सावन में शिव की पूजा अर्चना से पूरी होती श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं
माधौगंजं ,हरदोई । नगर पंचायत माधौगंज मे लगभग 350 वर्ष पूर्व निर्मित भव्य विशालकाय बड़ा मंदिर में बहुत ही रमणीक शिवलिंग के अलावा कई देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं। वैसे सावन के महीने में यहां प्रत्येक सोमवार को दिन भर श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहता है। कहा जाता है कि जो भी श्रद्धालु अपनी आस्था और पूरी निष्ठा के साथ यहां शिव भोलेनाथ के दरबार में मनवांछित फल की प्राप्ति के लिए अर्ज़ी या मनौती करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। सावन माह की वजह से भक्तों के द्वारा पूजा अर्चन का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा ।इसी कड़ी में नगर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा0अरविंद सिंह व उर्मिला सिंह ने सुंदरकांड का पाठ करने के उपरांत विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर सभी के कल्याण की मंगलकामना करते हुए देश में अमन चैनगी के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर डा0 जगदम्बा प्रसाद मिश्रा, अवधेश मिश्रा, शशांक मिश्रा, पटेल बृजकिशोर कनौजिया, महिपाल सिंह अनूप मिश्रा,रामनरेश आर्य, पुनीत मिश्रा, राम गोपाल मिश्र, डॉ नीरज गुप्ता राकेश मिश्रा नौरंग कश्यप, रामकिशोर मिश्रा समेत तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे।