स्कूल से छह बच्चे लापता, बदहवास अभिभावकों का लगा जमावड़ा
- स्कूल से लापता बच्चों के खुदकशी करने की अफवाह फैलने से हड़कंप मच गया लेकिन एसपी साउथ ने इंकार किया है।...
कानपुर । शहर के किदवई नगर स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल से बुधवार की दोपहर अचानक छह बच्चों के लापता होने से सनसनी फैली है। स्कूल के अंदर परेशान अभिभावक बदहवास हालत में हैं, वहीं पुलिस दोपहर से सीसीटीवी फुटेज देखकर बच्चों के बारे में जानकारी जुटा रही है। वहीं स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों में भी चिंता का माहौल बना है। स्कूल में लोगों की भीड़ एकत्र है। एक बारगी लापता बच्चों के खुदकशी की अफवाह उडऩे से हड़कंप मच गया लेकिन एसपी साउथ ने खुदकशी जैसी किसी बात से इंकार किया है।
किदवई नगर के एन. ब्लाक स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर में बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ते हैं। बुधवार की सुबह स्कूल खुलने पर बच्चे पहुंचे और दोपहर में छुट्टी होने पर बच्चे घरों को चले गए। छुट्टी हो जाने पर काफी देर तक अभिभावक बच्चों के घर आने का इंतजार करते रहे। एक घंटे बाद तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो अभिभावकों ने स्कूल में फोन से जानकारी हासिल की तो सभी बच्चों के चले जाने की बात कही गई। इसपर एक के बाद एक बच्चे के अभिभावक स्कूल पहुंचने लगे।
स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों ने पुलिस को जानकारी दी। कुछ ही देर में पुलिस आ गई और पूछताछ के बाद छह बच्चों के लापता होने की बात सामने आई। किदवई नगर पुलिस ने पूरे स्कूल की तलाशी ली और सीसीटीवी फुटेज देखने शुरू किए हैं। इसके साथ लापता बच्चों के साथियों से भी संपर्क करने का प्रयास कर रही है। एसपी साउथ ने बच्चों की तलाश किए जाने की बात कही है और खुदकशी की बात से इंकार किया है।