Posts

Showing posts from July, 2019

ट्रक-कार की भिड़ंत में मां और चाची की मौत, पीड़िता की हालत गंभीर

Image
विवेक सिंह / शरद शर्मा संवाददाता यह हादसा रायबरेली जिले के अतरुआ गांव में ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत से हुआ।   उन्नाव। रेप केस से जुड़ा जिन्न एक बार फिर रायबरेली में बाहर आ गया, जब मामले से जुड़े लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार, उन्नाव के विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता अपने परिजनों के साथ उन्नाव जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी। उसके साथ अधिवक्ता महेंद्र सिंह भी साथ जा रहे थे। तभी भारी बारिश के बीच गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के अटौरा के पास तेज रफ़्तार कार ट्रक से टकरा गई। जिसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल से उपचार देकर गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है। रायबरेली में एनएच 232 पर गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र के अटोरा के पास बारिश के दौरान तेज रफ्तार कार और ट्रक में टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद घायलों को बाहर निकाला। वहीं सूचना पाकर डायल 100 की टीम भी पहुंच गई। बिना एंबुलेंस का इंतजार किए डायल 100 की टीम ने अपनी गाड़ी और प्राइवेट वाहन से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया

फुस्स हो गया एनएच ए आई का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

Image
 सू रज सिंह तोमर संवाददाता           कानपुर (29 जुलाई)। नेशनल हाईवे ऑथरिटी द्वारा हाईवे किनारे किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान हवा हो गया है।कल रविवार के दिन जहाँ अथॉरिटी की अतिक्रमण विरोधी टीम चकेरी के अहिरवां में अतिक्रमण हटवाने पहुंच गई वही आज अभियान नदारद रहा।जबकि आज अहिरवां से लेकर चकेरी मोड़ और आगे आज अवैध अतिक्रमण हटना था लेकिन अथॉरिटी की टीम आज नही पाहुँची। चकेरी के कोयला नगर में भी अथॉरिटी का अतिक्रमण अभियान बहुत सफल नही रहा था,आज भी फुटपाथ से लेकर हाईवे के किनारे तक अभी भी है कबाड़ गोदामो और अवैध ट्रांसपोर्टर का अतिक्रमण अथॉरिटी पर लग रहे है बड़े अतिक्रमणकारियों को छोड़ने और छोटो को तोड़ने के आरोप चकेरी के रामादेवी चौराहा और अहिरवां चौकी क्षेत्र में भी सफल नही रहा अभियान बता दे कि अतिक्रमण की वजह से हाईवे पर रोजाना जाम लगता है और तमाम कोसिसो के बावजूद भी इससे निजात नही मिल पा रही है।भारी भरकम टोल टैक्स अदा करने के बाद हाईवे पर यात्रा करने वाले यात्रियों और वाहन चालकों को वो सुविधाए नही मिल रही है जिनके लिए वो टोल टैक्स अदा करते हैं।हालांकि इसमें कमी कानपुर के स्थानी

मिस एण्ड मास्टर डान्स 2019 प्रतियोगिता का, हुआ आयोजन

Image
शरद शर्मा संवाददाता कानपुर।  रविवार को AWA कॉम्पलेक्स खलासी लाइन में 2 साल से 15 साल तक के बच्चों को कला के क्षेत्र में प्रयोत्साहित करने के लिए टिनी एण्ड दियारा द्वारा मिस एण्ड मास्टर डान्स 2019 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 सुभाष चन्द्र शर्मा (आई0ए0एस0 कमिश्नर कानपुर एरिया) द्वारा किया। बच्चों को विभिन्न कलाओं में अपनी प्रतिभा बिखेरने के लिए टिनी एण्ड    दियारा संस्था द्वारा उत्साहित किया गया। जहा छोटे-छोटे बच्चों ने मॉडलिंग और डांसिंग के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में 'भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे और दर्शकों द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई। कार्यक्रम के आयोजन में डायरेक्टर अंजली श्रीवास्तव, आरती सिंह, विक्रान्त श्रीवास्तव, गोपाल तुलसीयान, प्रियंका तिवारी, बबिता शुक्ला आदि प्रमुख रहे। कार्यक्रम के जजेज रहे: आरजे शिव, लीना सिंह, आरती बाजपई, अमनदीप सेठी, रितिका थापर थे।  कार्यक्रम के शुभारंभ में शिवबीर सिंह भदौरिया (भाजयुमो, प्रदेश उपाध्यक्ष)  को पौधा भेट करते समाजसेवी विक्रांत श्रीवास्तव। आयोजन में शिवबीर सिंह

कारगिल विजय दिवस पर, शहीदों को किया याद

Image
मृदुल कुमार दुबे संवाददाता    झाँसी । मोंठ टीकाराम यादव महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। शहीद जवानों को याद किया गया। 56वीं एन0सी0सी0 पुरुष एवं 32वीं एन0सी0सी0 महिला बटालियन के कैडिटों ने मिलकर शहीदों को श्रद्घांजलि दी। शहीदों की याद में मिनी मैराथन दौड़ आयोजित की गयी। कार्यक्रम की शुरुवात प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र खरे ने हरी झण्डी दिखाकर किया। इस मौके पर ए.एन.ओ. कैप्टन डॉ. विवेक चौहान, डॉ. ब्रजेन्द्र चौहान, डॉ. इंदल शास्त्री, डॉ. पिंकी सिंह, ए.एन.ओ. मोनिका परिहार, नंदनी पवार, चित्रांगना कश्यप, रचना, डॉ. पूनम, रेनू चौहान आदि मौजूद रहे। पीआई जसपाल सिंह ने बटालियन का प्रतिनिधित्व किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा महाविद्यालय संचारी रोग जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को संचारी रोगों के बारे में जानकारी दी। सीएचसी के बीपीएम धीरज गुप्ता ने संचारी रोगों के रोकथाम के बारे में बताया। उन्होंने छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि बुखार होने पर लापरवाही न बरते। तत्काल नजदीक अस्पताल में जाकर उपचार कराये। बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न लें। अपने आसपास साफ-सफाई बनाये रखे।

खाकी में लागा चलान का भंग  ट्रैफ़िक पुलिस पर भी चढ़ा रंग 

Image
पुलिस महकमा खुद न तो हेलमेट लगा कर चलता है और न ही तीन सवारी बैठाने से बाज़ आता है ऐसे में इनको न तो कोई रोकता है और न ही कोई टोकता है। मनिन्दर सिंह मंचला   जब से प्रशासन को ऊपर वालों ने यह आदेश दिया है कि हर जगह हर चौराहे पर बिना हेलमेट पहने लोगों के व तीन सवारी होने पर चालान काटा जाए तब से खाकी वर्दी वालों पर इसका कुछ ऐसा रंग चढ़ा है कि ही चौराहे को शाम होते होते कुछ इस तरह बना दिया जाता है जैसे कानपुर में कोई बहुत बड़ी घटना हुई हो या होने की आशंका हो। उस पर भी कोई किसी इमरजंसी काम के लिए निकल रहा हो तो उसको इतना परेशान कर दिया जाता है कि वह अपना सारा काम धाम ही भूल जाता है। मेरा कहने का तात्पर्य यह बिलकुल नहीं है कि सख्ती करना बुरी बात है परंतु यह ज़रूरत से ज्यादा सख्ती आखिर क्यों।  क्या कानपुर क्रिमिनल पुर हो चुका है जो ज़रूरत से भी ज्यादा सख्ती दिखाई जा रही है या कानपुर की जनता को डराने का यह कोई नया फंडा अपनाया जा रहा है। मैं पूछता हूँ जब ट्रैफ़िक पुलिस है हमारे यहां चालान करने के लिए तो सिविल पुलिस को चलान के कामों पर क्यों लगाया जा रहा है। क्या प्रशासन का अपने ही महकमे ट्रैफ़िक

नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दो ठग किए गिरफ्तार

Image
बाराबंकी पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दो ठग किए गिरफ्तार बाराबंकी से रामकुमार वर्मा बाराबंकी के एसपी आकाश तोमर के द्वारा चलाए जा रहे चोर लुटेरों ठगों के विरुद्ध अभियान के तहत दो ठगों को धर दबोचा है प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीता उर्फ माया पाठक पत्नी दया शंकर पाठक खेवराजपुर थाना असंद्रा तथा मोहम्मद विक्कू उर्फ बिक्कू बाबा पुत्र मोहम्मद रियाज निवासी शाहाबाद थाना असंद्रा को गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह दोनों अपने अन्य साथियों की मदद से करीब 3 से 4 माह से शिक्षित बेरोजगारों युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर जाल में फंसा कर मोटी रकम ऐठने का काम करते थे इसी दौरान शिक्षित बेरोजगार के शिकार हुए युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र व सर्विस बुक भी थमा दिया था वहीं जब शिक्षित बेरोजगारों के शिकार हुए युवा जब फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर नौकरी करने के लिए लखनऊ स्वास्थ्य विभाग पहुंचे तो वहां के अधिकारियों ने फर्जी नियुक्ति पत्र बताते हुए युवाओं को अवगत कराया कि ऐसी कोई नौकरी है ही नहीं जिसमें नौकरी दिया जा सके जिसके बाद शिक्षित बेरोजगार के शिकार

अनोखी पुलिस चौकी जहां लेट कर जनता की सुध लेते सरकार

Image
कानपुर की अनोखी पुलिस चौकी जहां लेट कर सुनी जाती है जनता की फरियाद अभय श्रीवास्तव संवाददाता कानपुर।  अनोखी पुलिस चौकी जहां रंगबाज चौकी इंचार्ज द्वारा लेट कर सुनी जाती है जनता की फरियाद आपको बताते चलें मामला कानपुर के थाना कल्याणपुर के अंतर्गत पनकी रोड एक नंबर चौकी का है जहां चौकी इंचार्ज बृजेश शुक्ला काहे अनोखा अंदाज इन को किसी भी अधिकारी और कानून का नहीं है लिहाज जहां एक तरफ प्रदेश सरकार और पुलिस अधिकारी यूपी पुलिस को नया और हाईटेक बना रहे हैं चौकी थाने आने जाने वाले पीड़ितों को संतोषजनक जवाब और अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी जाती है वहीं दूसरी ओर कानपुर में दरोगा बृजेश शुक्ला जैसे कुछ अफसर भी है मौजूद जो अपना तानाशाही हिटलर अंदाज से ही चलना जानते हैं महिलाएं हो या पुरुष कोई भी अपनी समस्या लेकर के चौकी फरियाद लेकर के आता है चौकी इंचार्ज बृजेश शुक्ला लेटे-लेटे ही सुनते हैं सब की फरियाद ताजा मामला प्रकाश में आया जब रंगबाज चौकी इंचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया और एडीजी जोन श्री प्रेम प्रकाश जी द्वारा क्षेत्राधिकारी क

हाल ए अस्पताल देखा तो क्या नजर आया ...

Image
बांगरमऊ सीएचसी अधीक्षक स्वछ भारत मिशन के सपनों की धज्जियां उड़ा रहे । उन्नाव। बांगरमऊ सीएससी अस्पताल कितने हालात खराब है कि इन दिनों गंदगी, बदबू , व इमरजेंसी के अगल बगल पड़ा कूड़ा इस बात का प्रमाण है ।कि गन्दगी के मामले में पूरे उन्नाव जिले  की CHC में बाँगरमऊ नम्बर 1 पर है। उपर पड़े फोटो व वीडियो में देखा जा सकता है। कि CHC अधीक्षक बाँगरमऊ अस्पताल परिसर पर कितना ध्यान दे रहे है। इसका मुख्य कारण यह भी है ।कि अधीक्षक और उनके एक करीबी सहयोगी जूनियर डॉक्टर जिनकी इमरजेंसी डयूटी मंगलवार को होती है। वो डॉक्टर इमरजेंसी राम सहारे निपटाते हैं।इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। क्योंकि मरीज चाहे बहुत ज्यादा सीरियस हो वो तो कमरे पर जाकर A.C. चालू करके मस्त रहते है। मरीज के साथ आये तीमारदार बुलाते बुलाते थक हार कर जो भी वार्ड बॉय ड्यूटी पर होता है उससे कहकर इन डॉक्टर को बुलवाया जाता है। डॉक्टर आकर मरीज और तीमारदारों के ऊपर गुस्सा उतरता है। फिर अगर मन हुआ तो मरीज को देखेंगे। नही तो अस्पताल से धुत्कार कर भगा देते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन डॉक्टर साहब की पोस्ट CHC की नही  जिला अस्पताल के लेवल

गणपति की महिमा

Image
वेद गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार 'लेखक ' हिन्दू संस्कृति और पूजा में भगवान श्रीगणेश जी को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है। गणपति की महिमा को सभी जानते हैं और यह भी जानते हैं कि वे माता पार्वती और भगवान शिव के पुत्र हैं। लेकिन बहुत कम लोग हैं जो इससे आगे गणेश के परिवार के बारे में जानते हैं, उनकी पत्नी और बच्चों के बारे में जानते हैं। जी हां भगवान श्री गणेश की पत्नियां भी हुई और बच्चे भी। मान्यता है कि यदि बुधवार के दिन इनके परिवार की पूजा की जाये तो भगवान श्री गणेश की कृपा अवश्य मिलती है। प्रत्येक शुभ कार्य में सबसे पहले भगवान गणेश की ही पूजा की जानी अनिवार्य बताई गयी है। देवता भी अपने कार्यों की बिना किसी विघ्न के पूरा करने के लिए गणेश जी की अर्चना सबसे पहले करते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि देवगणों ने स्वयं उनकी अग्रपूजा का विधान बनाया है। शास्त्रों में एक बार जिक्र आता है कि भगवान शंकर त्रिपुरासुर का वध करने में जब असफल हुए, तब उन्होंने गंभीरतापूर्वक विचार किया कि आखिर उनके कार्य में विघ्न क्यों पड़ा? तब महादेव को ज्ञात हुआ कि वे गणेशजी की अर्चना किए बगैर त्रिपुरासुर से युद्ध करने चले गए

कृषक गोष्ठी एवं कधि निवेश मेला का हुआ, आयोजन

Image
रामशरण कटियार संवाददाता एन0 एस0 न्यूज़ नेटवर्क    उन्नाव ।  कृषि रचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता अभियान योजना के अन्तर्गत विकास स्तरीय कृषक गोष्ठी एवं कधि निवेश मेला का आयोजन विकास खण्ड सि0सिरोसी। एवं बिछिया के परिसर में किया गया। विकास खण्ड सि0सिरोसी में मेला का शुभारंभ विधायक एवं सभापति रथानीय निकाय निधि लेखा परीक्षा समिति, पंकज गुप्ता ने किया। उन्होंने कृषकों को उर्द, मूग के मिनोकिट बीज एवं संकर मक्का धान के बीज का वितरण किया । विधायक जी ने कृषकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि देश में किसानों की जनसंख्या सर्वाधिक है। फिर भी विगत 70 सालों से किसानों की तरक्की अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों की अपेक्षा बहुत कम हुयी है, किसानों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है। इन्हीं को ध्यान में रखते हुये सरकार ने समाज की अन्तिम पंक्ति में बैठे लोग एवं मुख्य रूप से किसानों के सर्वांगीण विकास और उत्थान के लिये तरह - तरह की योजनायें बनायी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कर्ज माफी योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसान केडिट कार्ड योजना, 50 प्रतिशत अनुदान पर उन्नत वीज , सिंचाई

गणेश शंकर गुप्त की पुण्य स्मृति पर सम्मानित किये गए साहित्यकार

Image
राघवेन्द्र चौहान संवाददाता   कानपुर। टैगोर बाल मंदिर बालिका इंटर कालेज हरवंश मोहाल में स्मृति शेष गणेश शंकर गुप्त की पुण्य स्मृति में एक काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कवि सुरेश साहनी, अमर नाथ दीक्षित, रमेश दीक्षित, चक्रधर शुक्ल, सुरेश यादव, चंद्रकांत बाजपेई, शिव कुमार पांडेय, उदय मोहन मिश्र, डॉ विनय शंकर दीक्षित, सुरेश गुप्त राजहंस, जयराम जय व अन्य कवियों व साहित्यकारों ने अपनी अपनी रचनाओं को सुनाकर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।   इस मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य श्याम सिंह पंवार, भारतीय स्वरूप समाचार पत्र के सम्पादक अतुल दीक्षित व अन्य साहित्यकारों व कवियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्यरूप से अध्यक्ष कृष्णकांत शुक्ल, प्रबंधक सुशील गुप्ता, सीमा गुप्ता व किरण मिश्रा व प्रायोजक संजीव कुमार, राजीव कुमार गुप्त सहित अन्य लोग मौजूद रहे, गोष्ठी का संचालन सुरेश गुप्त सीकर ने किया।  

दुर्घटनाओं का कारण बने अवैध कबाड़ गोदामों और धर्म काँटो पर मेहरबान प्रशासन

Image
सूरज सिंह तोमर संवाददाता दुर्घटनाओं का कारण बने अवैध कबाड़ गोदामों और धर्म काँटो पर मेहरबान प्रशासन कानपुर(नगर संवाद)। अवैध कबाड़ गोदामो और धर्म काँटो के अतिक्रमण और इसकी वजह से लगने वाले जाम की वजह से भले ही कोयला नगर पुलिस चौकी के पास एक छात्रा की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गयी हो और बाद में जो बवाल हुआ वो अखबारों से लेकर टीवी चैनल्स की सुर्खियां बना लेकिन प्रशासन है कि अभी भी इस ओर ध्यान नही दे रहा है।बीते वृहस्पतिवार को घर से कोचिंग जा रही 18 वर्षीय छात्रा को पापुलर धर्म कांटे पर बैक करते समय ट्रक ने कुचल दिया था जिससे छात्रा की मौत हो गयी।बाद में स्थानीय लोगो ने हाईवे सहित चौतरफा रोड़ जाम कर बवाल काटा ।पॉपुलर धर्म कांटे में तोड़फोड़ हुई।पब्लिक है जब तक सहती है सहती है जब आक्रोश उबलता है तो इस तरह के बवाल स्वभाविक है।खैर वृहस्पति वार को अतिक्रमण की वजह से इस इलाके में मरने वाली छात्रा पहली इंसान नही थी इससे पहले भी कई जाने ये अवैध कबाड़ गोदामो के वाहन ले चुके है।अभी कुछ महीनों पहले ही अमृतपुरम मोड़ पर न्यू जनता धर्म कांटा के पास उल्टे दिशा से कबाड़ लादकर आ रही गाड़ी ने स्कूटी सवार सीओड़ी

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन

Image
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का 81 वर्ष की उम्र में निधन नई दिल्ली । दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित का 81 की उम्र में शनिवार को निधन हो गया। वह 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं थीं। उनका जन्म पंजाब के कपूरथला में 31 मार्च 1938 को हुआ था। 2014 में उन्हें केरल की राज्यपाल बनाया गया था। लेकिन उन्होंने 25 अगस्त 2014 को ही इस्तीफा दे दिया था। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में वह उत्तर पूर्व दिल्ली से कांग्रेस की प्रत्याशी थीं। लेकिन बीजेपी के मनोज तिवारी से उनको हार का सामना करना पड़ा था। शीला दीक्षित लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं। आज सुबह उन्हें दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  

आज धूम-धाम के साथ मनाया जायेगा श्याम महोत्सव

Image
  1 दिसम्बर को कानपुर से श्याम बाबा धाम के लिए निकलेगी पदयात्रा महिला मण्डल द्वारा महिला महाविधालय का जल्द किया जायेगा निर्माण Hari om Gupta कानपुर नगर , श्री सांवरिया महिला मण्डल द्वारा वार्षिक श्री श्याम महोत्सव आज रविवार को मालरोड स्थित गीतांजलि गेस्ट हाउस में मनाया जायेगा, जिसमें बाबा का भव्य दरबार लगाया जायेगा जो कलकत्ता के विशेष फूलो से सजा होगा और श्रंगार होगा साथ ही प्रभु को छप्पन भोग अर्पण किया जायेगा। यह जानकारी श्री सांवरिया महिला मण्डल की सदस्याओं द्वारा दी गयी। बताया गया कि सुबह आठ बजे से श्याम बाबा के जीवन चरित्र पर आधिारित अखण्ड ज्येाति पाठ किया जायेगा तथा नृत्य नाटिका द्वारा श्याम बाबा की जीवन लीला को दर्शाया जायेगा। पाठ श्री श्याम सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा तथा कलकत्ता से पधारे संजय मित्तल व कानपुर से श्री श्या मजी मित्र मण्डल द्वारा भजनो की गंगा बहेगी। मण्डल संस्थापन पवन महाराज ने बताया महिला मण्डल शीघ्र एक महिला महाविधालय बनाया जायेगा जिसमें बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिये जायेगे। बताया कानपुर से खाटू धाम पदयात्रा 1 दिसम्र को प्रस्थान करेगी तथा 30 दिस

वृक्ष लगाओ धरती बचाओ नारे के साथ बृक्षा रोपण कार्यक्रम संम्पन्न हुआ

Image
उमेश शुक्ला संवाददाता  "नगर संवाद"   कानपुर ।  लाल  बांग्ला पोखरपुर में तिकोनिया पार्क में वृक्ष लगाओ धरती बचाओ का संकल्प  ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष   शिव  देवी अग्रहरि( सीमा) विशाल कार्यक्रम किया जिसमें अनेक विशिष्ट लोग मौजूद रहे ओम जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष   शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने बताया कि कार्यक्रम जिसे अपने लिए वृक्षों की छांव शीतलता चाहिए वह एक या दो वृक्ष अवश्य लगाएं उन्होंने बताया कि वृक्ष है तो वर्षा है तो जल है तो मानव है हम सभी एक दूसरे के पूरक हैं अतः हम वृक्षारोपण और उसके संरक्षण के लिए प्रति जागरूक रहें एक वृक्ष से ही अधिक महान परोपकारी कोई भी नहीं हो सकता है क्योंकि फल ना होने पर उपरांत भी वृक्ष हमें  छाया प्रदान करते हैं अभी वर्षा की ऋतु है इसलिए हम सभी को वृक्ष लगाने चाहिए 151 पौधों का लक्ष्य किया गया उन्होंने बताया कि हमारे कार्यक्रम पहले भी इसी तरह हो चुके है।   आगे भी वृक्षा रोपण का कार्यक्रम हमारा जारी रहेगा उन्होंने कहा कि हमारी कानपुर की सभी संस्थाओं से यह अनुरोध है कि पूरे शहर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम जगह-जगह करते रहना चाहिए हम लोग एकजुट ह

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 72 रोगियों का हुआ परीक्षण

Image
   प्रेमकुमारशाक्य रिपोर्ट इटावा- कस्बा जसवन्तनगर में श्रमिकों की सेवा को समर्पित जन सेवा श्रमिक स्वाभिमान समिति के तत्वावधान में महलई टोला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवन्तनगर के डाॅक्टरों की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्साधिकारी डा. अनिल यादव द्वारा स्वास्थ्य शिविर रोगियों का परीक्षण कर दवा वितरित की गई। स्वास्थ्य शिविर में समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल माहौर ने कहा कि समिति का प्रयास है कि गरीब मजदूर व आम लोगाें को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले तो यह बड़ी उत्तम समाज सेवा होगी। उल्लेखनीय है कि समिति श्रम विभाग इटावा में हजारों मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करवा चुकी है तथा सरकार द्वारा श्रमिकों के हितों में चलायी जा रही योजनाओं का लाभ भी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उक्त शिविर में फार्मासिस्ट चारू रत्ना, बी.एम.एल.टी प्रियंका शाक्य, स्टाफ नर्स अभिषेक चौहान, ए.एन.एम नीलम सहित सुरेन्द्र सिंह सचिव, मुन्नालाल, भारत सिंह, सुल्तान सिंह, सुनील बाबू, रवि यादव, श्रीमती संजू, श्रीमती सुमन, विद्याराम यादव, अभिषेक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। शिविर आयोजन की स्

बच्चों को दिखायी गई रामलीला

Image
  अयोध्या शोध संस्थान के तत्वाधान में विमल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को दिखायी गई रामलीला कानपुर 18 जुलाई| संस्कृति मन्त्रालय, भारत सरकार के सहयोग तथा अयोध्या शोध संस्थान के तत्वाधान में दीपांजलि समाजोत्थान समिति द्वारा विमल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हनुमन्त विहार, नौबस्ता के बच्चों को एक घण्टे की रामलीला दिखाकर उन्हें भारतीय संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया गया| संस्कृति मन्त्रालय तथा अयोध्या शोध संस्थान की इस अनूठी पहल की जहां सभी ने सराहना की वहीं विद्यालय के बच्चे बेहद उत्साहित दिखे| नयी पीढ़ी को प्राचीन संस्कारों से इस प्रकार जोड़ने वाला कानपुर शहर में संभवता यह पहला प्रयोग था| इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए 19 और 20 जुलाई को दीपांजलि समाजोत्थान समिति के कलाकार शहर के अन्य दो विद्यालयों में भी इसी तरह से रामलीला का मंचन करेंगे| दक्षिण कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र में स्थित विमल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों ने जैसे ही बच्चों को यह बताया कि आज इंटरवल के बाद विद्यालय में रामलीला दिखायी जाएगी| वैसे ही सभी बच्चे अति उत्साहित हो गए| क्योंकि दशहरा आदि के समय बच्चों को रामलीला ढे

स्वादिष्ट डीशो का राज, शेफ अनिशा के साथ

Image
राहुल कश्यप की खास रिपोर्ट विधि :- वेज आमलेट बनाने की वेज आमलेट के लिए चावल और दाल को अलग-अलग धो लें और पांच घंटे के लिए भिगा दें। भीगने के बाद दोनों चीजों को मिक्सर में अलग-अलग पीस लें। पिसी हुई दोनों चीजों को आपस में मिला लें और नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब गैस पर तवा रख कर उसे गरम करें। तवा गरम हो जाने पर उसमें थोड़ा सा तेल डाल कर उसे फैला लें और उसे भी गरम होने दें। जब तक तवा गरम हो रहा है दाल-चावल के पेस्ट में कटे हुए टमाटर, प्याज़, हरी मिर्च और हरा धनिया मिला लें। उसके बाद तैयार मिश्रण में इनो डालें और उसे भी अच्छी तरह से मिला लें। अब लगभग एक कप मिश्रण को गर्म तवे पर डालें और मोटा-मोटा तवे में फैला दें। गैस की आंच को कम कर दें और आमलेट को सिकने दें। जब आमलेट एक ओर से गोल्डेन ब्राउन कलर का हो जाए, उसे सावधानी पूर्वक पलट दें और दूसरी ओर से भी उसी तरह सेंक लें। इसे गर्मा-गरम प्लेट में निकालें और मनचाही चटनी के साथ सर्व करें। सामग्री : वेज ऑमलेट बनाने की चना दाल – 01 कप, चावल– 01 कप, टमाटर- 03 (बारीक कटी हुआ), हरा प्याज़ – 01 (बारीक कटा हुआ), प्याज़– 01 (बारीक कटा हुआ), इनो –

जब सैया भए कोतवाल तो अब डर काहे का

Image
पुलिस करे तो लीला, जनता करे तो चोरी – ये कैसी सीनाजोरी ? घंटाघर चौराहे पर चौकी इंचार्ज करा रहे अवैध निर्माण। सड़क तक कर रहे हैं अवैध कब्जा । राहगीरों का होगा निकलना मुश्किल, जाम लगने की पूरी सम्‍भावना। शरद शर्मा संवाददाता  कानपुर। पुलिस अभी तक भू माफियाओं को कब्जा कराने के लिए जानी जाती थी पर आज स्थिति यह है कि पुलिस स्‍वयं अवैध कब्जा कर निर्माण कर रही है और रोकने वाला कोई नहीं है। मामला कानपुर का दिल कहे जाने वाले घंटाघर चौराहे का है। यहां पर सुतरखाना चौकी इंचार्ज स्‍वयं सड़क तक कब्जा कर अवैध निर्माण करा रहे हैं। सड़क पर हो रहे अवैध निर्माण से आम लोगों के बीच चर्चा बनी हुई है कि जब पुलिस ही अवैध निर्माण कराकर कब्जा करने पर उतारू हो जाएगी, तो शहर की तस्वीर और तकदीर कैसी होगी ये तो भगवान ही जाने। गौरतलब है कि पूरे शहर में अतिक्रमण और अवैध वेन्डिंग के खिलाफ अभियान चलाये जाने से कई लोग बेरोजगार हो गये हैं। ऐसे में आम जनमानस भौंचक्का है कि जनता को ज्ञान देने वाले आखिर किसके आदेश से खुद अवैध निर्माण करा रहे हैं।

पेड़ पर लटक कर अपनी जीवन लीला की समाप्त

Image
अमरूद के पेड़ पर लटक कर अपनी जीवन लीला की समाप्त पुलिस इस घटना की कर रही है जांच-- कोतवाल ज्ञान सिंह बिल्हौर के ग्राम सभा महिगवां के गोपीचंद यादव पुत्र प्रभु दयाल यादव निवासी हनुमान पुरवा उम्र करीब 35 वर्ष ने अपने घर के पास लगे अमरूद के पेड़ पर लटककर फांसी लगा ली। जिससे उसकी तत्काल मौके पर मौत हो गई। गांव के लोगों का कहना है कि गोपीचंद यादव शराब का आदी था। सुबह से शाम तक कई बार शराब पीता था। शराब के नशे में उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस को जिस समय सूचना मिली पुलिस ने मौके पर जाकर गोपीचंद यादव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। बिल्हौर कोतवाल ज्ञान सिंह का यह भी कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी लग पाएगी। कि गोपीचंद ने आत्महत्या की है या किसी ने इसे मारकर फांसी पर लटकाया है। बिल्हौर कोतवाल ज्ञान सिंह ने बताया कि गोपीचंद एक शराब के नशे का आदी था घर में आए दिन झगड़ा करता था। इसलिए अभी इस घटना की कोई सही जानकारी नहीं मिल पाई है।गोपीचंद की मौत किस कारण हुई है।  

पेट्रोल पंप कर्मी के साथ हुई लूट का किया खुलासा,उन्नाव

Image
पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मी के साथ हुई लूट का किया खुलासा तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार   पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने लुटेरों को पकड़ने वाली टीम को दिया रू- 20000/-का पुरस्कार जिला संवाददाता रामशरण कटियार की रिपोर्ट उन्नाव । असोहा में पेट्रोल पंप कर्मी के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो कानपुर के रहने वाले उनके पास से लूट के रुपए व बिना नंबर की पल्सर गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने पकड़ने वाली टीम को ₹20000/- से पुरस्कृत करने की घोषणा की। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे व क्षेत्राधिकारी भी मौजूद थे। असोहा पुलिस व स्वामी स्वाट टीम द्वारा वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 1 अदद तमंचा 12 बोर मय 2 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बारमद व 1 अदद तमंचा 315 बोर मय 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व लूट के 80,000 रूपये बरामद किया है ।साथ ही उनके पास से बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी मिली है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ संगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधी

हरेला पर्व वैसे तो वर्ष में तीन बार आता, उत्तराखंड में प्रमुखता

Image
नवीनचंद्र शर्मा ब्यूरो नैनीताल (उत्तराखंड) हरेला एक हिंदू त्यौहार है जो मूल रूप से उत्तराखण्ड राज्य के कुमाऊँ क्षेत्र में मनाया जाता है । हरेला पर्व वैसे तो वर्ष में तीन बार आता है- 1-  चैत्र मास में - प्रथम दिन बोया जाता है तथा नवमी को काटा जाता है।  भीजे 2-  श्रावण मास में - सावन लगने से नौ दिन पहले आषाढ़ में बोया जाता है और दस दिन बाद श्रावण के प्रथम दिन काटा जाता है।3- आश्विन मास में - आश्विन मास में नवरात्र के पहले दिन बोया जाता है और दशहरा के दिन काटा जाता है। किन्तु उत्तराखण्ड में श्रावण मास में पड़ने वाले हरेला को ही अधिक महत्व दिया जाता है! क्योंकि श्रावण मास शंकरभगवान जी को विशेष प्रिय है। यह तो सर्वविदित ही है कि उत्तराखण्ड एक पहाड़ी प्रदेश है और पहाड़ों पर ही भगवान शंकर का वास माना जाता है। इसलिए भी उत्तराखण्ड में श्रावण मास में पड़ने वाले हरेला का अधिक महत्व है। सावन लगने से नौ दिन पहले आषाढ़ में हरेला बोने के लिए किसी थालीनुमा पात्र या टोकरी का चयन किया जाता है। इसमें मिट्टी डालकर गेहूँ, जौ, धान, गहत, भट्ट, उड़द, सरसों आदि 5 या 7 प्रकार के बीजों को बो दिया जाता है। नौ दि

राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषित किए निकायों के उपचुनाव के परिणाम

Image
  रामशरण कटियार संवाददाता एन0 एस0 न्यूज़ नेटवर्क राज्य निर्वाचन आयोग ने दो नगर निगमों के दो पार्षद समेत नगर पालिका के पांच सदस्य, एक नगर पंचायत अध्यक्ष व दो सदस्यों के हुए उपचुनाव के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए। उन्नाव/ गंज मुरादाबाद इस नगर पंचायत उपचुनाव के लिए कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें की प्रथम नंबर पर रहे। रामनरेश कुशवाहा जो कि बीजेपी से खड़े हुए थे। अपने प्रतिद्वंदी फुरकान अहमद को 147 मतों से पराजित कर उन्होंने विजय हासिल की। रामनरेश कुशवाहा कई चुनाव में अपना भाग्य आजमा चुके थे। लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इस बार जनता के प्यार ने जनता के आशीर्वाद से रामनरेश कुशवाहा इस उपचुनाव में जीत हासिल करने में सफल रहे। रामनरेश का कहना है। जो हमने जनता से वादे किए हैं। वह हमारे 2 साल के कार्यकाल में हम जनता के वादों पर खरे उतरेंगे। जनता का आशीर्वाद जनता का प्यार हमारे साथ रहेगा। जनता की हर समस्याओं को अपने स्तर से तत्काल निस्तारित करेंगे। हमारी गंज मुरादाबाद नगर पंचायत की जनता ने हमें भरपूर सहयोग दिया है। जबकि यहां 70% मतदाता अल्पसंख्यक हैं 30% मतदाता हिंदू समाज से हैं। इस उपचुनाव म

किस्मत से बना इंग्लैंड विश्वकप विजेता, नियमो से हुई जीत वर्ल्डकप फाइनल

Image
सुपर ओवर में भी मैच टाई, इंग्लैंड ने पहली बार जीता विश्‍व कप इंग्लैंड ने रविवार को न्यूजीलैंड को दिल की धकड़नों को थामने वाले मैच में हराकर पहली बार आईसीसी विश्व कप क्रिकेट में चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। 100 ओवर में मैच का फैसला नहीं निकला क्योंकि यह फाइनल टाई हो गया। सुपर ओवर में भी मैच जब बराबर रहा तो नियमानुसार अधिक बाउंड्री लगाने वाली टीम को विजयी माना गया। इसमें इंग्लैंड की तरफ से 24 और न्यूजीलैंड की तरफ से 16 बाउंड्री लगी। मैच के हीरो बेन स्टोक्स रहे, जिन्होंने नाबाद 84 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 241 रन बनाए जबकि इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर 241 रन बनाए। सुपर ओवर में इंग्लैड जीता सुपर ओवर में भी स्कोर 15-15 रन से बराबर रहा लेकिन इंग्लैंड मैच में अधिक बाउंड्री लगाने के कारण विश्व विजेता बना। इंग्लैड की तरफ से जोफ्रा ऑर्चर ने सुपर ओवर डाला और न्यूजीलैंड की तरफ से नीशम और गुप्टिल मैदान में उतरे। अंतिम गेंद पर न्यूजीलैंड को 1 गेंद में 2 रन चाहिए थे उसी समय दूसरा रन लेने के प्रयास में गुप्टिल रन आउट हो गए।

2 दिन से लापता युवक का मिला शव ठेकेदार पर हत्या का आरोप..

Image
सत्यनारायण तिवारी सवांददाता साथ  आभिषेक दुबे कानपुर । सचेंडी थाना क्षेत्र के बिनौर नहर में एक युवक का संदिग्ध अवस्था मे शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया आनन फानन मौके पर पहुंची सचेंडी पुलिस ने शव की शिनाख्त वीरसिंह निवासी हीरासिंह का पुरवा के रूप में की जो बीते 13 जुलाई से इन टी पी सी पावर ग्रेड फैक्ट्री से लापता हुए था पुलिस में गुमसुदी की रिपोर्ट दर्ज की गई था सूचना पर पहुंचे परिजन व क्षेत्रीय लोगो ने रोड जाम करके हंगामा करते हुऐ ठेकेदार पर हत्या करके शव फेंकने का आरोप लगाते हुये हंगामा किया मौके पर 2 थाने की फोर्स सहित एसपी0 ग्रामीण प्रदुमन सिंह पहुंचे और लोगो को समझा बुझा कर शांत कराया और कहा कि जांच की जा रही है जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और कई लोगो को पूछताछ के लिये बिठाया भी गया है ।  

लाखों की लागत से लगी इंटरलॉकिंग तीन महीने में हुई ध्वस्त।

Image
  सभासदों व क्षेत्रीय लोगों ने प्रस्ताव के सत्यापन व निर्माण कार्य मे गुणवत्ता की जांच की उठाई मांग मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी फोटो को अपलोड कर दिखाई विकास की हकीकत उन्नाव ।  पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत के रूप में चयनित होने के बाद स्थानीय नगर पंचायत को भले ही विकास के लिए प्रदेश सरकार की ओर से करोड़ों रुपए का बजट दिया जा रहा है, लेकिन इस धनराशि का उपयोग जनहित में पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है। कस्बे के सभासदों के साथ बैठक किए बिना बनाई जा रही योजनाओं को लेकर सभासदों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। स्थानीय नगर पंचायत में विकास के नाम पर दिए जा रहे धन के दुरुपयोग का एक और बड़ा मामला सामने आया है। यह मामला करीब 70 लाख से अधिक धनराशि के उपयोग का है। अपना नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर दो सभासदों ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत में चयनित होने के बाद कस्बे के पूर्ण रूप से विकास का खाका खींचा जाना था। इसी क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व उनके सहयोगियों ने कस्बे के बाहर पूरी तरह से अनुपयोगी हटिया मेला परिसर में इंटरलॉकिंग का प्रस्ताव कर दिया। इस स्थान पर वर्ष

वर्ल्‍ड कप जीतने वाले खिलाड़ी होंगे मालामाल

Image
  वर्ल्‍ड कप जीतने वाले को मिलेगी सोने-चांदी की ट्रॉफी और करोड़ों रुपये, खिलाड़ी होंगे मालामाल वर्ल्‍ड कप विजेता को 28 करोड़ रुपये की रकम मिलेगी वहीं रनर अप यानी उपविजेता को 14 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। यह अभी तक की सबसे बड़ी विजेता राशि है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 जीतने के लिए इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड फाइनल में आमने सामने हैं। न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड ने आज तक कभी फाइनल नहीं जीता है ऐसे में इनमें से जो भी टीम फाइनल जीतेगी वह पहली बार वर्ल्‍ड कप अपने नाम करेगी। चार साल में एक बार होने वाला वर्ल्‍ड कप क्रिकेट में सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। यह दुनिया के सबसे ज्‍यादा देखे जाने वाले टूर्नामेंट में से एक है। जीतने वाली टीम न केवल चमचमाता वर्ल्‍ड कप उठाएगी बल्कि उसे मोटी रकम भी मिलेगी। वर्ल्‍ड कप विजेता को 28 करोड़ रुपये की रकम मिलेगी वहीं रनर अप यानी उपविजेता को 14 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। यह अभी तक की सबसे बड़ी विजेता राशि है। इस वर्ल्‍ड कप के लिए पूरी इनामी राशि 69.6 करोड़ रुपये हैं।_ सेमीफाइनल में जीतने वाली टीमों इंडिया और ऑस्‍ट्रेलिया को 11-11 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं लीग चरण में

बिधनू के गोपालनगर में सर्राफ से दिनदहाड़े लाखो की लूट

Image
सूरज सिंह तोमर रिपोर्ट कानपुर(नगर सम्वाद)। नगर में व्यापारियों के साथ आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, आज सुबह लगभग 11:00 बजे गोपाल नगर में सुनार से लूट की घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल उत्पन्न है ।बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपाल नगर में रमाकांत वर्मा की श्री बालाजी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है, आज जब वह सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचे, तभी पल्सर सवार दो बदमाशों ने रमाकांत वर्मा का आभूषण से भरा बैग छीन लिया, और फरार हो गए।रमाकांत वर्मा ने बताया कि उनके बैग में दुकान की चाभीयां, लगभग 20 ग्राम सोना, 1 किलो चांदी की बिछिया व ₹70हजार नकद थे इस प्रकार कुल लगभग 1लाख 80 हजार का माल बदमाश लूट कर फरार हो गए। जानकारी होने पर पहुंचे आदर्श व्यापार मंडल कानपुर पूर्वी के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा के नेतृत्व में व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।वहां पहुंचकर अध्यक्ष महेश वर्मा ने पुलिस महानिदेशक श्री मोहित अग्रवाल को टेलीफोन करके उक्त घटना से अवगत करवाया और उनसे कहा कि 2 दिन पूर्व भी इस क्षेत्र में ज्वेलर्स व्यापारी की दुकान में चोरों ने दुकान का शटर काटकर

यातायात पस्त साहब मस्त,वारी कानपुर की यातायात व्यवस्था

Image
राहुल कश्यप कानपुर संवाददाता  कानपुर। नगर के जिलाधिकारी विजय विश्वास*पंत और प्रशासनिक अधिकारी जितना प्रयास यातायात व्यवस्था को सुधारने में कर रहे हैं उतनी ही जोरों शोरों से विजयनगर में तैनात टी एस आई रामदयाल यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे सरेराह सिग्नल पर सिग्नल तोड़ कर गाड़ियां निकल रही है लेकिन टी एस आई साहब चाय की चुस्कियां लेने में मस्त रहते है ड्यूटी पर आते ही पेड़ के नीचे कुर्सी डालकर केवल हमराहीयो से चाय मंगा कर पीने के सिवा यातायात व्यवस्था को सुधारने या उल्लंघन करने वाले किसी भी वाहन चालको से उनका कोई लेना-देना नहीं आज ही का ताजा मामला है एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी सिग्नल तोड़ कर बीच चौराहे पर सायरन बजा रही थी लेकिन टी एस आई साहब तो चाय की चुस्कियां लेने में मस्त थे और उनके हमराही उनकी सेवा में व्यस्त थे।

पनकी में मिला अचार के डिब्बों का ढेर

Image
  राहुल कश्यप संवाददाता   कानपुर के पनकी स्थित कांशीराम कॉलोनी में मिला अचारो के डिब्बों का ढेर बताया जा रहा है कि अचारो के डिब्बे एक्सपायरी डेट के हैं।   वहीं क्षेत्रीय निवासियों द्वारा कुछ अचार के डिब्बों को उठाकर अपने घर ले जाया गया। अब देखना होगा कि जिसने भी लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने के लिए कार्य किया है। क्या प्रशासन द्वारा उस पर कार्रवाई की जाएगी। या यूं ही होगा जनता की सेहत से खिलवाड़। या प्रशासन है बेखबर।

चुनाव पर्यवेक्षक एसडीएम के साथ पहुंचे गंज मुरादाबाद

Image
  रामशरण कटियार संवाददाता एन0 एस0 न्यूज़ नेटवर्क चुनाव पर्यवेक्षक एसडीएम के साथ पहुंचे गंज मुरादाबाद सभी बूथों का किया निरीक्षण उन्नाव | गंजमुरादाबाद नगर में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज होने वाले उपचुनाव की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। नगर में कुल दस बूथ बनाए गए हैं। जिसमें नगर के कुल 7602 मतदाता है जिसमें विकलांग पुरुष 25 विकलांग महिला 13 अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। शुक्रवार को पर्यवेक्षक शीलधर यादव ने सभी बूथों का बारीकी से निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया। उधर मौके पर बांगरमऊ कोतवाल अरविंद सिंह, गंज मुरादाबाद चौकी प्रभारी राजेंद्र कांत शुक्ला, के साथ पुलिस दल व पीएसी की मौजूदगी भी रही। शांति पूर्ण और भयमुक्त मतदान सम्पन्न कराने के लिए नगर में फ्लैग मार्च के साथ में पर्यवेक्षक शीलधर यादव व बांगरमऊ उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ सभी बूथों का निरीक्षण किया। बताते चलें कि नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल हसन अंसारी के निधन से रिक्त हुई सीट पर दिनांक 13 जुलाई को मतदान होना है। जिसके लिए प्रशासन ने नगर में कुल 10 बूथ बनाए

ISO प्रमाणित भारत का पहला पत्रकार संगठन , आईरा ने जारी किया पत्रकार हेल्पलाइन नम्बर।

Image
  शरद शर्मा जिला संवाददाता( दैनिक नगर संवाद) कानपुर |  13 जुलाई 2019 पत्रकार संगठन आईरा की मासिक बैठक आज गीता नगर कानपुर में सम्‍पन्‍न हुयी। बैठक को सम्‍बोधित करते हुये आईरा के राष्‍ट्रीय मुख्‍य महासचिव पुनीत निगम ने बताया कि बीते दिनों आईरा बिहार टीम का नाम इन्‍टरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड में दर्ज किया गया जिससे आईरा भारत का एकमात्र पत्रकार संगठन बन गया है जिसके नाम वर्ल्‍ड रिकार्ड है और जो आईएसओ सर्टीफाइड है।  बैठक में सर्वसम्मति से छिबरामऊ कन्‍नौज निवासी वरिष्‍ठ पत्रकार अभय सिंह को आईरा कानपुर मण्‍डल का संयुक्‍त मंत्री मनोनीत किया गया। अभय सिंह 24 टुडे न्‍यूज चैनल में जिला संवाददाता हैं और विगत 16 वर्ष से पत्रकारिता में सक्रीय हैं। बैठक को सम्‍बोधित करते हुये प्रदेश उपाध्‍यक्ष अमित निगम, प्रदेश सचिव गोपाल गुप्‍ता, प्रदेश प्रवक्‍ता फैसल हयात, मण्‍डल महामंत्री उपेन्‍द्र त्रिपाठी, जिला अध्‍यक्ष आशीष त्रिपाठी और जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह आदि ने कहा कि आईरा संगठन को आईएसओ 9001:2015 प्रमाणपत्र मिलने से संस्‍था की प्रतिष्‍ठा और बढ गयी है। आईरा भारत का एकमात्र पत्रकार संगठन बन है जिस

अंतिम ऋण चिता की लकड़ी का

Image
वेद गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार क्या आप जानते हैं मृत्यु के बाद भी कुछ ऋण होते हैं जो मनुष्य का पीछा करते रहते हैं। हिंदू धर्म शास्त्रों में पांच प्रकार के ऋण बताए गए हैं देव ऋण, पितृ ऋण, ऋषि ऋण, भूत ऋण और लोक ऋण। इनमें से प्रथम चार ऋण तो मनुष्य के इस जन्म के कर्म के आधार पर अगले जन्म में पीछा करते हैं। इनमें से पांचवां ऋण यानी लोक ऋण अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। प्रथम चारों ऋण तो मनुष्य पर जीवित अवस्था में चढ़ते हैं, जबकि लोक ऋण मृत्यु के पश्चात चढ़ता है। जब मनुष्य की मृत्यु होती है तो उसके दाह संस्कार में जो लकड़ियां उपयोग की जाती हैं दरअसल वही उस पर सबसे अंतिम ऋण होता है। यह ऋण लेकर जब मनुष्य नए जन्म में पहुंचता है तो उसे प्रकृति से जुड़े अनेक प्रकार के कष्टों का भोग करना पड़ता है। उसे प्रकृति से पर्याप्त पोषण और संरक्षण नहीं मिलने से वह गंभीर रोगों का शिकार होता है। मनुष्य की मृत्यु के बाद सुनाए जाने वाले गरूड़ पुराण में भी स्पष्ट कहा गया है कि जिस मनुष्य पर लोक ऋण बाकी रहता है उसकी अगले जन्म में मृत्यु भी प्रकृति जनित रोगों और प्राकृतिक आपदाओं, वाहन दुर्घटना में होती है। ऐसा मनुष्य जहरीले जीव-

गंज मुरादाबाद मैं चौकी प्रभारी क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च

Image
  संवाददाता रामशरण कटियार की रिपोर्ट गंज मुरादाबाद मैं चौकी प्रभारी श्री कांत शुक्ला में फोर्स बल के साथ किया फ्लैग मार्च  उन्नाव। गंज मुरादाबाद नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारी संख्या में फोर्स बुलाया गया।जिसे आज चौकी प्रभारी श्रीकांत शुक्ला ने अपने साथ पूरे गंज मुरादाबाद में पैदल फ्लैग मार्च किया ।भारी पुलिस बल के साथ गंज मुरादाबाद चौकी प्रभारी श्रीकांत शुक्ला ने जनता को विश्वास दिलाया कि हमारे यहां गंज मुरादाबाद में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हो सकती है।यदि कोई उपद्रवी उपद्रव या लड़ाई झगड़ा करता पाया गया तो उसे धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधित कर जेल भेज दिया जाएगा। आज चुनाव प्रचार शाम को 5:00 बजे समाप्त कर दिया गया। सभी दलों के प्रत्याशियों को अवगत करा दिया गया। कि अब कोई भी किसी प्रकार का चुनाव प्रचार का कार्य नहीं करेगा ।यदि वह करता पाया गया तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा ।आज सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधि अपना अपना दमखम लगाकर चुनाव का अंतिम रूप दिया। नगर पंचायत चेयरमैन का चुनाव 13 जुलाई को उपचुनाव होना है। यह नगर पंचायत चेयरमैन की सीट काफी समय से खाली पड़ी थी। जिसकी औपचारिकताएं

ट्रक ने शिक्षिका के मारी टक्कर इलाज के दौरान हुई मौत

Image
      जिला संवाददाता रामशरण कटियार की रिपोर्ट मौरावां कस्बे के पास बने रामादेवी चौरसिया इंटर कालेज की शिक्षिका सविता लोधी अपने गांव नयागांव से सोमवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपनी साइकिल से स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रही थी। मौरावां कस्बे के पास लाला शिवदयाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय के निकट ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे शिक्षिका सविता लोधी साइकिल से गिर कर गंभीर चोटे आ गई लोगों ने सीएससी पहुंचाया हालात गंभीर देख कर चिकित्सक ने लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान शिक्षिका सविता लोधी की मौत हो गई मौत की सूचना पाकर गांव के लोगों में रोष व्याप्त है। ट्रक मौके से फरार हो गया पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

सरकारी जमीन पर कब्जे के विरोध में हिन्दू समन्यवय समिति ने दिया ज्ञापन।

Image
  (सूरज सिंह तोमर) कानपुर। केडीए की जमीन पर भू माफियाओ द्वारा कब्जा करने के विरोध में और इन्हें कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग को लेकर हिन्दू समन्यवय समिति ने केडीए के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा।समिति के जिलाध्यक्ष वृजराज सिंह ने बताया कि वाई ब्लाक किदवई नगर में व्हाइट हाउस के पास अनाम पांडेय नामक शख्स द्वारा प्राधिकरण की करीब 600 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा कर अवैध तरीके से गेस्ट हाउस बनाकर कब्जा किया गया है इसी संदर्भ में आज उन लोगो ने केडीए उपाध्यक्ष को सम्बोधित ज्ञापन प्राधिकरण के सचिव को सौंप कर तत्काल कब्जा मुक्त कराने की मांग उठाई।