ऊर्जा संरक्षण अभियान के तहत, वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


नगरसंवाद न्यूज़ नेटवर्क

 

उन्नाव। जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय व मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से उर्जा संरक्षण अभियान के अंतर्गत वैन को हरी झंडी दिखाकर जनपद के अन्य स्थलों पर प्रदर्शन एवं जनमानस को जागरूक किए जाने हेतु रवाना किया गया।

 

ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी बीईई, भारत सरकार द्वारा एयर कंडीशनर का तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेट अथवा उससे अधिक रखकर ऊर्जा संरक्षण किए जाने के सन्दर्भ में जागरूक करने के दृष्टिगत “ वैनएक्टिवेशन एंड प्रमोशन” कैंपेन संचालित किया जा रहा है।

 इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, वीडीयो,फ़िल्म प्रदर्शन,लीफलेट/पम्पलेट वितरित कराते हुए जनमानस को जागरुक किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह,परियोजना अधिकारी यूपीनेडा एल॰जे॰निगम के साथ अन्य अधिकारी/क्रमचारीगण भी उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया।

 

जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे द्वारा अवगत कराया गया। कि भवनो में सबसे ज्यादा विद्युत खपत एएरकंडीशनर के कारण होती है। ए॰सी॰ का तापमान एक डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ाए जाने पर 06% विद्युत खपत में कमी आती है।जिलाधिकारी द्वारा सभी से एवं कार्यालयों में ए॰सी॰ का तापमान 24 डिग्री या उससे अधिक रखने तथा अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया।

Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....