Posts

Featured Post

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

 आईपीएस प्रशांत कुमार को तीसरी बार मिला गैलेंट्री अवॉर्ड.... राहुल अग्निहोत्री 'संवाददाता'  इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता  पदक..... लखनऊ(नगर संवाद)। उत्तर प्रदेश पुलिस के अब तक के सबसे सफल अधिकारी एडीजी कानून व्यवस्था के पद पर तैनात वर्ष 1990 बैच के ईमानदार छवि के तेजतर्रार, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस अफसर प्रशांत कुमार है जिनको देश के महामहिम राष्ट्रपति ने 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीरता के लिए पुलिस पदक व प्रशंसा पत्र दिया गया है। इससे पहले 2020 और 2021 में उन्हें राष्ट्रपति की ओर से वीरता का पुलिस पदक दिया जा चुका है। इन दिनों प्रदेश की राजधानी लखनऊ की धरती में एडीजी कानून व्यवस्था के पद पर तैनात यूपी पुलिस के जांबाज अफसर प्रशांत कुमार आईपीएस की कार्यशैली किसी भी ब्यक्ति से छुपी नही है। मेरठ ज़ोन में एडीजी पद पर तैनाती के दौरान उन्होंने देश की राजधानी दिल्ली की भरी अदालत में दिल्ली पुलिस के सिपाही रण सिंह मीणा को गोलियों से छल्ली कर देने वाले एवं फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा  शेट्टी के पति राज कुंद्रा की कंपनी से पांच करोड़ रुपये की लूट करने वाले  शि

पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे मकनपुर, पशु मेले में लोगो ने देखा 21 लाख कीमत का घोड़ा।

Image
      सोमित वर्मा   कनपुर/बिल्हौर(नगर संवाद)।  गणतंत्र दिवस के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सैफई से लखनऊ जाते समय आगरा लखनऊ एक्सप्रेस के हाईवे के किनारे लगा मकनपुर वाले मेले को देखने के लिए अचानक अपनी गाड़ी साइड में लगवाकर अपने कार्यकर्ताओं को बिना सूचना दिए ही पुलनंबर 214 से पहले बने टैपर से पैदल ही नीचे उतर गए।  सैफई से लखनऊ वापस जाते समय लगभग 5:30 बजे के आसपास पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे से तहसील बिल्हौर में पड़ने वाले ऐतिहासिक मकनपुर मेले को देखने के लिए पहुंच गए मेले में अचानक पूर्व मुख्यमंत्री को देखकर सपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई वही आनन-फानन पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत के लिए फूल माला से स्वागत किया गया। वही अपनी गाड़ी के काफिले के पास जाते समय बीच बाजार में लगे पशु मेले में कार्यकर्ताओं द्वारा कहने पर पशु बाजार में भी घूमते दिखाई पड़े जहां उनके द्वारा कन्नौज जिले से आय घोड़ा व्यापारी धर्मेंद्र राजपूत के पास जाकर घोड़े के बारे में भी जानकारी ली। धर्मेंद्र के द्वारा बताया गया कि या घोड़ा यह घोड़ा नुकरा जात का है जिसकी उम्र 30 महीने

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....

Image
आशा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आयोजित हुआ प्रोजेक्ट सक्षम भाग दो पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोयला,विकास खण्ड बीकेटी में हुआ प्रोजेक्ट सक्षम लखनऊ। उचित जानकारी के अभाव में आज भी कई बेटियां अक्सर किसी न किसी अपराध का शिकार हो रही है। इनमे कई ऐसे मामले है जो घरों में दब कर रह जाते है इसका मुख्य कारण शिक्षा स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति  जागरूकता का आभाव है। राजधानी लखनऊ में इसके प्रति जागरूकता को लेकर आशा वेलफेयर फाउंडेशन ने प्रोजेक्ट सक्षम की शुरुआत की है जिसके पहले भाग में रिवर फ्रंट पर मलिन बस्ती की बेटियों को ट्रेनिंग दी गई थी। प्रोजेक्ट सक्षम का दूसरा भाग सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोयला विकास खण्ड बीकेटी में आयोजित किया गया। सक्षम कार्यक्रम के दौरान काजल पांडेय एवम मनदीप कौर ने विद्यालय की बच्चियों को सामान्य सुरक्षा के टिप्स एवं सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी,जिसमे किसी के द्वारा हाथ पकड़ कर खींचने पर क्या प्रतिक्रिया करनी है,कॉलर पकड़ कर मारने का प्रयास करने पर,पीछे से किसी के द्वारा पकड़ने सहित कई अन्य डिफेंड सिखाये गए। सहायक ट्रेनर के रूप में रागिनी चौहान एवम अंजली कश्यप रहीं। आशा

सपाइयों ने किया पूर्व केंद्र मंत्री यशवंत सिन्हा को सम्मानित...

Image
हफ़ीज़ अहमद खान। कानपुर (नगर संवाद), समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर नगर अध्यक्ष अब्दुल मोइन खान के नेतृत्व में फूल बाग स्थित गांधी प्रतिमा पर गांधी यात्रा को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा का सपाइयों ने संविधान का स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया! जिसमें मुख्य रूप से सपा उपाध्यक्ष आशु खान संजय सिंह, कुलदीप यादव, उजमा इकबाल सोलंकी इत्यादि लोगों ने माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सपा उपाध्याय संजय सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार अत्याचारी सरकार बन रही है एनआरसी,सीएए के विरोध कर रहे छात्रों पर बर्बरता की जा रही है महिलाएं घर गृहस्ती छोड़कर विरोध कर रही हैं ऐसा अंधा कानून मोदी सरकार लाना चाहती है पहले देश का बंटवारा तो हो चुका है अब जाति और धर्म के नाम बंटवारा कर रही है लेकिन जनता समझदार है भाजपा सरकार के मंसूबे कभी नहीं होंगे।  

अधिवक्ता पर गोलियां चलीं, कोई हताहत नहीं, हमलावर घर पर फायरिंग कर के भागे

Image
कानपुर, नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित नवाबगंज बाजार में रहने वाले प्रसपा नेता नीरज गुप्ता और उनके अधिवक्ता चाचा अरुण कुमार गुप्ता पर कल रात लगभग 11:00 बजे एक सफेद रंग की इकोस्पोर्ट कार संख्या यूपी 78 एक 6195 से आए हमलावरों ने उनके घर पर गोलियां चला दी आरोप लगाते हुए नीरज गुप्ता ने बताया कि पहली गोली दरवाजे पर लगी कुछ गोली की आवाज सुनकर बसपा नेता के चाचा ने बालकनी से झांका तो तुरंत ही दूसरा फायर उनके ऊपर छोड़ दिया गया। इस घटना से घबराकर अधिवक्ता अरुण कुमार गुप्ता ने अपनी बालकनी के हमलावरों पर दहशत में गमला फेक दिया। फल स्वरूप हमलावर मौके से फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसको थाना अध्यक्ष नवाबगंज ने देखने पर दो टीमें बनाकर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है। अपराध संख्या 0025  दर्ज कर नामजद अभियुक्त परमट निवासी हिस्ट्रीशीटर विक्की ठाकुर और उसके साथी कल्याणपुर आवास विकास के चरणजीत की तलाश जारी हो गई है। कानपुर में बढ़ते अपराध और अपराधियों के हौसले बुलंद होने के चलते बसपा नेताओं ने कल जेस्ट पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देने की रणनीति तैयार की हैं।  

लाल किले में आज भारत पर्व 2020 का रंगारंग उद्घाटन; कार्यक्रम 31 जनवरी तक चलेगा

Image
  दिल्ली। भारत की छवि को पेश करने के लिए वार्षिक कार्यक्रम भारत पर्व का आयोजन दिल्ली में किया गया है। पर्यटन मंत्रालय के विशेष सचिव और वित्त सलाहकार श्री राजीव कुमार चतुर्वेदी ने आज नई दिल्ली के लाल किले के मैदान में नगाड़ा बजाकर और तिरंगे गुब्बारों को उड़ाकर भारत पर्व का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान पर्यटन महानिदेशक श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, पर्यटन उपमहानिदेशक श्रीमती रूपिन्दर ब्रार और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।    उद्घाटन समारोह के बाद सशस्त्र बलों के बैंड ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।     भारत पर्व 2020 लाल किले के सामने ज्ञान पथ और लाल किले के मैदान में 26 से 31 जनवरी, 2020 तक मनाया जा रहा है। भारत पर्व का उद्देश्य भारतीयों को प्रोत्साहित करना है कि वे भारत के विभिन्न पर्यटन स्थलों की यात्रा करें और भारतवासियों में ‘देखो अपना देश’ की भावना पैदा हो सके। भारत पर्व के दौरान 50 से अधिक फूड-स्टॉल, 27 दस्तकारी/हथकरघा स्टॉल और 27 विषय आधारित मंडपों को स्थापित किया गया है।   भारत पर्व

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।

Image
  दिल्ली (पी.आईं.बी) । केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि ब्राजील के राष्ट्रपति, जायर बोलसोनारो की यात्रा, भारत के बढ़ते महत्व का संकेत है। श्री गोयल आज नयी दिल्‍ली में आयोजित भारत-ब्राजील व्‍यापार मंच के उद्धाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि चूंकि ब्राजील (लैटिन अमेरिका और कैरिबियन) क्षेत्र में भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदारों में से एक है, दोनों देशों के बीच 2022 तक द्विपक्षीय व्‍यापार बढ़कर 15 अरब अमरीकी डालर तक पहुंच जाएगा। । श्री गोयल ने कहा कि श्री बोलसोनारो की यात्रा के दौरान 15 सहमति पत्रों पर हस्‍ताक्षर किया जाना भारत के लोकतंत्र,जनसंख्‍या सरंचना,नेतृत्‍व और देश के बाजारों में उपलब्ध कुशल मानव संसाधन का सबूत है। यह देश के करोड़ों लोगों की एक बेहतर भविष्‍य की आशाओं और उम्‍मीदों का भी प्रतीक है। निवेश, व्यापार सुगमता, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, रक्षा और दोहरे कराधान जैसे क्षेत्रों में सहयोग के लिए श्री बोलसोनारो की यात्रा के दौरान सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किया जाना उनकी यात्रा का सबसे सफल पक्ष रहा है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री