Posts

Showing posts from October, 2019

सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई...

Image
संवाददाता शैलेंद्र सिंह पटेल बाराबंकी। बाराबंकी जिले में पटेल तिराहा पर सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा पर अपने भाइयों के साथ पटेल की प्रतिमा का माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और कहां की हमारे प्रेरणा स्रोत लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई  जी के योगदान को कभी नहीं बुलाया जा सकता है और साथ में राष्ट्रीय किसान किसान मजदूर संगठन पर अयोध्या मंडल प्रभारी कुंदन वर्मा रामकुमार वर्मा ब्यूरो चीफ बाराबंकी शैलेंद्र सिंह पटेल जिला संवाददाता पुनीत पटेल विनीत पटेल अंश सिंह पटेल विष्णु प्रभाकर वर्मा और सोनू वर्मा एडवोकेट  हिमांशु पटेल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहेl

दूसरों की मदद करना  जीवन का उद्देश्य दीपनारायण सिंह...

Image
नवीन यादव की  रिपोर्ट  झासी । रतनगढ  में घायल   श्रद्धालुओं से मेडिकल कॉलेज मिलने  सबसे पहेले पहुंचे  1001 बहनों के भाई सब के दुख सुख के साथी  पूर्व विधायक मा दीपनारायण सिंह यादव  के नेक  सहारनीय  कार्य के लिए  उनको लोगो ने सराहा  उन्होंने घायलों का हालचाल सुना  और उनकी  तुरंत मदद की।  रतनगढ़ से लौटते समय भांडेर के पास हुए भीषण सड़क हादसे में  ग्राम लिधौरा  के चार महिलाओ का दु:खद निधन हो गया , गांव में पहुँच कर माननीय दीपनारायण सिंह दीपक यादव जी पूर्व विधायक गरौठा ने मृतकों के घर घर जाकर उनके परिवार को सांत्वना दी  ईश्वर इन लोगो के परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे ।         हर वर्ग की  हमेशा तत्पर  मदद करने वाले ऐसे सच्चे समाजवादी विचारधारा वाले पूर्व विधायक मा  दीपनारायण सिंह यादव ने हमेशा दूसरों के दुःख दूर करने के बारे में सोचते थे। यही कारण था कि उनके भीतर करुणा ने दूसरों की सेवा और दूसरों की मदद करके अपने जीवन का लक्ष्य मानव जीवन का उद्देश्य है कि अपने मन, वचन और काया से औरों की मदद करना। हमेशा यह देखा गया है कि जो लोग दूसरों की मदद करते हैं।

पत्रकार की हत्या पर कानपुर के पत्रकारों में भारी आक्रोश।

Image
  कानपुर जर्नलिस्ट क्लब ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दिवगंत पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता की मांग। कानपुर। बुधवार को अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के "पत्रकार भवन" में दिवगंत पत्रकार विजय गुप्ता को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा का आयोजन हुआ जहाँ सभी पत्रकारों ने पत्रकार विजय गुप्ता की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर के श्रद्धांजलि अर्पित की तथा साथी पत्रकार की निर्मम हत्या पर सभी ने गहरी नाराजगी जताते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर हत्यारों पर सख्त कार्रवाई और दिवंगत पत्रकार के परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। इस माैके पर जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष ओम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में मौजूदा समय पत्रकारों के ऊपर निरंतर हमले हो रहें हैं। लेकिन सरकार मामले में कोई ठोस कदम नही उठा रही है। उन्होंने कहा कि पत्रकार विजय गुप्ता की हत्या से पूरा पत्रकार जगत गुस्सा व सदमें में हैं। जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर समाचार संकलन करता है। लेकिन शासन पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नही उठा रहा है

बैंको मे अपर पुलिस अधीक्षक और जंक्शन थाना प्रभारी ने चलाया चेकिंग अभियान ...

Image
रविन्द्र कुमार हाथरस।  अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा ने हाथरस जंक्शन कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा व  पुलिस फोर्स के साथ जंक्शन क्षेत्र की  बैंकों में चलाया,चेकिंग अभियान वहीं बैंकों के बाहर और अंदर मौजूद संदिग्ध लोगों की  ली गई तलाशी,बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरो को भी किया गया चेक,अपर पुलिस अधीक्षक ने बैंकों के रजिस्ट्रर भी किये चेक बैंक वहीं बेंक  मैनेजरों से भी  जानकारी ली।

भौती गौशाला में गोवर्धन पूजा का महा उत्सव धूमधाम से मनाया...

Image
राघवेन्द्र सिह   कानपुर, कानपुर गौशाला सोसाइटी के तत्वधान में  भौती शाखा कानपुर गौशाला सोसायटी में गोवर्धन पूजा का महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया! गोवर्धन पर्वत को पंचगव्य से मनाया जाता है जिसमें सोसायटी के पदाधिकारी एवं गांव की पुरुष महिलाएं बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाते हैं गांव की तमाम महिलाएं व पुरुष नए वस्त्र को धारण कर गोवर्धन पूजा में हिस्सा लेते हैं गोवर्धन पर्वत पंचगव्य की वर्षों से परंपरा चलती आ रही है सुरेश गुप्ता अध्यक्ष कानपुर गौशाला सोसायटी ने बताया की इस दिन गोधन ताकात पर गाय की पूजा की जाती है । हिंदू मान्यता के अनुसार गांव को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है जय देवी लक्ष्मी सुख और समृद्धि प्रदान करती है उसी तरह गौमाता स्वास्थ्य रूपी धन प्रदान करती है मान्यता है कि इसी दिन भगवान कृष्ण ने इंद्र का घमंड व प्रकोप से रक्षा की थी अपनी छोटी सी श्री गोवर्धन पर्वत को उठा कर ब्रिज वासियों को गोवर्धन पर्वत का महत्व बताया था विजय पांडे मंत्री कानपुर गौशाला सोसायटी ने बताया कि एक समय बात है श्री कृष्ण अपने मित्र वालों के साथ पशु चराते हुए गोवर्धन पर्वत जा पहुंचे वहां उन्होंने

बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त होंगे अफसर...

Image
शासन स्तर पर जल्द ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल तय माना जा रहा है। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) सहित कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी देख रहे अफसर जल्द ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त होने वाले हैं। इन पदों पर दूसरे अफसरों की तैनाती की जानी होगी। आईआईडीसी आलोक टंडन, मुख्य सचिव की स्टाफ ऑफिसर कामिनी चौहान रतन, सचिव वित्त अलकनंदा दयाल और मिर्जापुर के मंडलायुक्त के. राम मोहनराव की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर विभिन्न पदों पर नियुक्ति हो चुकी है। माना जा रहा है कि दिवाली की छुट्टी के बाद कुछ दिनों के भीतर इन अफसरों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। इनमें आलोक टंडन के पास भारी-भरकम जिम्मेदारी है।   अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त के अलावा वह नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के चेयरमैन की भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने 31 अक्तूबर के अपराह्न से केंद्र में जॉइनिंग के लिए कार्यमुक्त करने का आग्रह भी कर दिया है। ऐसे में आलोक के कार्यमुक्त होते ही आईआईडीसी के साथ महत्वपूर्ण तीन औद्योगि

पत्रकार का हुआ मर्डर पुलिस जांच में जुटी...

Image
SHO रायपुरवा की लापरवाही बनी पत्रकार की हत्या का कारण पत्रकार का हुआ मर्डर पुलिस जांच में जुटी कानपुर । शहर के डिप्टी पड़ाव में रहने वाले पत्रकार विजय गुप्ता के मर्डर का खुलासा जांच कर पुलिस जल्द ही करेगी। पर SHO रायपुरवा अगर मामले को हल्के में न लेते तो शायद ये दुखद घटना न होती। पुलिस के मुताबिक विजय गुप्ता व उसके बड़े भाई मनोज से बीती रात दिवाली में काफी झगड़ा हुआ था, जिस पर मनोज ने विजय गुप्ता को जान से मारने व शहर से गायब करने की धमकी दी थी।  इस घटना की सूचना पत्रकार विजय गुप्ता ने थाना रायपुरवा एसएचओ रमाकांत पचौरी को दी थी, किंतु SHO पचौरी जी का कहना था की यह विजय गुप्ता की मनगढ़ंत कहानी है। लेकिन आज ये मनगढ़ंत कहानी कहीं ना कहीं सच साबित होती दिख रही है। बड़ा सवाल है कि क्या SHO की इस गलती पर अधिकारी उनको निलंबित कर उचित विभागीय कार्यवाही करेंगे ???  पुलिस अभी तक दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है साथ ही साथ एक टीम जिला उन्नाव भी भेजी गई है।

दबौली पटाखा बाजार दुर्गा मंदिर पार्क में...

Image
दुर्गा मंदिर पार्क दबौली पटाखा बाजार में अपने मित्र के प्रतिष्ठान पर  दैनिक नगर संवाद के  सह-संपादक उमेश शुक्ला                         कानपुर/गुजैनी । 34 वर्षो से निरन्तर  इस कार्य को करते हुए जिसकी शुरुआत भगत मेडिकल स्टोर (KDA Market) से की । मामा श्री के ए दुबे'पद्मेश' मामा श्री विनोद मिश्र जी, मा० विधायक महेश त्रिवेदी जी, अरविंद त्रिवेदी जितेंद्र कुशवाहा जी, विधि राजपाल जी (पार्षद), अविनाश श्रीवास्तव जी, गौरव बाजपेई जी (OSD विधायक महेश त्रिवेदी), श्याम सिंह जी, जीत बहादुर जी, श्री बिपिन कौशिक जी, श्री राजकुमार त्रिवेदी जी, के डी पांडेय जी, विवेक मिश्रा जी, योगेश गुप्ता जी, श्री मनोज चौरसिया जी, संजीव मोहन भैया जी, मुकेश श्रीवास्तव जी,  चंदन भट्ट जी, जितेंद्र शुक्ला जी, रतन जी, सागर जी, आकाश जी, हरिओम दीक्षित जी, अभिषेक ,कुशल ,अमृता शुक्ला ,शेरू, बाबू (गुलशन), फूलचंद, गोविंद, रोहित दीक्षित, आदि सभी लोग प्रतिष्ठान पर मौजूद रहे ।चौकी इंचार्ज रतनलाल नगर  श्री शीलेन्द्र यादव एवं टीम, डायल-100, गोविंद नगर थाना प्रभारी श्री संजीव मिश्रा जी, ए सी एम प्रथम समेत समस्त प्रशासनिक टीम,

जुआ दीपावली पर  खेलना क्यों माना जाता है शुभ...

Image
नवीन यादव रिपोर्ट   झांसी : पारंपरिक रूप से दीपावली पर जुआ खेलना शुभ शगुन माना जाता है। यद्यपि कानून इसकी इजाजत नहीं देता। लेकिन यह परम्परा सदियों से निभती चली आ रही है और प्रशासन भी इसे लेकर ज्यादा सख्त रुख नहीं रखता है। आइए जानते हैं कि इस त्योहार पर लोग जुआ शगुन के रूप में क्यों खेलते हैं? मां पार्वती ने शिव संग रातभर खेला चौसर हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार दीवाली के दिन जुआ खेलना शुभ होता है। माना जाता है कि दीवाली की रात माता पार्वती ने भगवान शिव के साथ पूरी रात चौसर खेला था। माता पार्वती ने कहा था कि दीवाली की रात ताश खेलने वालों के घर असीम सुख समृद्धि आएगी। पहले इस खेल को चोरी-छुपे खेला जाता था। लेकिन आज-कल यह हाई सोसायटी फैमिली वालों के लिए स्टेटस सिंबल बन गया है। इसके चलते घर पर ही इसका आयोजन किया जाने लगा है। परिवार के सभी सदस्य माता लक्ष्मी की पूजा के बाद खाना खाकर एक जगह बैठकर जुआ खेलते हैं। कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि ताश के खेल के बहाने परिवार के सभी सदस्य साथ बैठकर अपने सुख-दुख बांट लेते हैं। भारत में आम है दीवाली के दिन जुआ एक सर्वेक्षण के अनुसार देश के लगभग 45 प्रति

जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय के बच्चो ने बाजी मारी...

Image
गगन सिह चौहान ब्यूरो चीफ कानपुर देहात। कानपुर देहात के मंगटा  स्थिति प्राथमिक विद्यालय जहां के छात्र और छात्राओ ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेश प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे प्राथमिक विद्यालय  मंगटा की रितिका और आकांक्षा ने जनपद कानपुर देहात में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। प्रतियोगिता में भागीदारी करने पर प्रथम 4 स्थान तक के प्रतिभागियों के ग्रुप को राज्य स्तर  पर प्रतिभागिता का अवसर प्राप्त होगा जिसमें छात्र और छात्राए अपने आपको निखार कर प्रतियोगिता में आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है।

धनतेरस पर सजा झांसी का सीपरी बाजार आज होंगी  बाजारो में होगी धनवर्षा

Image
झांसी  : धनतेरस पर बाजार में व्यापारी भी धनवर्षा के लिए उत्साहित हैं।  सीपरी बाजार में विभिन्न प्रकार के नए नए आइटम और उपहार योजना खरीदारों के लिए व्यापारियों की ओर से लाई गई है। शहर के सारे बाजार सज गए हैं। शुक्रवार को धनतेरस पर दुकानदारों को अच्छी खरीद की उम्मीद है। बाजार में चहल पहल बढ़ गई है। शुकवार को भी बाजार में लोगों में उत्साह नजर आया। शुक्रवार को बाजार में खूब धनवर्षा होने की उम्मीद है। व्यापारियों ने बिक्री अच्छी होने की उम्मीद से बाजार में विभिन्न प्रकार के आइटम मंगवाए हैं। सराफ दुकानों पर सोने-चांदी के आभूषणों की नई वेरायटी उपलब्ध है। पहिया-दोपहिया वाहनों के शोरूम पर फाइनेंस की सुविधा के साथ ही विभिन्न आफर मौजूद हैं। बाजार में गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, पूजन सामग्री, बिजली की झालर, दीपक, बर्तन व रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर कई प्रकार के नए नए आइटम उपलब्ध हैं। दुकानदारों ने इस बार धनतेरस के लिए विशेष तैयारियां कर रखी हैं। इसके अलावा बाजार में फास्ट फूड की दुकानें भी लग गई हैं। जिसमें साउथ इंडियन के अलावा विभिन्न प्रकार की मिठाइयां उपलब्ध हैं। बच्चों के खिलौने की दुकानें भी सजी

दीपावली के पूर्व बांटे गए उपहार...

Image
कानपुर से विजय कुमार की रिपोर्ट कानपुर । हिंदू अनाथालय में ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष श्री देवी अग्रहरी (सीमा) ने बच्चों के दीपावली के उपलक्ष में बच्चों के साथ एक रंगारंग कार्यक्रम किया कार्यक्रम के उपरांत बच्चों को पटाखे मिठाइयां कपड़े खेल खिलौने आदि उपहार का वितरण किया और उपहार पाकर बच्चों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा संस्था की अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों की खुशियों के लिए लोगों को इसी प्रकार के कार्यक्रम करते रहने चाहिए, जिससे कि अनेक गरीब बच्चों की मदद हो सके कार्यक्रम में उपस्थित रहे श्रीदेवी अग्रहरी, आशीष गुप्ता, निक्की विश्नोई,  नमिता सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, दिलीप आदि लोग उपस्थित रहे।

रेलवे बिगाड़ रहा सेहत, ट्रेनों में पैंट्रीकार नहीं, अवैध वेंडरों के भरोसे यात्री

Image
नवीन कुमार यादव झांसी : इलाहाबाद ,आगरा, झांसी ,उत्तर मध्य रेल के मंडलों से गुजरने वाली गाड़ियों में पैंट्री कार नहीं होने से उठा रहे फायदा अवैध वेंडर  ट्रेनों में पैंट्रीकार नहीं होने का मामला राज्यसभा में भी उठा चुका है। देश में 200ऐसी ट्रेनें हैं, जो हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करती हैं और उसमें पैंट्रीकार नहीं हैं। वहीं रेल अधिकारी  ने इस पर बताया था कि जिनमें पैंट्रीकार नहीं है, उसमें ट्रेन साइड वेंडिंग, कैटरिंग यूनिटों व ई-कैटरिंग से खाना मुहैया कराया जा रहा है। पर, हकीकत में पैसेंजर अवैध वेंडरों के भरोसे ही सफर करते हैं। इन ट्रेनों में पैंट्रीकार की मांग गोरखपुर- पुणे एक्सप्रेस (15029), लखनऊ जंक्शन- पुणे (12104), लखनऊ- पुणे (11408), गोरखपुर- अहमदाबाद (19410), बेगमपुरा (12237), गोरखपुर- पनवेल (15065), गोरखपुर- एलटीटी (11080), लखनऊ- चेन्नई एक्सप्रेस (16094), लखनऊ- यशवंतपुर (12540), हावड़ा- अमृतसर (13049), गोरखपुर- यशवंतपुर (15015), लखनऊ- बांद्रा टर्मिनस (19022), गोरखपुर- बांद्रा (15067), गोरखपुर- एलटीटी (15063) सहित 60 ट्रेनों में पैंट्रीकार नहीं है।

बच्चे के सदमे के चलते महिला ने लगाया मौत को गले...

Image
राहुल कश्यप संवाददाता कानपुर । पनकी मथुरा नगर निवासी मंजू पाल(32) ने सोमवार सुबह करीब 6:00 बजे अपने ससुराल में मृतक बच्चे के सदमे के चलते फांसी लगाकर जान दे दी. आसपास के लोग बताते हैं की कुछ समय पूर्व मंजू पाल के एक बच्चे की मौत हो गई थी. जिसके कारण मंजू पाल बहुत दिनों से मानसिक रूप से डिस्टर्ब चल रही थी. जिसके कारण मंजू पाल ने फांसी लगाकर जान दे दी. मंजू पाल के परिजनों से बात करने के बाद पता चला है. कि मंजू पाल  बहुत दिनों से मानसिक रूप से डिस्टर्ब होने के कारण दवा चल रही थी. परंतु शायद डॉक्टर की दवा मंजू पाल को इतनी असर नहीं कर पाई. जितनी उसके बच्चे की मरने की कमी कर गई. जिसके कारण उसने मौत को गले लगा ही लिया. गौरतलब है कि फांसी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मंजू पाल को फांसी के फंदे से नीचे उतारा एवं पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई जारी रखी. आपको बताते चलें की मंजू पाल के पति रोडवेज में कार्यरत है. एवं उनका एक पुत्र आदित्य पाल(11) है.

एम0 बी0 बी0 एस0 में प्रवेश के नाम पर करोडो रूपये की ठगी करने वाला शातिर गिरोह, हुआ गिरफ्तार...

Image
झांसी। देश के नामी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन दिलाने के नाम पर आधा दर्जन से अधिक अभिभावकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के पाँच सदस्यों को झांसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  झांसी क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुभाष सिंह बघेल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओ0 पी0 सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के नाम पर करोड़ों रुपया की ठगी करने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जो अभी तक 16 व्यक्तियों को अपना शिकार बना कर एक करोड़ साठ लाख रुपये की ठगी कर चुके हैं। पुलिस ने इस शातिर गिरोह का संचालन करने वाले पाँच सदस्यों को गिरफ्तार कर 37600/= रुपये, 15 मोबाइल, यस बैंक की चेक बुक, माइंड नोएडा ऑफिस   विजीग्टिंग कार्ड, दो आधार, कार्ड पैन कार्ड बरामद कर पूछताछ के दौरान सामने आया कि शातिर गिरोह नीट परीक्षा में शामिल हुए आवेदकों की जानकारी जुटाता था। इसके बाद मेरिट में न आने वाले छात्रों को चिह्नित कर उनके अभिभावकों को झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में सीट ब्लॉक करने का झांसा दे कर शातिर गिरोह द्वारा अभिभावकों से बाकायदा बैंक में रुपये जमा करा

मौत देने के लिए तैयार है 5 करोड़ 84 लाख लागत की ये बिल्डिंग...

Image
5 करोड 84 लाख की बन रही बिल्डिंग कभी भी हो सकती धराशाही  जांच में पाई गयी थी अनियमितताये, तीन माह बाद भी चल रहा निर्माण कार्य   कानपुर नगर , नर्वल के टौस क्षेत्र में निर्माणाधीनसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान घटिया निर्माण और मानक के विपरीत कार्य पाया गया, जिस पर जांच आख्या के अनुसार 6 बिंदुओ पर अनिमिताये पायी गयी। जांच अधिकारी जितेन्द्र शाक्य, सहायक अभियंता-अपरनिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने स्पष्ट किया कि वाई0एम0 कम्पनी को कंट्रेक्शन काठेका दिया गया।                  जंाच में पाया गया कि बाउंड्रीवाल के कालम में 12 एमएम की 4 सरिया पायी यगी व आरसीसी बैंड में 10 एमएम दो सरिया पायी गयी। टेंडरकर्ता ठेकेदार द्वारा उपलब्ध करायी गयी बाउन्ड्री वाल स्टेªकरल ड्राइंग में आरसीसी बैंड में 8एमएम की 4 सरिया दर्शायी है जो मानक के विपरीत कार्य को दर्शाती है। कुछ जगह दीवारों पर बिटुमिन पेंट नही मिला व बिना पाॅलीथिन के स्ट्रेकटल ड्राइंग उपलब्ध नही कराया गया, जिसके कारण लेंटल की सरिया का मिलान नही हो पाया। साइट डवलपमेंट के तहत सैपिटक टैंक व सोक पिट बनाने का कार्य जहां बेस क

सपा मुखिया छत्रपाल सिंह  ने सिटी मजिस्ट्रेट  को ज्ञापन सौंपा...

Image
नवीन यादव झांसी के लहर गिर्द क्षेत्र में ब्राह्मण उदैनिया परिवार के 4 लोगो की हत्या का खुलासा एवं दोषियों की गिरफ्तारी के लिए  आज  दिनांक 18/10/19 को  समाजवादी पार्टी झांसी के निवर्तमान  जिलाध्यक्ष  छत्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में  सिटि मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा सपा जिलाध्यक्ष  ने कहा कि अगर 10 दिन के अन्दर ,उदैनिया परिवार को न्याय नहीं मिला और अपराधियों की गिरफ्तारी नही हुई तो समाजवादी पार्टी ब्राह्मण परिवार को न्याय दिलाने के लिए आन्दोलन करेंगे और वह आन्दोलन किसी भी तरह का हो सकता है*और इसके तुरन्त बाद समाजवादी पार्टी झांसी जिले के मुखिया  छत्रपाल सिंह यादव एस0 एस0 पी झांसी से मुलाकात कर पुष्पेन्द्र यादव हत्याकाण्ड के प्रकरण में रसोई के पूर्व प्रधान रमेश्वर यादव उर्फ उल्ली के विरूद्ध बबीना थाने में देशद्रोह जैसी संघीन धारा लगाये जाने पर एस एस पी झांसी से देशद्रोही की धारा हटाने के सम्बन्ध में लिखित पत्र देकर निष्पक्ष जांच कर देशद्रोह की धारा हटाने की अपील की। ,इस मौके समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

धूमधाम से निकला योगेंद्र अग्निहोत्री एडवोकेट एवं वरिष्ठ पत्रकार का, विशाल चुनाव जलूस

Image
शरद शर्मा   कानपुर (नगर संवाद)।  गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे सत्यदेव पचौरी के सांसद चुने जाने के बाद गोविंद नगर सीट पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है।   गोविंद नगर उपचुनाव 2019 में  एडवोकेट योगेंद्र अग्निहोत्री  का आज रोड़ शो सैकड़ो वाहनों के साथ धूमधाम से नमक फैक्ट्री चौराहे से होते हुए विजय नगर , मारियमपुर, फजलगंज, गोविन्द नगर, शास्त्री चौक, बर्रा  से होते हुए चुनाव कार्यालय मालवीय विहार में सम्पन्न हुआ। एडवोकेट योगेंद्र अग्निहोत्री वकील होने के साथ-साथ एक वरिष्ठ पत्रकार भी हैं  एक तरफ तो चुनाव मैदान में जनता का खून चूसने वाले , झूठे वादे करने और क्षेत्र में किसी भी तरह का विकास न कराने वाले नेता है तो दूसरी तरफ समाज सेवा में सक्रिय रहने वाले योगेंद्र अग्निहोत्री (एडवोकेट)   कर्मठ सील प्रत्याशी योगेंद्र अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जीत के पश्चात जनता से किये गये सारे वादे तुरंत अमल में लाये जाएंगे।        विशाल वाहन जुलूस में: आशीष त्रिपाठी, शिव मंगल शुक्ला, दिग्विजय सिंह, मंगल सिंह, शारदा उपाध्याय, अशोक पासवान, आलोक कुमार, अम्बुज उपाध्याय (एडवोकेट), अरुण जोशी, अ

करवा चौथ त्यौहार पर मांगी पति के लम्बी उम्र कि कामना रखा  निर्जल व्रत । 

Image
  बांगरमऊ मुकेश कुशवाहा  उन्नाव ।  पति की लंबी आयु की कामना करने के लिए डॉ रिशु कुशवाहा कि भाभी ब्रत रख पूजा करती हुई  महिलाए आज करवाचौथ का ब्रत बिना अन्न जल ग्रहण खाएं पिए पुरा दिन भर है और रात में चांद को अर्घ्य देने के बाद पति के हाथ से पानी पीकर व्रत तोडा  और ईधर करवाचौथ त्योहार का महता को देखते हुए बृहस्पति वार को आज और बिते दिन बुधवार को बाजार में बहुत रौनक देखने को मिला पुजा पाठ सामग्री सौंदर्य प्रसाधन सामग्री कपड़े की दुकान पर भीड़ हुई जिसमें दुकानदारों की अच्छी खासी कमाई हुई तो चेहरे खिल उठे और करवाचौथ पर बाजारों में चहल-पहल ज्यादा है कुछ व्रति महिलाएं कल खरिदारी की और  आज व्रत रखा  ।  बाजार मे  पूजा सामग्री के लिए महिलाए का दिखा उत्साह  पूजा सामग्री विक्रेता शीलू  कुमार ने बताया कि इस त्योहार पर महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और करवाचौथ सामग्री करवा, चलनी , किताब, नया चावल, मिटटी के बर्तन एवं सौंदर्य प्रसाधन आदि तमाम चीजों की खरीदारी की।व रात को पुरा बिधि अनुसार पुरा श्रंगार कर चन्द्रमा को देख कर अरग देकर पुरी पूजा कर अपने पति के हाथों ब्रत तोड़ा माता ओ बहनों साथ रखा ब्रत

शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार पर विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह...

Image
देवेश तिवारी संवाददाता देश के 66 शिक्षकों व शिक्षिकाओं को टीचर इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया कानपुर के नेशनल टीचर अवार्ड व कानपुर प्रेस क्लब से सम्मानित शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा भी टीचर इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित  शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार पर विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह  कानपुर । भारत देश में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है, जिसको लेकर पूरे देश में चित्ता हो रही है, जिसको लेकर कोई समाज को जिम्मेदार ठहरा रहा है तो कोई शिक्षा की लचर व्यवस्था को जिम्मेदार मान रहा है। जिसको लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने श्री अरविंद सोसाइटी के द्वारा पूरे देश में शिक्षक व शिक्षिकाओं से शिक्षा में सुधार करने के लिए विचार मांगे गये थे। जिसमें 9 लाख शिक्षक व शिक्षिकाओं के विचार केन्द्र सरकार को वीडियो, मैसेंज व फोटो सहित शिक्षा में सुधार के लिए भेजे गये। जिसमें पूरे देश से डां अर्चना तिवारी, संगीता सिंह, ऊषा पाण्डेय, गीता यादव, दिलीप कुमार मिश्रा, सजीव शर्मा, सूरज लाल, आरिफ खान सहित 66 शिक्षक व शिक्षिकाओं को मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा नई दिल्ली में भव्य

कानपुर प्राणि उद्यान का,एक था टाइगर....

Image
शरद शर्मा संवाददाता कानपुर। मंगलवार सायं कानपुर प्राणि उद्यान में वृद्ध बाघ अभय की मौत हो गयी। प्रिय बाघ अभय की मौत की खबर मिलते ही पूरे प्राणी उद्यान में मायूसी छा गई।  अभय का जन्म 28 मार्च 2004 को जूनागढ़ (गुजरात) में हुआ था, और वह शक्करबाग जू जूनागढ़ से 02 जनवरी 2010 को कानपुर प्राणि उद्यान लाया गया था। 11 मई 2019 वृद्धावस्था के कारण उचित देखभाल के लिये पशुचिकित्सालय भेजा गया था। जिसकी पशुचिकित्साधिकारियों व स्टाफ द्वारा देख रेख की जा रही थी, परन्तु वही अभय की उम्र का प्रभाव इसके शरीर पर पड़ रहा था । अभय के दॉत घिसे होने के कारण ठीक से भोजन ना करते हुए मात्र एक और दूसरें दिन तीन किलो मॉस खाया। जिसके उपरान्त चिकित्सकों ने अभय का आवश्यक उपचार किया गया, परन्तु इसके चाल में लड़खड़ाहट के साथ मूवमेन्ट में कमी के कारण। वही 13, 14 अक्टूबर को उठने में अभय को तकलीफ व अन्य समस्याएं उत्पन्न हो गयी थी और इसने दो किलोग्राम मॉस भी खा लिया था। व पुनः 15 अक्टूबर को प्रातः देखा गया कि रात्रि में रखे गये लगभग चार किलोग्राम माँस को अभय ने खा लिया था लेकिन वह उठ नहीं पा रहा था। पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 आ

करवाचौथ से पहले हुई सीता माता के घर जेवर चोरी...

Image
बसन्तेश्वर मंदिर पशुपति नगर मे चोरी हुई सीता माता... कानपुर ।  नौबस्ता थाना अंतर्गत पशुपति नगर मे चोरी हुई सीता माता की जेवर बसन्तेश्वर मंदिर पशुपति नगर नौबस्ता। शातिर चोरों ने मन्दिर प्रांगण में मूर्तियों के इर्दगिर्द बने शीशे के कवच काट कर दिया चोरी की घटाना को अंजाम । क्षेत्रीय लोगो ने इसकी सूचना चौकी इंचार्ज नौबस्ता को फोन करके  दी।  चौकी इंचार्ज नौबस्ता  ने तुरंत मौका मुआयना कर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।शेष घटना cc टीवी में  आ जाने से  जिसकी फुटेज चौकी इंचार्ज ले गए हैं, जल्द से चोरी करने वालो को पता कर हिरासत में करेगे।  

डंपर के पहियों के नीचे कुचलकर छात्रा की दर्दनाक मौत...

Image
विवेक सिंह संग राहुल कश्यप नौबस्ता : नौबस्ता गल्ला मंडी के पास मंगलवार को साइकिल सवार छात्रा की दर्दनाक मौत का मंजर जिसने भी देखा उसका कलेजा कांप उठा. तेज रफ्तार डंपर ने साईकिल में टक्कर मार दी और भागने के प्रयास में चालक ने छात्रा को बुरी तरह कुचल दिया. पहिये के नीचे दोनों पैर दबे रहने से छात्रा काफी देर तक तड़पती रही. गंभीर रूप से घायल छात्रा ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. नौबस्ता गल्ला मंडी के चंदन नगर निवासी रामशंकर तिवारी की 16 वर्षीय बेटी मानसी केशवनगर के शिवाजी इंटर कालेज में 11वीं की छात्रा थी. मंगलवार को साइकिल से कॉलेज जा रही थी. हमीरपुर रोड पर नौबस्ता बंबा चौराहे से पहले बिधनू की ओर से आ रहे मौरंग लोड डंपर चालक ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी. चालक ने भागने के प्रयास में सड़क पर गिरी मानसी को कुचल दिया. हादसे के बाद भीड़ के दौड़ाने पर चालक डंपर छोड़कर भाग निकला. डंपर के पिछले पहिये के नीचे पैर कुचल जाने से मानसी कुछ तड़पकर बेहोश हो गई. राहगीरों की मदद से पुलिस ने मानसी को नौबस्ता के धनवंतरी हॉस्पिटल पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसे एलएलआर अस्पताल (हैलट) रेफर कर दि

अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अध्यक्ष बने ज्ञान प्रकाश...

Image
देवेश तिवारी  कानपुर।  माथुर वैश्य सेंट्रल शाखा सभा के त्रिवार्षिक चुनाव में ज्ञान प्रकाश गुप्ता को अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा का अध्यक्ष चुना गया है। चुनाव में अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के कोषाध्यक्ष रोहित गुप्ता व कोष निरीक्षक तरुण कुमार गुप्ता को बनाया गया। महासभा की केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य में रामनिवास गुप्ता व महिला मंडल में अलका गुप्ता को अध्यक्ष बनाया गया, तो वही रजनी गुप्ता उपाध्यक्ष और सुधा उत्तम मंत्री चुनी गयीं। महिला मंडल का कोष निरीक्षक संध्या गुप्ता को बनाया गया। महासभा के युवा दल के अध्यक्ष अंकित गुप्ता व मंत्री भरत गुप्ता चुने गए। केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य पद पर हर्ष गुप्ता को नियुक्त किया गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष  ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने कहा कि समाज के युवाओं को रोजगार मुहैया कराना ही महासभा का प्राथमिक लक्ष्य होगा और युवाओं को आगे लाना और उनके जीवन को समृद्ध बनाना के लिए महासभा पूरी तरह से तत्पर है। इसके साथ ही हरिओम गुप्ता को उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता को मंत्री व नवीन गुप्ता को उप मंत्री बनाया गया है।

एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

Image
नगर संवाद न्यूज़ नेटवर्क बैठक में लघु एवं मझोले समाचार पत्रों की समस्याओं पर हुई चर्च न्यूज प्रिंट कागज पर जी एस टी हटवाने पर दिया गया जोर कानपुर। एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक केंद्रीय कार्यालय मेकराबर्ट में आज आयोजित की गई। बैठक में लघु एवं समाचार पत्रों के सामने आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चंदोला ने कहा कि लघु एवं मझोले समाचार पत्रों की हर समस्या का समाधान करवाने के लिये एसोसिएशन सदैव प्रयासरत रहता है।  उप्र प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह पंवार ने बैठक में जी एस टी का मुद्दा उठाते हुए कहा न्यूज प्रिंट कागज से जी एस टी हटनी चाहिये इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि लघु एवं मझोले समाचार पत्रों की समस्या को देखते हुए न्यूज प्रिंट कागज से जी एस टी हटाई जाए। बैठक का संचालन सेक्रेटरी लांग सिंघ टेरन ने किया।  बैठक में पिछली कार्यवाहियों पर चर्चा की गई और उनकी पुष्टि भी की गई।  बैठक में कोषाध्यक्ष भगवती चंदोला, उड़ीसा से रबीरथ, भजाराम, आंध्र प्रदेश से के वेंक

बुजुर्ग महिला सहित लड़का बहु नातिन चार लोगों की मृत्यु...

Image
नवीन कुमार यादव झांसी एक मकान में रात्रि के समय अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। थाना सीपरी बाजार के लहरगिर्द में जगदीश उदैनियां परिवार के रहता है। जगदीश के परिवार में उसका एक बेटा, एक बेटी, पत्नी और मां रहती हे। बताया जा रहा है कि जगदीश अपनी मां, पत्नी, बेटी के सथ एक ही कमर में सो रहा था। जबकि दूसरा बेटा उसी मकान की दूसरी मंजिल में पर सो रहा था। रात्रि के समय अचानक उसके घर में भीषण आग लग गई। आग की लपटे देख दूसरी मंजिल पर सो रहे बेटे ने शोर मचाया। शोर सुनकर आस-पास के लोगों ने उसे फायर बिग्रेड को सूचना देकर आग बुझाने का प्रयास करते हुए दूसरी मंजिल में रह रहे बेटे ओर पत्नी को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड आग बुझाती इससे पहले नीचे वाले कमरें में सो रहे जगदीश, पत्नी, बेटी और मां की आग से जलकर मौत हो गई। बुजुर्ग महिला सहित लड़का बहु नातिन 4 लोगों की मृत्यु जिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया है। आग किन कारणों से लगी फिलहाल ये अभी स्पष्ट नही हो सका ।

आनंद नगर में मां भगवती के विशाल जागरण में भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु

Image
  राजधानी मार्ग स्थित शुक्लागंज के आनंद नगर में आनंद नगर नवयुवक सोसाइटी और अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में मां भगवती के  नौवें भव्य जागरण का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में भक्ति गीतों की धूम छाई रही गायक कलाकार योगी की शानदार भक्ति गीतों की प्रस्तुति व आकर्षक झांकियां देख पूरे पंडाल के श्रोता भक्ति भाव के सागर में गोते लगाते नजर आए। पूजन करने के पश्चात भक्ति गीतों का सिलसिला जारी रहा और पार्टी के कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से पूरा समा बांध दिया । गायकों ने जब माइक थामा तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, धरती अंबर है लाल सारी,  मैया का चोला लाल रंग दा, गजानन कर दो बेड़ा पार,  आज हमने तुम्हें बुलाया, बालाजी सरकार, बेटियों को करो अपने जी जान से प्यार और मां की महिमा बताते हुए तमाम भक्ति गीत पेश किए गए जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो उठे।जागरण में गणेश जी, हनुमान जी, काली माता, चामुंडा माता, कृष्ण सुदामा संवाद,शेर पर सवार माता दुर्गा   द्वारा राक्षस वध आदि सुंदर झांकी निकाली गई जो सभी के लिए आकर्षक का केंद्र बनी हुई थी।सुबह जागरण की समाप्ति के बाद कन्या भो

भीम आर्मी भारत एकता मिशन महामहिम राष्ट्रपति के  नाम ज्ञापन दिया

Image
नवीन यादव संवाददाता झांसी । भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वधान में झांसी जिला के करवागुवा में फर्जी एनकाउंटर में शहीद हुए पुष्पेंद्र यादव को न्याय दिलाने हेतु महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी को जिलाधिकारी महोदय  द्वारा ज्ञापन दिया गया इसमें मांग की गई की पुष्पेंद्र यादव फर्जी एनकाउंटर केस की निष्पक्ष सीबीआई जांच कराई जाए एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए इस अवसर पर अमन बॉध मंडल अध्यक्ष झाँसी, आसिफ वारसी सदस्य प्रतिनिधि बुंदेलखंड मंडल, कैप्टन हरीश चौधरी  जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनूप कुमार जिलाध्यक्ष झाँसी ,दीपक मोहन जिला प्रभारी झाँसी ,ध्यानचंद बाल्मिक महानगर अध्यक्ष झाँसी, शिवचरण विधानसभा अध्यक्ष मऊरानीपुर, मानवेंद्र चौधरी क्षेत्र प्रभारी बंगरा, आजाद सिंह, अखिलेश गौतम ,राजकुमार ,पुष्पेंद्र गौतम ,बृजेश गौतम ,प्रदीप गोरा, देवेंद्र गौतम ,राम अंबेडकर ,प्रदीप बचावली, उमाशंकर ,गोविंदास चौधरी ,धीरेंद्र, प्रतिपाल ,सुरेंद्र, उमाकांत ,कृष्णकांत,  आदि उपस्थित रहे  

वन विभाग की मिलीभगत से सागवन पर दिनदहाड़े चल रहे आरा...

Image
   वन माफियाओं ने दिनदहाड़े चलाया हरे  सागवन  पर आरा आरा वन विभाग की मिलीभगत से सागवन पर दिनदहाड़े चल रहे आरा संवाददाता रामकुमार वर्मा बाराबंकी। ज हाँ राज्य व केन्द्र सरकार धरती को हरा भरा रखने के लिए करोड़ो रुपए के पेड़ लगवा कर प्रदूषण मुक्त करने के लिए योजानाए चला रही है  प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला जनपद बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के एक गाँव में वन बिभाग की मिली भगत से हरे भरे सागवन के पेड़ो पर बेखौफ वन माफियाओ का बोल बाला कोठी थाना क्षेत्र के नसीरपुर मजरे पूरे सूबेदार ग्राम के अन्दर वन विभाग की मिलीभगत से हरे भरे पेड़ो की कटान धड़ल्ले से जारी है बैखौफ वन माफिया बड़ी सक्रियता के साथ कार्य चल रहा है सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है की बेशकीमती लकड़ी काट कर उठा रहे है वही पूरे सूबेदार निवासी  पूर्णवासी सागवन के हरे भरे बेश कीमती पेड़  वन माफिया काट रहे है जहां पर जनजीवन पशु-पक्षियों के दिन में  धूप से बचने के लिए तथा रात में जीवन बसर के लिए  पक्षियों की सिर्फ पेड़ ही धरोहर माने जाते हैं  परंतु यह सब कुछ होने के बाद भी वन विभाग अनजान बना बैठा  इस सम्बंध में हल्का दरोगा रामसेवक य

डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर सीजन-3 प्रतियोगिता का प्री-फिनाले संपन्न हुआ

Image
नगर संवाद न्यूज़ नेटवर्क   कानपुर । गोविन्द नगर ब्रिज स्थित एस.बी कैसल में रजत श्री फाउण्डेशन (रजि0) कानपुर की प्रतिभाओं का प्री-फिनाले करा रही है “डांस कानपुर डांस"हुनर ही विनर सीजन-3 में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं उनमें एक नया जोश दिखाई दिया। प्री-फिनाले में सभी 5 ऑडिशन से चुने हुए 388 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से सोलो जूनियर 50, सोलो सीनियर 45,ड्यूट डान्स प्रतिभागी 15 एवं 15 ग्रुप डान्स चयनित किये गये इस प्रकार कुल 125 प्रतिभागियों को सेमी फाइनल के लिए चयनित किया गया जो कि होटल ग्राण्ड गीत,फूलबाग,माल रोड,कानपुर में होगा सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर गौरी संजय पाठक,जीतू सिंह (बॉलीवुड कोरियोग्राफर),अभिषेक तिवारी,डा0 आरती बाजपेयी,अमित गुप्ता,कृष्णा सिंह,दिवाकर पाठक, विपिन निगम,सोनिका सिंह,सौम्या गुप्ता एवं पूजा यादव ने जज के रूप में अहम भूमिका निभाई सुप्रसिद्ध एंकर रीटा वर्मा,अनुराग श्रीवास्तव (अन्ना)दीपिका यादव,नीरज सैनी एवं देव नेगी ने एंकरिंग में अपना जलवा बिखेरा रजत श्री फाउण्डेशन की महामन्त्री दीप्ती सिंह जी ने बताया कि सभी ऑडिशन से आये हुए चयनित प्रतिभागि

मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत,बाराबंकी....

Image
रामकुमार वर्मा की रिपोर्ट   बाराबंकी ।  बाराबंकी में भारी भरकम मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। जैदपुर इलाके के बुधनाई गांव के तालाब से अचानक देर रात मगरमच्छ निकलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पर पहुँची वनकर्मी मगरमच्छ को पकड़ने में जुटे रहे। मगरमछ निकलने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और देखने के लिए कौतूहल मचा रहा। वन विभाग के अधिकारियों को भीड़ कंट्रोल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल वन अधिकारियों का कहना है कि मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वाइल्ड लाइफ की टीम को सूचित किया गया है और टीम के आने के बाद कि मगरमच्छ को रेस्क्यू किया जाएगा।  

रेलवे और किसानों को ढाल बनाकर जमीन छलनी और सड़के बर्बाद कर रहे खनन माफिया

Image
सूरज सिंह तोमर वरिष्ठ पत्रकार  ◆नर्वल तहसील के महराजपुर और बिधनू के इलाके बने खनन माफियाओं के गढ़। ◆किसानो और रेल कॉरिडोर की आड़ में जमकर जारी है अवैध खनन ◆कुछ बीघा किसान से लेकर आसपास पड़ी सरकारी जमीनो का माफिया करते है दोहन ◆रेलवे की आड़ लेकर रात में 60 फीसदी मिट्टी बिकती है बाहर बाजार में ◆ओवर लोड तेजरफ्तार डंफरो ने सैकड़ो गांवो की सड़कों को तोड़ डाला ◆आखिर क्यों प्रसाशन इनसे वसूली कर सड़को का पुरनिर्माण नही करवाता   कानपुर/नर्वल /महराजपुर। कानपुर की नर्वल तहसील और इसके अंतर्गत आने वाले महराजपुर और बिधनू थाना क्षेत्र बीते काफी समय से खनन माफियाओं के गढ़ बने हुए है।दूरदराज के गांवो की खाली पड़ी ग्रामसभा की जमीन हो या दूसरी सरकारी खाते की जमीन हो ये खनन माफिया रेलवे के कॉरिडोर और किसानो को मोहरा बनाकर सभी को छलनी किए जा रहे है।मिट्टी लदे तेजरफ्तार डम्फरो के आवागमन की वजह से ग्रामीणों की लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़के और सम्पर्क मार्ग खनन माफिया के डंफरो से बेजार हो गए है।जिम्मेदार विभाग हो या प्रसाशन सब कान में तेल डालें बैठे है मानो इन तक आवाज ही नही जा रही इस अवैध कार्य की।मिट्टी के अवैध खनन क

शरद पूर्णिमा को  चंद्रमा से  बरसता है अमृत

Image
नवीन यादव संवाददाता अश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा शरद पूर्णिमा कहलाती है शरद पूर्णिमा की रात्रि में चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से पूर्ण होता है इस बार शरद पूर्णिमा का पर्व 13 अक्टूबर रविवार को मनाया जाएगा इस व्रत में रात्रि के प्रथम प्रहर अथवा सम्पूर्ण निशीथ व्यापनी पूर्णिमा ग्रहण करना चाहिए जो पूर्णिमा रात के समय रहे वहीं ग्रहण करना चाहिए। पूर्णिमा तिथि अक्टूबर 13, 2019 को 00:38:45 से आरम्भ होकर अक्टूबर 14, 2019 को 02:39:58 पर समाप्त होगी। पूर्णिमा की पूजा, व्रत और स्नान रविवार यानी 13 अक्टूबर को ही होगा। शरद पूर्णिमा के व्रत को कोजागार व्रत भी कहते हैं क्योंकि लक्ष्मी जी को जागृति करने के कारण इस व्रत का नाम कोजागार पड़ा इस दिन लक्ष्मी नारायण महालक्ष्मी एवं तुलसी का पूजन किया जाता है। इस दिन श्री कृष्ण ने गोपियों के साथ महारास रचाया था। साथ ही माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी रात के समय भ्रमण में निकलती है यह जानने के लिए कि कौन जाग रहा है और कौन सो रहा है। उसी के अनुसार मां लक्ष्मी उनके घर पर ठहरती है। इसीलिए इस दिन सभी लोग जागते है । जिससे कि मां की कृपा उनपर बरसे और उनके घर से कभी

मिस एंड मिसेज फैंसी ड्रेस एंड किड्स डांसिंग सिंगिंग एंड मॉडलिंग कंपटीशन का आयोजन

Image
अंजली सिंह कानपुर कानपुर । शुक्रवार को आरके गैलेक्सी होटल एंड रेस्टोरेंट जीटी रोड श्याम नगर में डीआर एंड pearl फिल्म प्रोडक्शन द्वारा मिस एंड मिसेज फैंसी ड्रेस एंड किड्स डांसिंग सिंगिंग एंड मॉडलिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसकी डायरेक्टर मिसेज यूपी रेनू भारती  जी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि  यह प्रतियोगिता सभी महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए और बच्चों के अंदर छुपे हुनर को  आगे बढ़ाने  के लिए  इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में बच्चों और महिलाएं एवं युवतियों सहित 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया शो डायरेक्टर रेनू भारती मैनेजमेंट इंचार्ज शोभित पांडे जज के रूप में नीतू सोनकर पंकज मौर्या मुख्य अतिथि के रुप में नूरी शौकत (सकर वेलफेयर सोसाइटी डायरेक्टर) आरके यादव एमडी आर के गैलेक्सी ,आरके रिसॉर्ट्स ,आरके बिल्डर्स ,एंड डेवलपर्स एंड आरके एजुकेशन विनय यादव सीईओ आरके गैलेक्सी आरके रिजल्ट मोहित शुक्ला शिखा अग्रवाल अंजली सिंह दीपिका सिंह एंकर देव नेगी सुनीता श्रीवास्तव और फिल्म डायरेक्टर रवीना बजाज मैनेजमेंट इंचार्ज शोभित पांडे प्रतिभागियों के नाम कोमल गुनानी निकिता चतुर्वे