मिस एण्ड मास्टर डान्स 2019 प्रतियोगिता का, हुआ आयोजन


शरद शर्मा संवाददाता


कानपुर। रविवार को AWA कॉम्पलेक्स खलासी लाइन में 2 साल से 15 साल तक के बच्चों को कला के क्षेत्र में प्रयोत्साहित करने के लिए टिनी एण्ड दियारा द्वारा मिस एण्ड मास्टर डान्स 2019 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 सुभाष चन्द्र शर्मा (आई0ए0एस0 कमिश्नर कानपुर एरिया) द्वारा किया। बच्चों को विभिन्न कलाओं में अपनी प्रतिभा बिखेरने के लिए टिनी एण्ड    दियारा संस्था द्वारा उत्साहित किया गया। जहा छोटे-छोटे बच्चों ने मॉडलिंग और डांसिंग के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में 'भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे और दर्शकों द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई। कार्यक्रम के आयोजन में डायरेक्टर अंजली श्रीवास्तव, आरती सिंह, विक्रान्त श्रीवास्तव, गोपाल तुलसीयान, प्रियंका तिवारी, बबिता शुक्ला आदि प्रमुख रहे।



कार्यक्रम के जजेज रहे: आरजे शिव, लीना सिंह, आरती बाजपई, अमनदीप सेठी, रितिका थापर थे। 



कार्यक्रम के शुभारंभ में शिवबीर सिंह भदौरिया (भाजयुमो, प्रदेश उपाध्यक्ष) को पौधा भेट करते समाजसेवी विक्रांत श्रीवास्तव।


आयोजन में शिवबीर सिंह भदौरिया (भाजयुमो, प्रदेश उपाध्यक्ष), व्यापार मंडल अध्यक्ष टीकम चंद्र सेदिया, समाजसेवी सुभाष खन्ना, धनंजय जैन, आभा द्विवेदी, डॉ0 शालिनि शर्मा, दीपिका सिंह,सरिता सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।