सीआरएस ने 115 किमी0 की रफ्तार से इलेक्ट्रिकल इंजन दौडा किया गति परीक्षण




































हरिओम गुप्ता संवाददाता



































 




































कानपुर नगर, कानपुर के रावतपुर-कन्नौज की दूरी 40 मिनट में अब पूरी की जा सकेगी। कानपुर झांसी रेलमार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेन दौडाने के बाद रावतपुर-कन्नौज रूट पर भी इलेक्ट्रिकल ट्रेन दौडाने का सपना अब जल्द साकार होने जा रहा है।


              बुधवार को सीआरएस ने 115 किलोमीटर की स्पीड से इलेक्ट्रिकल इंजन दौडाकर रावतपुर-कन्नौज स्टेशन की दूरी महज 40 मिनट में पूरी कर ली। ओएचई के साथ ट्रेन का भी सफल परीक्षण रहा। बताया जाता है कि झांसी रूट पर इलेक्ट्रिकल ट्रेन दौडने के बाद रेलवे ने कन्नौज रेल मार्ग पर भी इलेक्ट्रिक ट्रेन दौडाने के लिए कमर कस ली थी। रावतपुर-कनौज 62 किमी के इस रूट पर ट्रैक व विधुतीकरण कार्य सर्वप्रथम मशक्कत के साथ पूरा किया गया।

 

सीआरएस अभय कुमार व डीआरएम दिनेश कुमार की टीम ने 115 किमी की स्पीड से इलेक्ट्रिकल इंजन दौडाकर दोनेा स्टेशनो के बीच की 62 किमी की दूरी महज 40 मिनट में ही पूरी कर ली। आने वाले समय के लिए यह अच्छा संकेत माना जा रहा है। नवम्बर माह से इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाई जा सकती है। सीआरएस ने ट्रक, ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन के साथ सिग्नल, केबिन, डायमड क्रासिंग, आरओबी अंडरपास, स्टेशनो की साफ-सफाई का निरीक्षण भी किया। कन्नौज- फरूखाबाद 42 किमी रूट का विधुतीकरण कार्य पूरा होने पर मथुरा-फरूखाबाद रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन दौडने लगेगी। इस अवसरस पर स्थानीय स्टाफ भी मौजूद रहा।




































Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....