपनी के सैकड़ों कार्यकर्ता काफी जोरों शोरों से तैयारियों में जुटे हुए हैं वही वेस्टिज डीएलसीपी के संचालक प्रकाश राज ने बताया कि वेस्टीज डीएलसीपी शोरूम का उद्घाटन 31 जनवरी 2020 को बड़े धूमधाम के साथ किया जा रहा है चीफ गेस्ट सुनील पाल, ज्योतशना, संतोष चौहान के द्वारा शोरूम का फीता काटा जाएगा इसी दौरान प्रकाश राज ने बताया की डीएलसीपी के संरक्षक योगेंद्र प्रसाद वर्मा, विनय वर्मा भी मौजूद रहेंगे।

आईरा परिवार ने धूमधाम से मनाया 71वां गणतंत्र दिवस।

Image
शरद शर्मा संवाददाता   कानपुर (नगर संवाद)।  पत्रकार हितों में संघर्षशील संस्था ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन (आईरा) ने बड़े हर्ष उल्लास से मनाया 71वां गणतंत्र दिवस। इस खुशी के माहौल में आईरा परिवार के समस्त सदस्यों ने मिलजुल कर नौबस्ता क्षेत्र में झंडा फहरा कर 71 वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस मौके पर हिंदुस्तान टुडे न्यूज़ चैनल की टीम की ओर से झंडारोहण कार्यक्रम में आए सभी आईरा सदस्यों को प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कई पत्रकार व समाज सेवकों ने सम्मिलित होकर इस झण्डा रोहण को सफल बनाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम शीलू शुक्ला संपादक हिंदुस्तान टुडे के द्वारा राष्ट्रीय महासचिव पुनीत निगम (एडवोकेट) का धन्यवाद किया और कहां आज उन्हीं की देन है जो इतनी बड़ी संख्या में हम पत्रकारों की मदद के लिए उन्होंने जो आईरा रूपी माला बनाई और हम सबके सुख-दुख में खड़े रहकर हमारा सहयोग किया है, और करते हैं। जिसके लिए हिंदुस्तान टुडे टीम व सभी पत्रकार बंधु उनके आभारी रहेंगे। व सभी पत्रकार इस उत्कृष्ट कार्य को आजीवन याद रखेंगे। इसी क्रम को आग

नारी जगृति एवं समस्या निदान केंद्र में बड़ी धूमधाम से मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस ।

Image
  कानपुर (नगर संवाद)।  नारी जगृति एवं समस्या निदान केंद्र में 71वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि AMJ टाइल्स के प्रभात माहेश्वरी और लक्ष्मी कांत मिश्रा नारी सम्मान में महिलाओं को शील्ड देकर कहा कि इसी प्रकार आप लोग मेनहत करके लोगो की मदद करती रहे। जिससे लोगो को न्याय मिलता रहेगा। प्रबन्धक सीमा त्रिपाठी ने बताया कि सन 2019 में हमारी संस्था की 10 महिलाओ ने दो बेटियों को नया जीवन दान दिया है। सोनी और प्रतिछा को उन महिलाओं को गणेश प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया और 20 महिलाओ को जबसे NGO खुला है तबसे किसी न किसी केस में संस्था की मदद की है। कार्यक्रम की आयोजक पूजा दुबे ने अपने संवाद से महिलाओ का उत्सह बढ़ाया जिसमे उनका सहयोग अनिता मिश्रा ने दिया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में सीमा त्रिपाठी, नीरज शुक्ला, पूजा, मीरा, रूबी, सुमन, अनिता, दीपिका, मनीषा, सविता, प्रेमा, प्रतिमा आदि महिलाये रही।  

किन्तूर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

Image
  शैलेंद्र सिंह पटेल संवाददाता   बाराबंकी (नगर संवाद)।  सिरौलीगौसपुर में रविवार को ग्राम किंतूर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद की कई टीमों ने हिस्सा लिया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता का नेतृत्व मोहम्मद रिहान खान, कमलेश यादव की देखरेख में संपन्न हुआ।  जनपद पीएसी, जैदपुर, सहादतगंज, निंदूरा, मरकामऊ किंतुर प्रतियोगिता में गांव शामिल रहे वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी प्रधान पद प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान उर्फ राजा ने फीता काटकर किया। मोहम्मद रिजवान ने कहा मैच बच्चों को एक नई दिशा देता है। और शरीर स्वस्थ रहता है हमारे क्षेत्र के बच्चे आगे चलकर क्रिकेटर बनेंगे और नेशनल लेवल पर खेलेंगे ताकि क्षेत्र व समाज का नाम रोशन होगा। इस तरह के तमाम कार्यक्रम होते रहेंगे। इस अवसर पर बदरुद्दीन वारसी, कल्लू कुरैशी, मोहम्मद सईद अंसारी, मुन्ना कुरैशी, इसरार अंसारी, मोहम्मद दिलशाद, मोहम्मद जैकी कुरेशी आदि तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

भाजपा कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत...

Image
सोमित वर्मा संवाददाता   कानपुर/बिल्हौर (नगर संवाद)।  कानपुर जिला ग्रामीण भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला का बिल्हौर विधानसभा के  औरवतार पुर गांव के मूल निवासी है। जो सोमवार को अपने घर से कानपुर जाते समय बिल्हौर में ओशो मेडिकल स्टोर व माँ नेत्र चिकित्सालय में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर आगत किया गया जिला अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि गंगा यात्रा में समीप जनपद कन्नौज से मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्याव केंद्रीय मंत्री बाबू प्रसाद सुप्रियो द्वारा कन्नौज में स्वागत करके यात्रा में शामिल होंगे 31 जनवरी 2020 को गंगा बैराज कानपुर में स्वागत करके यात्रा का समापन किया जाएगा वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष के द्वारा कार्यकर्ताओं को बताया गया कि यात्रा को अपनी-अपनी ग्राम सभा में प्रवेश करते समय भव्य का जोरदार तरीके से जोरदार यात्रा का स्वागत किया जाए जिससे कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी भी यात्रा पर नजर अपनी रखे हुए हैं सारे ग्राम प्रधान व कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि यात्रा पहली बार आ रही है मेरी तरफ से आप सभी कार्यकर्ताओं से मेरा अनुरोध है कि अन्य जिलों की अपेक्षा कानपुर जिले में

गणतंत्र दिवस के अवसर पर दीपदान उत्सव का आयोजन......

Image
  कानपुर (नगर संवाद) । देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लोहा लेते हुए स्वतंत्रता संग्राम रूपी हवन कुण्ड में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि देने हेतु युवा शक्ति सेवा संगठन (राष्ट्र को समर्पित सामाजिक संस्था) द्वारा हर माह की 26 तारीख को माँ गंगा के तट पर स्थित प्रसिद्ध सरसैया घाट पर दीपदान उत्सव का आयोजन किया जाता है। युवा शक्ति सेवा संगठन द्वारा विगत कई माह से अनिवार्य रूप से चल रही इस अनूठी परंपरा का निर्वाहन करते हुए संगठन द्वारा इस माह भी 26 जनवरी की शाम गंगा के सुप्रसिद्ध तट सरसैया घाट, कानपुर में दीपदान उत्सव का आयोजन कर दीपदान किया गया। दीप दान उत्सव कार्यक्रम का संचालन कानपुर महासचिव दीप चन्द्र एवं सचिव गौरव तिवारी ने किया। साथ ही कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था अध्यक्ष अतुल तिवारी आक्रोश, आईरा जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी,मण्डल  उपाध्यक्ष एस पी विनायक, संस्था के विशिष्ट सदस्य पवन जग्गी, राज कुमार शर्मा, प्रदेश महासचिव संदीप तिवारी, जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्रा, उपाध्यक्ष मनीष (मनी), संजय शर्मा, योगेंद्र सिंह यादव, दीपक (देशप्रेमी),

कोयलानगर के कबाड़ माफियाओ की शिकायत पहुंची डीएम के पास.....

Image
          सूरज सिंह तोमर (वरिष्ठ पत्रकार) ■रिहायसी इलाको में बड़े पैमाने पर हो रहा अवैध कबाड़ का कार्य। ■कबाड़ गोदामो और फैक्ट्रियों से निकला कचरा बना जनता के लिए मुसीबत। ■बड़े पैमाने पर प्लास्टिक की होती है थ्रेसिंग ।हवा में प्लास्टिक के कण बने जटिल समस्या। ■हाईवे से लेकर अंदर की मुख्य सड़कों और गलियों में इनके वाहनों का रहता है अतिक्रमण। ■पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से फल फूल रहा अवैध कारोबार। कानपुर नगर सम्वाद(27जनवरी)। चकेरी थाना क्षेत्र के कोयला नगर और इसके आसपास के दो दर्जन से ज्यादा रिहायसी मोहल्लों में चल रही अवैध कबाड़ की फैक्ट्रियों और गोदामो से त्रस्त इस इलाके की जनता आज जिलाधिकारी की चौखट पर पहुंच गई।हिन्दू समन्यवय समिति की अगुवाई में क्षेत्रीय लोगो ने आज जिलाधिकारी कार्यालय में अपनी सममस्याओ के संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा। हिन्दू समन्यवय समिती के जिलाध्यक्ष बृजराज सिंह ने बताया कि लंबे समय से चकेरी थाना क्षेत्र का ये इलाका कबाड़ माफियाओ की अराजकता और रिहायसी इलाक़े में चल रहे इस काले कारोबार की वजह से पीड़ित है।लोग नगर निगम या स्थानीय पुलिस से शिकायत भी करते तो कभी को

आखिर क्यों ले रहा है अमीर देशों का कचरा भारत......

Image
श्रवण चौहान की स्पेशल स्टोरी मल्टीलेयर प्लास्टिक पर्यावरण के लिए घातक भारत में हर साल 26 टन प्लास्टिक का कचरा पैदा होता है इसलिए भारत दुनिया में 15 स्थान पर सबसे बड़ा प्लास्टिक प्रदूषित देश है इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अक्टूबर 2019 में 12 तरह के सिंगर न्यूज़ प्लास्टिक को बैन कर दिया है जो डर्टी जोन कि श्रेणी में आती थी  लेकिन अगर सुधार की बात की जाए तो अभी भी किसी भी प्रकार का विशेष सुधार देखने को नहीं मिल रहा है भारत कचरा प्रबंधन तंत्र ने भी इस पर किसी भी प्रकार का कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। आपको यह पढ़कर काफी आश्चर्य लगेगा कि विदेशों का कचरा भारत आता है जी हां आपने बिल्कुल सही पड़ा है दरअसल दुनिया का आधा कचरा प्रोसेस होने चीन जाया करता था लेकिन 2018 से चीन ने इसे लेने से मना कर दिया। फिर  अन्य देश इसे लेने लगे उदाहरण के लिए जर्मनी का कचरा मुख्य तौर पर मलेशिया भारत इंडोनेशिया वियतनाम जा रहा है जिसमें एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया रहा है कि मलेशिया में हर साल 1 लाख 32 हज़ार टन  कचरा जर्मनी से भेजा जाता है तो 76 हज़ार टन भारत को भी जर्मनी का कचरा आता है । इन कचरों से बह

भोजपुरी सिनेमा मे रैपर की कमी पूरी करेंगे रैपर "हितेश्वर" 

Image
  दिलचस्प : जी हाँ,सही सुना आपने इन दिनों भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की कर रही हैं। आज के समय में भोजपुरी जगत के पास सब कुछ हैं। चाहे बात हो दमदार अभिनय की या मन मोह लेने वाले गानो की,भोजपुरी सिनेमा किसी भी मामले में किसी से कम नहीं है। लेकिन एक एेसा भी क्षेत्र हैं। जिसको भरने के लिए भोजपुरी सिनेमा वर्षो से लगा हुआ है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं । भोजपुरी रैपरो की जिसकी कमी शुरू से ही भोजपुरी सिनेमा को रही हैं लेकिन बदलते समय के साथ साथ ये कमी भी धीरे धीरे भर रही है। इस कमी को भरने की कडी मे एक नाम तेजी से सुर्खियो मे आ रहा है, और वह कोई और नहीं बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले के बेतिया नगर में जन्मे "रैपर हितेश्वर" हैं । जो इन दोनों अपने बेहतरीन रैप गानो से सबका दिल जीत रहे हैं। अभी हाल ही में उन्होने बैक टू बैक दो रैप सॉन्ग (माई के गोद में और बिहार के बानी) निकाले हैं। जिसको लोगों द्वारा बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है । खास बात ये भी है की ये दोनों रैप सॉन्ग इन्होने अपने खुद के यूट्यूब चैनल (Hitz Hipop) से रिलीज किया है। जो काफी हिट साबित हो रहा है रैपर हितेश

न्याय विभाग में टेली लॉ का 1.5 लाख पंजीकरण हुआ।

Image
       दिल्ली । भारत सरकार के न्याय विभाग द्वारा टेली लॉ पर सलाह के लिए आज नई दिल्ली में 1,50,000 पंजीकरण किया गया, जो जरूरतमंद लोगों को प्री-लिटिगेशन सलाह देने की पहल है। यह कार्यक्रम सीएससी कॉर्पोरेशन द्वारा न्याय विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया था। कार्यशाला में कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) के बड़ी संख्या में पैरा लीगल वालंटियर्स और ग्रामीण स्तर के उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यशाला में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि टेली लॉ ने एक मंच प्रदान किया है, जो समाज के जरूरतमंदों और पहुंच से वंचित वर्गों को मुकदमा-पूर्व सलाह देता है। बेहतर कार्यप्रणाली के लिए कानून का ज्ञान रखने वाले व्यक्तियों के साथ डिजिटल प्रौद्योगिकी को संयोजित करने के लिए इस कार्यक्रम को मजबूत करने की आवश्यकता महसूस की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में कानून एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग के सचिव डॉ. आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि टेली-लॉ टीम ने 930 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया है, जो पूरे देश में 56,000 पैरा लीगल वालंटियर्स (पीएलवी) और ग्रामीण स्तर के उद्यमियों (वीएलई) को प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को

तमिलनाडु में जानेमाने शिक्षण संस्थानों का संचालन करने वाले समूह पर छापा।

Image
दिल्ली। आयकर विभाग ने चेन्नई और मदुरई क्षेत्र में बड़ी संख्या में स्कूल एवं कॉलेजों के साथ  प्रमुख शिक्षण संस्थानों का संचालन करने वाले समूह पर छापा मारा है। ट्रस्ट के कार्यालय, ट्रस्टियों और समूह के प्रमुख कर्मचारियों के निवास स्थान पर छापेमारी की गई। यह धर्मादा ट्रस्ट तमिलनाडु में एक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, इंजीनियरिंग कॉलेजों और स्कूलों का संचालन करता है। राज्य भर में 64 स्थानों पर खोज एवं पूछताछ का अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों से विभिन्न नामांकन के तहत जुटाए गए शुल्क और समूह द्वारा संचालित स्कूलों की गैर-लेखांकित नकदी का पता चला। इसके अलावा ऐसे तमाम नकद रसीद बरामद हुए जिनका अस्पताल के खाते में कोई लेखा-जोखा नहीं था। छापेमारी के दौरान पता चला कि ऋण और ब्याज को नकद में चुकाया गया था जिसे पहले गैर-लेखांकित निवेश के उद्देश्य से लिया गया था। इन रसीदों का उपयोग रकम भुगतान के जरिए संपत्तियों की खरीद में किया गया था। इस छापेमारी से लगभग 2 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है। अब तक खुलासा होने वाली बेहिसाब आय में से समूह ने 532 करोड़ रुपये अघोषि

भारत पर्व 2020 26 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जाएगा....

Image
       दिल्ली । भारत की मूल भावना का समारोह मनाने के लिए, इस वर्ष दिल्ली में वार्षिक कार्यक्रम भारत पर्व का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटन मंत्रालय के विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार श्री राजेश कुमार चतुर्वेदी कल नई दिल्ली के लाल किला मैदान में भारत पर्व का उद्घाटन करेंगे। भारत पर्व, 2020 26 से 31 जनवरी, 2020 तक लाल किले के सामने ज्ञान पथ और लाल किला मैदान में मनाया जा रहा है। भारत पर्व का उद्देश्य भारतीयों को भारत के विभिन्न पर्यटन स्थानों की यात्रा करने और ‘देखो अपना देश’ की भावना का संचार करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस वर्ष के भारत पर्व की केंद्रीय विषयवस्तु 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' और 'महात्मा गांधी के 150 वर्ष का समारोह' है। भारत पर्व 26 जनवरी को आम जनता के लिए शाम 5.00 बजे से रात 10.00 बजे तक खुला रहेगा। शेष दिन 27 से 31 जनवरी, 2020 तक भारत पर्व 12.00 बजे दिन से रात्रि 10.00 बजे तक खुला रहेगा। भारत पर्व में जनता के लिए कई आकर्षण हैं जैसे गणतंत्र दिवस की झांकी का प्रदर्शन, सशस्त्र सेना बैंड द्वारा प्रदर्शन, राज्य सरकारों/ केंद्र शासित प्रदेशों और लाइन मंत्रालयों द्व

आयुष मंत्रालय ने “भर्ती घोटाले” पर आयुष पेशेवरों को सर्तकता का नोटिस जारी किया.....

Image
दिल्ली । सामान्य रूप से आम लोगों और विशेष रूप से आयुष पेशेवरों को एतदद्वारा सावधान किया जाता है कि हाल के दिनों में, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आयुष पेशेवरों की भर्ती के लिए कुछ धोखाधड़ी से भरे/ संदिग्ध विज्ञापन सामने आए हैं, जो "पंजीकरण शुल्क" आदि के रूप भोले-भाले व्यक्तियों से भुगतान प्राप्त करना चाहते हैं। ऐसे धोखाधड़ीपूर्ण/ संदिग्ध नोटिस आमतौर पर ऐसी एजेंसियों द्वारा भ्रामक नामों के साथ जारी किए जाते हैं जो सरकारी निकायों की तरह लगती हैं, और ऑनलाइन भुगतान विधियों के माध्यम से भुगतान (विभिन्न प्रकारों के "शुल्क" के रूप में वर्णित) प्राप्त करना चाहते हैं। ऐसा ही एक धोखाधड़ीपूर्ण/ संदिग्ध विज्ञापन आयुष मंत्रालय के संज्ञान में आया है, जो भारत सरकार के ब्लॉग-प्रकाशन मंच “ब्लॉगस्पॉट” पर आयुषग्राम भारत के नाम से छपा है, जो एनआरएचएम वेलनेस सेन्टर इंडिया होने का दावा करता है। विज्ञापन का लिंक https://ayushgrambharat.blogspot.com/2020/01/welcome-to-ayushgram-bharat-nrhm.html है। हालांकि आयुष मंत्रालय इस मामले में उचित प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई करेगा, सामान्य रूप से साधारण

गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर राष्ट्रपति पदक पुरस्‍कार।

Image
अग्निशमन सेवा, होम गार्ड (एचजी) और नागरिक सुरक्षा (सीडी) दिल्ली । इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर 104 कर्मचारियों को अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। इनमें से 13 कर्मचारियों को वीरता के लिए राष्ट्रपति अग्नि सेवा पदक, 29 कर्मचारियों को वीरता के लिए अग्नि सेवा पदक, 12 कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति अग्नि सेवा पदक और 50 कर्मचारियों को सराहनीय सेवा के लिए अग्नि सेवा पदक प्रदान किए गए हैं। इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर 49 कर्मचारियों को होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा पदक से भी सम्मानित किया गया है। इनमें से 2 कर्मचारियों को विशिष्‍ट सेवा के लिए राष्ट्रपति होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा पदक और 47 कर्मचारियों को सराहनीय सेवा के लिए होम गार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा पदक प्रदान किया गया है। अग्नि सेवा पदक और होम गार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा पदक विजेताओं की सूची अनुलग्नक के रूप में संलग्न है। ANNEXURE   FIRE SERVICE MEDALS AWARDED TO FIRE SERVICE PERSONNEL ON THE OCCASION OF REPUBLIC DAY, 2020 AS PER THE FOLLOWING DETAILS President’s Fire Service Medal For Gallantry   Delhi   1 S