Posts

Showing posts from November, 2019

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में हुआ  फायर ब्रिगेड का मॉक ड्रिल

Image
  झांसी : उत्तर मध्य रेल  झांसी के मुख्यालय  में  शुक्रवार को मंडल  रेल प्रबंधक की की अध्यक्षता में अग्निशामक फायर ब्रिगेड  ने  चलाया मॉक ड्रिल  विभाग की ओर से आग से सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता सप्ताह के पहले दिन आग से बचाव के विभिन्न उपायों का प्रदर्शन मॉक ड्रिल के माध्यम से किया गया। अग्निशामक फायर विभाग  के  प्रभारी राजेंद्र कुमार  नेतृत्व में लीडिंग फायरमैन मोहम्मद इरशाद हाशमी मनोज कुमार गोविंद सिंह सभाजीत सिंह  अग्निशामक दस्ता के सदस्यों ने सबसे पहले कागज के ढेर में आग लगाकर कार्बन डाइऑक्साइड से बुझा कर दिखाया। इसके बाद दूसरी कड़ी में सिलेंडर से निकले गैस में लगी आग पर नियंत्रण पाने के तरीके बताए गए। इसके लिए पानी से भीगे हुए कपड़े को गैस सिलेंडर पर चढ़ा कर आग बुझाकर दिखाया गया। फिर एक अस्थाई झोपड़ी का निर्माण कर उसमें आग लगाई गई और उसे काबू करके दिखाया गया। मॉक ड्रिल के दौरान दिखाए जा रहे तरीकों पर उत्साहित रहे  वहीं अग्निशामक दल के प्रभारी राजेंद्र कुमार  ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए जागरूकता आवश्यक है। जागरूकता फैलाकर हम आग से होने वाले नुकसान को कम

सूर्य ग्रहण मेले को लेकर मेला क्षेत्र को बांटा जाएगा 20 सैक्टरों में : फुलिया।

Image
 वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ( छाया - सुकान्त पण्डित ) डीसी और एसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर किया मिला क्षेत्र का निरीक्षण सूर्य ग्रहण मेले पर 400 बसों का होगा प्रबंध। मेला क्षेत्र में अस्थाई अस्पताल के अलावा बनेंगी 20 मेडिकल पोस्ट। ब्रहमसरोवर के पानी में डाली जाएगी फिटकरी और क्लोरिन।  200 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था करेगा । हरियाणा  कुरुक्षेत्र 29 नवम्बर  :-  उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले को लेकर पूरे मेला क्षेत्र को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 20 सैक्टरों में विभाजित किया जाएगा। इसमें ब्रहमसरोवर को 6 सैक्टरों, सन्निहित सरोवर को एक सैक्टर और पूरे शहर को 13 सैक्टरों में बांटा जाएगा। इन सभी क्षेत्रों में डयूटी मैजिस्ट्रेट और नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। इतना ही नहीं प्रशासन का ट्रैफिक व्यवस्था पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा।  वे शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में सूर्य मेले-2019 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त डा. एसएस फुलिया व अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अधिकारियों से अभी तक सूर्य

जयराम विद्यापीठ में शनिवार 30 नवम्बर को   होगा गीता जयंती महोत्सव 2019 के लिए ध्वजारोहण।

Image
 वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ( छाया - सुकान्त पण्डित ) भगवान श्री राम भक्त हनुमान बनेंगे गीता जयंती महोत्सव 2019 के साक्षी एवं विघ्नहर्ता । तीन दशक से जयराम विद्यापीठ में गीता जयंती महोत्सव पर होते हैं भव्य आयोजन।  ध्वजारोहण में शामिल होंगे संत महापुरुष तथा भारी संख्या में श्रद्धालु । हरियाणा  कुरुक्षेत्र 29 नवम्बर  : - भारत साधु समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के सान्निध्य में ब्रह्मसरोवर के तट पर श्री जयराम विद्यापीठ परिसर में भगवान श्री कृष्ण के श्री मुख से उत्पन्न हुई पावन श्री गीता के जन्मोत्सव अवसर पर विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ गीता जयंती महोत्सव 2019 का शुभारम्भ हो चूका है। इसके लिए भगवान श्री रामभक्त हनुमान का आह्वान कर भूमि पूजन भी किया जा चुका है और विद्यापीठ की भव्य सजावट की गई है। परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी ने बताया कि उनके परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन प्रात: स्मरणीय देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से पिछले तीन दशक से हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी गीता जयंती महोत्सव 2019 का शुभारम्भ हो चुका है।  कुरुक्षेत्र की पह

भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द का संविधान दिवस के उद्घाटन समारोह में सम्बोधन

Image
पी.आई.बी. माननीय सांसद-गण, 1.    आप सबको, तथा देश और विदेश में रहने वाले भारत के सभी लोगों को, भारत के संविधान की 70वीं वर्षगांठ की हार्दिक बधाई! 2.    ठीक 70 साल पहले, आज ही के दिन, इसी सेंट्रल हॉल में, संविधान सभा के सदस्यों के माध्यम से, हम भारत के लोगों ने संविधान को अंगीकृत, अधि-नियमित और आत्मार्पित किया। 3.    सन 2015 में, बाबासाहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के दौरान, भारत सरकार ने 26 नवंबर के दिन को, प्रति वर्ष, 'संविधान दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया। यह हमारे संविधान के प्रमुख शिल्पी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। आज पहली बार, दोनों सदनों के सदस्यों की भागीदारी के साथ, हम सब, 'संविधान दिवस' को सेंट्रल हॉल में, मना रहे हैं। इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी और प्रतिभागी होना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। 4.    हमारे संविधान निर्माताओं ने अपने ज्ञान, विवेक, दूरदर्शिता और परिश्रम द्वारा एक ऐसा कालजयी और जीवंत दस्तावेज़ तैयार किया, जिसमें हमारे आदर्शों और आकांक्षाओं के साथ-साथ हम सभी भारतवासियों का भविष्य भी संरक्षित ह

लोकपाल अध्‍यक्ष न्‍यायमूर्ति श्री पिनाकी चन्‍द्र घोष ने लोकपाल का लोगो लांच किया...

Image
पी.आई.बी.   नई दिल्ली। लोकपाल के अध्‍यक्ष न्‍यायमूर्ति श्री पिनाकी चन्‍द्र घोष ने आज नई दिल्‍ली में एक समारोह में लोकपाल का लोगो लांच किया। इस अवसर पर लोकपाल के सदस्‍य न्‍यायमूर्ति श्री दिलीप बाबा साहेब भोसले (न्‍यायिक सदस्‍य), न्‍यायमूर्ति श्री प्रदीप कुमार मोहंती (न्‍यायिक सदस्‍य), न्‍यायमूर्ति श्री अजय कुमार त्रिपाठी (न्‍यायिक सदस्‍य), श्री दिनेश कुमार जैन (गैर-न्‍याकि सदस्‍य) श्रीमती अर्चना रामसुन्‍दरम (गैर-न्‍यायिक सदस्‍य), श्री महेन्‍द्र सिंह (गैर न्‍यायिक सदस्‍य), डॉ. इन्‍द्रजीत प्रसाद गौतम (गैर-न्‍यायिक सदस्‍य), लोकपाल सचिव श्री वी.के. अग्रवाल, माईगॉव पोर्टल के सीईओ श्री अभिषेक सिंह तथा लोकपाल के संयुक्‍त सचिव श्री दिलीप कुमार उपस्थित थे। आज लोकपाल का आदर्श वाक्‍य “मा गृधः कस्यस्विद्धनम्” भी अपनाया गया।       माईगॉव पोर्टल के साथ-साथ लोकपाल रजिस्‍ट्री मेल से खुली प्रतियोगिता के लिए लोगो तथा आदर्श वाक्‍य/नारा की प्रविष्टियां आमंत्रित की गईं। 13.06.2019 को 23:45 बजे तक प्रतिभागियों को अपने लोगो भेजने के लिए कहा गया था।      लोगो के लिए 2236 प्रविष्टियां आईं तथा आदर्श वाक्‍य/नारा

भारतीय रेल ने कश्‍मीर घाटी में रेल सेवाएं बहाल कीं...

Image
पी.आई.बी. नई दिल्ली। सर्दी के मौसम में कश्‍मीर घाटी में बर्फबारी के कारण वाहनों की आवाजाही अक्‍सर थम जाती है। इस स्थिति में कश्‍मीर घाटी में ट्रेन परिचालन को परिवहन का श्रेष्‍ठ माध्‍यम समझा जाता है। बारामूला से बनिहाल तक (138 किलोमीटर) क्षेत्र के बीच स्‍थानीय यात्री रेलगाड़ी से सफर करते हैं। इनके लाभ के लिए भारतीय रेल ने ट्रेन सेवाओं की बहाली की है। सरकार तथा रेल पुलिस द्वारा सुरक्षा का जायजा लेने और उनके आश्‍वासनों के बाद कश्‍मीर घाटी में रेल सेवाएं फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया। हाल में 7 नवम्‍बर, 2019 को भारी बर्फबारी के कारण रेल पटरियों पर 20 से 45 सेंटीमीटर बर्फ जम गई थी। बर्फ हटाने वाली मशीनें रेल पटरियों पर लगाई गईं। रेल पटरियों पर सुरक्षित परिचालन की अनुमति से पहले श्रीनगर-बारामूला तथा श्रीनगर-बनिहाल सेक्‍शन को ठीक किया गया। 10 नम्‍बर, 2019 को श्रीनगर-बारामूला सेक्‍शन के बीच निरीक्षण तथा ट्रायल का काम किया गया। यही कार्य 16 नवम्‍बर, 2019 को श्रीनगर-बनिहाल सेक्‍शन पर किया गया। 12 नवम्‍बर, 2019 से सवेरे 10 बजे से अपह्न 3 बजे तक 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से श्रीनगर-ब

अक्‍टूबर, 2019 में कच्‍चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन पर रिपोर्ट...

Image
  अक्‍टूबर, 2019 में कच्‍चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन पर रिपोर्ट कच्‍चे तेल का उत्‍पादन अक्‍टूबर, 2019 में कच्‍चे तेल का उत्‍पादन 2738.44 टीएमटी का हुआ, जो तय लक्ष्‍य से 7.21 फीसदी कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि (अक्‍टूबर, 2018) में हुए उत्‍पादन के मुकाबले भी 5.09 फीसदी कम है। अप्रैल–अक्‍टूबर, 2019 के दौरान कच्‍चे तेल का कुल उत्‍पादन 19110.46 टीएमटी का हुआ, जो तय लक्ष्‍य से 4.91 फीसदी कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्‍पादन के मुकाबले भी 5.83 फीसदी कम है। अक्‍टूबर, 2019 में कच्‍चे तेल का यूनिट-वार उत्‍पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल–अक्‍टूबर, 2019 में इसके कुल उत्‍पादन को तालिका-1 में दर्शाया गया है। तालिका -1:  कच्‍चे तेल का उत्‍पादन (टीएमटी में) तेल कंपनी लक्ष्‍य अक्‍टूबर  ( माह ) अप्रैल-अक्‍टूबर ( संचयी ) 2019-20 ( अप्रैल-मार्च )                      2019-20 2018-19 पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन ( प्रतिशत में) 2019-20 2018-19 पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन ( प्रतिशत में) लक्ष्‍य उत्‍पादन * उत्‍पादन लक्ष्‍य उत्‍पादन * उत्‍पादन ओएनजीसी 22153.90

समाजसेवी संस्था दीक्षांक के तत्वाधान में भारतीय संस्कृति पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन ...

Image
कानपुर (नगर संवाद) । समाजसेवी संस्था दीक्षांक के तत्वाधान में अभ्युदय कार्यक्रम जी0 एस0 वी0 एम0 के सभागार में आयोजित किया गया। भारतीय शिक्षण व्यवस्था में भारतीय संस्कृति विषय पर एवं शास्त्रीय संगीत का समायोजन रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चो के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में महती भूमिका अदा करते है। कार्यक्रम की सराहना करते हुए ए0 डी0 जी0 प्रेम प्रकाश ने संविधान दिवस के अवसर पर बच्चियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को नई दिशा मिलती है। वहीं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बांसुरी वादक चेतन जोशी ने शास्त्रीय संगीत के माध्यम से भारतीय संस्कृति और हमारी शिक्षा व्यवस्था पर वक्तव्य दिया। उन्होंने भी बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारित बनाने पर जोर दिया। श्री मुनि इंटर नेशनल स्कूल दिल्ली के संस्थापक डॉ0 अशोक ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को संस्कारवान बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आशा त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम में म

सुरक्षा गार्ड के लाइसेंसी असलाह से चली गोली पत्रकार को लगी....

Image
चैयरमैन के निजी सुरक्षा गार्ड के लाइसेंसी असलाह से चली गोली... पत्रकार सुशील सम्राट को लगी... आगरा के पुष्पांजलि हास्पिटल में भर्ती... इटावा। थाना इकदिल अंतर्गत मोहल्ला कायस्थान निवासी वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुशील सम्राट कस्बे में ही आयोजित एक शादी समारोह के दौरान अचानक गोली लगने से घायल हो गए उनका इलाज आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल में चल रहा है।        जानकारी के अनुसार बीती रात इकदिल नगर पंचायत अध्यक्ष के निजी सुरक्षा गार्ड के लाइसेंसी असलाह से अचानक गोली चलने से गोली पत्रकार सुशील सम्राट के पेट को छूते हुए हाथ में जाकर लगी है।

खुले आम अवैध रिफलिंग का कारोबार,कानपुर...

Image
ग्वालटोली में हो रहा खुले आम अवैध रिफलिंग का कारोबार पूरे क्षेत्र में हो रही गैस रिफलिंग, सरगना राजा पाण्डेय पहुंचा रहा थाने में 25 हजार रू0 महीना कानपुर नगर , कानून के रखवाले ही कानून की धज्जिया उडाते नजर आते है। शहर में कई ऐसे मामले सामने आये है जिसमें पुलिस और अपराधियों का आपसी ताल-मेल पाया गया है। शहर में कई अपराध और अपराधियों को थाना स्तर पर मदद मिलती है और थाने के संरक्षण में अवैध कारोबार  किया जा रहा है। इसी प्रकार थाना ग्वालटोली क्षेत्र में थाने की सरपरस्ती में पूरे क्षेत्र में बडे पैमाने पर अवैध गैस रिफलिंग का काम किया जा रहा है।  इतना ही नही सभी धंधा करने वालो से एक शख्स पैसा एकत्र कर हर महीना 25 हजार रू0 थाने पहुंचाता है। घरों में सिलेण्डर के गोदाम बनाये गये है। शिकायते होती है लेकिन कार्यवाही नही होती। कभी जांच आती है तो पुलिस पहले ही आगाह कर देती है।ं कभी भी कोई बडा और भीषण हादसा हो सकता है, लेकिन शहर प्रशासन की सुस्ती और पुलिस की कार्यप्रणाली के कारण कोई बडा हादसा हो सकता है।                         यूं तो सरकार द्वारा लोगो को रसोई गैस उपलब्ध कराने को लेकर योजना चलायी जा

आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चौपाल का आयोजन...

Image
  कानपुर । बिठूर विधानसभा के तेजतर्रार युवा विधायक अभिजीत सिंह सांगा इस समय *आपका सेवक आपके द्वार* कार्यक्रम के तहत विधानसभा बिठूर के गांव-गांव जाकर समस्त गांव की छोटी से छोटी समस्याओं पर अपना ध्यान आकर्षित कर रहे हैं और प्रत्येक गांव में कार्यक्रम का आयोजन कर वहां की समस्याओं के बारे में जानने के प्रयास के साथ-साथ उन समस्याओं के निराकरण का भरोसा जनता को दिला रहे हैं अपनी इसी छवि के कारण वे जिले के सबसे कम उम्र के विधायक बने हैं और दिन प्रतिदिन उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है। इसी क्रम में आज रविवार को विधायक अभिजीत सिंह सांगा मंधना के पास स्थित गांव रामनगर पहुंचे और वहां पर चौपाल का आयोजन कर जनता की समस्याओं से मुखातिब हुए और ग्राम पंचायत की कई छोटी -बड़ी समस्याओं को समझने एवं उनके निपटारे का विश्वास दिलाया साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का विश्वास दिलाया और जिसमें किसी भी प्रकार की समस्या आने पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं गांव के लोगों के द्वारा युवा विधायक का जोर शोर से स्वागत किया गया और विधायक जी ने भी बड़े बुज

वरिष्ठ पत्रकार राधा कृष्ण शुक्ल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया...

Image
कानपुर (नगर संवाद)। कानपुर  में  शनिवार को एसएसपी अनंत देव तिवारी के नेतृत्व में अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए नजीराबाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह रघुवंशी ने अयोध्या मंदिर के फैसले पर अमन चैन बनाए रखने के लिए साथियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह रघुवंशी द्वारा अयोध्या मंदिर के संबंध में न्यायालय का निर्णय आने के समय शहर में अमन चैन बनाए रखने वालों साथियों की प्रशंसा की गई। वही S10 एवं दैनिक नगर संवाद के उत्तर प्रदेश पूर्वी संपादक राधा कृष्ण शुक्ल(उमेश) का आभार व्यक्त करते हुए सराहनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक नजीराबाद मनोज कुमार सिंह रघुवंशी,एस0 एस0 आई0 नरेश पाल राणा, एस0 आई0 संजय शुक्ला,एस0 आई0 योगेंद्र सोलंकी, एस0 आई0 वी0 पी0 सिंह चौहान, मनोज, आलोक कौशिक, राधा कृष्ण शुक्ल(उमेश), मालू गुप्ता, कमल शर्मा, टीटू लाम्बा, सन्नी कालरा, कपिल सब्बरवाल आदि लोग मौजूद रहे।

राजकीय रेल पुलिस ने  पुलिस झंडा दिवस मनाया

Image
  झांसी । जी आर पी अनुभाग सिओ  ऩईम खान मंसूरी  के द्वारा  जीआरपी  पुलिस लाइन परिसर में ध्वजारोहण कर पुलिस टीम को सम्बोधित किया।  इस अवसर पर सिओ द्वारा पुलिसकर्मियों को झंडा इस्टीकर लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आर आइ विश्राम सिंह थाना  इंचार्ज  सहित समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे। यूपी पुलिस के इतिहास में  23 नवम्बर का दिन विशेष महत्व रखता है। इस दिन को 'पुलिस झंडा दिवस' के रूप में मनाया जाता है।  23 नवम्बर 1952 के बाद प्रति वर्ष सैनिक कल्याण के लिए झंडे के स्टीकर जारी किए जाते हैं। पुलिस झंडा दिवस यानि प्रति वर्ष 23 नवंबर को पुलिस मुख्यालयों व कार्यालयों, पीएसी वाहिनियों, क्वार्टर गार्द, थानों, भवनों व कैम्पों पर पुलिस ध्वज फहराए जाते हैं। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस ध्वज का प्रतीक (स्टीकर) वर्दी की बांई जेब के ऊपर लगाया जाता है। यह सिलसिला 23 नवंबर 1952 से लगातार जारी है। क्यों मनाया जाता है कुरुक्षेत्र में कौरवों और पांडवाें के बीच हुए धर्म युद्ध में अर्जुन के रथ पर भी ध्वज पताका थी। ध्वज को धर्म की अधर्म पर विजय की प्रेरणा के तौर पर माना जाता है। ध्वज कर्त

    द खजुराहो

Image
Nikhilesh Mishra                                                (मध्यकालीन स्थापत्य एवं मूर्तिकला)                       -------------------------------- 12 वी शताब्दी से खजुराहो मंदिरो के समूह में कुल 85 मंदिर है, जो 20 किलोमीटर वर्ग के दायरे में फैले हुए थे। इनमे से अब केवल 20 मंदिर ही बचे हुए है जो 6 किलोमीटर के दायरे में फैले हुए है। बचे हुए मंदिरो में कन्दारिया महादेव मंदिर बहोत सी इतिहासिक मूर्तियो से बना है जिनपर इतिहास की विविध घटनाओ की जानकारी भी लिखी गयी है, यह मंदिर भारतीय प्राचीन कला प्रदर्शन का सजीव उदाहरण है। बहुत से खजुराहो मंदिरो का निर्माण 950 और 1050 में ही चंदेला साम्राज्य में हुआ था।  खजुराहो के मंदिर मुख्यतः दो धर्मो के लोगो के लिये बनाये गये है – मुख्यतः हिन्दू और जैन – इन मंदिरों में हिन्दू और जैन धर्म की परंपराओ और उनके इतिहास का वर्णन किया गया है। खजुराहो स्मारकों का समूह राजपूत चंदेला साम्राज्य के शासनकाल में बनाया गया है। चंदेला शासन की ताकत का विस्तार होते ही उनके साम्राज्य को बुंदेलखंड का नाम दिया गया और तुरंत खजुराहो स्मारकों का निर्माणकार्य शुरू किया। खज

किसान भाई खेतों में ना जलाएं पराली,जिलाधिकारी अमेठी...

Image
खेतों में पराली जलाने पर देना होगा जुर्माना..... अमेठी । जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने जनपद के समस्त किसान भाइयों से अपील किया है कि किसान भाई अपने खेतों में फसलों के अवशेष पराली आदि को ना जलाएं, क्योंकि फसलों के अवशेषों को जलाने से उनके जड़, तना, पत्तियों के लाभदायक पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं साथ ही फसल के अवशेषों को जलाने से मृदा ताप में वृद्धि होती है जिसके कारण मृदा के भौतिक, रासायनिक एवं जैविक दशा पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। मृदा में उपस्थित सूक्ष्म जीवाणु नष्ट हो जाते हैं जिसके कारण मृदा में उपस्थित जीवांश पदार्थ सड़ नहीं पाते हैं, जिससे पौधे पोषक तत्व प्राप्त करने में असमर्थ होते हैं परिणाम स्वरूप उत्पादन में गिरावट आती हैं। इसके अतिरिक्त वातावरण के साथ-साथ पशुओं के चारे की व्यवस्था पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि फसल अवशेषों को जलाने से किसानों की फसलों में और आबादी में आग लगने की संभावना भी बनी रहती है। वायु प्रदूषण से अस्थमा व एलर्जी जैसी अन्य कई प्रकार की घातक बीमारियों को बढ़ावा मिलता है एवं धुएं के कारण दुर्घटनाएं हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि किसान भाई फसल अवशेष

योगी के इस अफसर ने शहीद की विधवा से छीनी रोटी...

Image
फतेहपुर । भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 की जंग में अब्दुल हामिद के साथ फतेहपुर बबई निवासी राम दुलारे शुक्ला दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए थे। युद्ध के मैदान में दोनों जाबांज शहीद हो गए थे। तत्कालीन सरकार ने शहीद राम दुलारे शुक्ला की पत्नी सिया प्यारी शुक्ला को सात बीघे खेत और एक राशन की दुकान दी थी। लेकिन ढाई साल पहले योगी सरकार के अफसर ने राशन की दुकान का लाइसेंस निरस्त कर विधवा की रोटी छीन ली। इतना ही नहीं, इस अफसर ने अपने रिश्तेदार के साथज मिलकर उसकी जमीन पर भी कब्जा कर लिया। शिकायत के बाद खेत तो मिल गए पर राशन की दुकान नहीं मिली। केंद्र और प्रदेश की सरकारे शहीदों के परिवारों के आंसू पोछने और सुविधाएं देने का ढिढोरा पीट रही है। इसकी नजीर फतेहपुर जनपद के अमौली ब्लाक के बबई गांव में देखने को मिली। शहीद कोटे से हुई राशन की दुकान को करीब ढ़ाई साल पहले एक अधिकारी ने छीन ली। शहीद की विधवा पत्नी शियाप्यारी के जीवनयापन करने का यही एक मात्र सहारा था उसे भी छीन लिया गया। विधवा न्याय के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चौखट में तीन बार गई। पीडिता ने बताया कि भाजपा के एक कददावर मंत्री ने मुख्य

उदयपुर में प्राइवेट बस वालों की मनमानी, यात्रियों को परेशानी।

Image
सैमसन मसीह उदयपुर। उदयपुर से अन्य जिलों को जाने वाली प्राइवेट बसों के ड्राइवर व कंडक्टर की मनमानी जोरों पर है, जिसके चलते इन बसों से यात्रा कर रही सवारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। और तो और यदि कोई त्यौहार या अवकाश पड़ जाने पर सरकारी बसों के साथ-साथ प्राइवेट बसों में भी लोगों की भारी भीड़ हो जाती है, और इसका भरपूर फायदा यह प्राइवेट बस वाले उठाने लगते हैं तथा मन माने तौर तरीके अपनाकर यात्रियों को ठूंस ठूंस कर बसों में भरते हैं। और तो और बुकिंग कराने पर टिकट पर सीट नंं० होने के बावजूद बस आने पर उनमें सीट नंबर ही नहीं होते। हद तो तब हो जाती है कि गैलरी टिकट के नाम पर सवारियों को भेड़ बकरियों की तरह बस के फर्श पर ठूंस ठूंस कर भरा जाता है। इससे अन्य यात्रियों को चढ़ने उतरने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। और तो और यदि इसमें नीचे बैठी किसी सवारी का हाथ पैर दब जाता है तो झगड़े की नौबत तक आ जाती है। ये हाल है इनकी अंधेरगर्दी का। यही हाल लगभग हर प्राईवेट बसों का है। परिवहन विभाग के अधिकारियों की उदासीनता या लापरवाही के चलते इनके हौसले बुलंदियों पर हैं। आर टी ओ को इसको संज्ञा

भाजपा जिलाध्यक्ष की होड़ में दर्जनों नामांकन : इटावा

Image
इटावा - जनपद इटावा जनपद में आज हुए भाजपा कार्यालय  में जिला अध्यक्ष के चुनाव हेतु करीब आधा सैकड़ा नामांकन पर इन सभी मे सभी से ऊपर वर्तमान जिला अध्यक्ष एवं पूर्व संघ प्रचारक संजीव दुबे के मध्य घमासान टक्कर देखने को मिल सकती है दोनो ही भाजपा के रीढ़ की हड्डी साबित हो रहे अब देखना यह है कि  कार्यकाल मिलने की पूर्ण संभावना  इन दोनों में किस पर होगी। भाजपा प्रदेश नेतृत्व पर निर्भर है कि किसको जिलाध्यक्ष पद पर निर्विचित करे।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी का जन्म दिन के अवसर पर पुष्पांजलि सभा का हुआ आयोजन। 

Image
अरविंद कुमार          कानपुर ग्रामीण । जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर के अंतर्गत ब्लाक कांग्रेस कमेटी शिवराजपुर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंती पर कस्बे में  श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिये पुष्पांजलि सभा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया पुष्पांजलि सभा की अध्यक्षता निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष केशव पाल ने की ब्लाक कांग्रेस कमेटी शिवराजपुर कार्यकारिणी सदस्यो ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने संबोधन में पूर्व प्रधानमंत्री  स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा के जल्द से जल्द स्थापना की मांग की और उनके कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की गई पुष्पांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई कानपुर नगर ग्रामीण कांग्रेस की जिलाध्यक्ष उषा रानी कोरी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा ग़ांधी जी के कृतित्व को याद करते हुए उन्होंने देश कि राष्ट्रीय एकता अखंडता के लिए खुद को बलिदान कर दिया पुष्पांजलि सभा में श्रद्धासुमन अर्पित करने वालो में जिलाध्यक्ष उषा रानी कोरी ,अरुण कुमार कोरी प्रगत सिंह कटियार,मोहनीश सिंह गौतम ,प्यारेलाल,चौबेपुर ब्लाक अध्यक्ष दिनेश शुक्ला ,रीता कठेरिया,अनिल क

फिल्मी अंदाज में लुटेरों ने की बैंक में लूट...

Image
जौनपुर (नगर संवाद)।  उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के नगर में स्थित एक्सिस बैंक में शनिवार को लगभग साढ़े बारह बजे बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट की। बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाशों के हाथ 14 लाख 95 हजार रुपया पर किया हाथ साफ। एक पखवाड़े में जिले में दूसरी दुस्साहसिक वारदात से हड़कंप मच गया है। एसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। नाकेबंदी की गयी। सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया लेकिन कुछ हाथ नहीं लग सका है। फुटेज में तीन बदमाश वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले 31 अक्टूबर को इसी तरह से कलक्ट्रेट के पास स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स में एक करोड़ से ज्यादा की लूट को अंजाम दिया गया था। नगर के चुंगी चौराहे पर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में रोज की तरह लोग अपना काम निपटा रहे थे। इसी बीच एक काश्तकार नौ लाख निकाल रहा था। तभी हेलमेट लगाकर बदमाश अंदर घुसने लगे। बैंक के गार्ड अरबिन्द यादव ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसके सिर पर असलहा रखकर कब्जे में ले लिया। इसके बाद बदमाश अंदर घुस गए और गेट बंद कर

उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर 'उत्‍कृष्‍ट पत्रकारिता हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार’ प्रदान किए

Image
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर  उपराष्ट्रपति  श्री एम. वेंकैया नायडू ने आज नई दिल्ली में  ' उत्‍कृष्‍ट  पत्रकारिता हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार-2019 ' 'के विजेताओं को पुरस्‍कार प्रदान किये। भारतीय प्रेस परिषद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के पत्रकारों को पत्रकारिता में उनके उत्कृष्ट और अनुकरणीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने मीडिया के महत्व और भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जब से 1780 में जेम्स ऑगस्टस हिक्की द्वारा भारत का पहला समाचार पत्र – 'द बंगाल गजट' शुरू किया गया था,  तभी से प्रेस लोगों को सशक्त बनाने में उत्कृष्ट भूमिका निभा रहा है। उपराष्ट्रपति ने कहा, " पत्रकारों को गेटकीपर की भूमिका निभाए बिना पाठकों और दर्शकों को निष्पक्ष और उद्देश्यपूर्ण, सटीक और संतुलित जानकारी प्रस्तुत करना पत्रकारिता का मूलभूत सिद्धांत है।" श्री नायडू ने फर्जी समाचारों की बुराइयों के बारे में भी बताया और मीडिया से हमेशा निष्पक्षता और सटीकता बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया स्मार्ट फोन पर अलर्ट औ

थाने में अधिवक्ता से पुलिसकर्मी भिड़े, 4 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुई एफ0 आई0 आर0

Image
लखनऊ (नगर संवाद)। पीजीआई थाना में रविवार रात परिचित के साथ हुई मारपीट का केस दर्ज कराने पहुंचे अधिवक्ता रमाशंकर तिवारी की पुलिसकर्मियों से भिड़त हो गई। अधिवक्ता ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट और सामान छीनने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। उपनिरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने भी रमाशंकर तिवारी व उनके साथी वकीलों पर मारपीट, गाली गलौज, धमकी व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। हालांकि पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला शांत करा दिया गया। इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज ने बताया कि रविवार देर शाम तेलीबाग के द्वारिकापुरी निवासी पूर्व सैनिक अरविंद कुमार के साथ बाइक सवार कुछ लोगों ने मारपीट की थी । पूर्व सैनिक बाइक से घर जा रहे थे तभी ईश्वरीखेड़ा के पास एसयूवी सवार चार - पांच बदमाशों ने ओवरटेक करके रोक लिया और गाली - गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की। हमलावरों ने उन पर फायरिंग की लेकिन वह बाल - बाल बच गए। शोरगुल मचने पर हमलावर भाग गए तो उन्होंने चिनहट के गोयल अपार्टमेंट निवासी अधिवक्ता मित्र रामशंकर तिवारी को सूचना दी । रात करीब आठ बजे अधिवक्ता थाने पहुं

महारानी लक्ष्मी बाई का जन्मदिन मनाया,झाँसी...

Image
नवीन यादव झाँसी ब्यूरो चीफ चित्रा चौराहे व्यापार मंडल ने  महारानी लक्ष्मी बाई का जन्मदिन मनाया और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की  झांसी : चित्रा चौराहा  व्यापार मंडल अनिल गुप्ता  ने  कहा की महारानी लक्ष्मीबाई हर भारतीय की आदर्श है| देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महारानी लक्ष्मी बाई आज भी प्रत्येक नारी के लिए अनुकरणीय हैं | अपने पवित्र उद्देश्य की प्राप्ति हेतु सदैव आत्म विश्वासी रही| उनकी वीरता और शौर्य की अंग्रेजों ने भी प्रशंसा की थी| वह जन्म से देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत थी और विलक्षण प्रतिभाओं की खान थी| ऐसी वीरांगना पर हमारा राष्ट्र आज भी गर्वित है राजेन्द सिंह यादव व्यापार मंडल  चित्रा चौराहा झांसी  ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा जब भी भारत में महिलाओं के सशक्तिकरण की बात होती है तो महान वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की चर्चा जरूर होती है| अगर वह चाहती तो अंग्रेजों से समझौता भी कर सकती थी लेकिन महारानी लक्ष्मीबाई एक स्वाभिमानी आत्मविश्वासी वीरांगना थी| उन्होंने अपने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी उनकी चर्चा

ऑपरेशन-विजय द्वारा गरीब बच्चों के परिजनों के साथ मनाया, बाल समारोह...

Image
बाल दिवस के शुभ अवसर पर ऑपरेशन-विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग) द्वारा गरीब बच्चों के परिजनों के साथ मनाया, बाल समारोह       कानपुर (नगर संवाद)।  एक गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश के कई महामहिमों व वरिष्ठ माननीयों द्वारा सराहनीय एवं लाखों लोगों द्वारा समर्थित अभियान "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग ने बाल दिवस के शुभ अवसर पर कानपुर नगर के पनकी में एक " विशाल बाल समारोह " बच्चों के परिजनों के साथ आयोजित किया गया। जिसके माध्यम से समाज के प्रत्येक बच्चे तक एक बेहतर शिक्षा व शिष्टाचार पहुंचाने पर बल दिया गया।         समारोह को संबोधित करते हुए "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग के प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी विजय प्रताप सिंह (एम0- टेक) ने कहा कि हमारे समाज में शिक्षा व शिष्टाचार की कमी के कारण ही इंसान जानवरों से भी बदतर शैतान बन रहा है। शिष्टाचार व शिक्षा से विहीन मनुष्य ही 6-6 साल की बच्चियों के साथ रेप व गैंगरेप करते हैं, इंसानों का खून बहाते हैं, इंसानियत व मानवता को कलंकित करते हैं। जिन्हें सिर्फ रोकने ही नहीं बल्कि जड़ से समाप्त करने हेतु "ऑपरेशन-विजय&qu