फुस्स हो गया एनएच ए आई का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

 सूरज सिंह तोमर संवाददाता


         
कानपुर (29 जुलाई)।नेशनल हाईवे ऑथरिटी द्वारा हाईवे किनारे किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान हवा हो गया है।कल रविवार के दिन जहाँ अथॉरिटी की अतिक्रमण विरोधी टीम चकेरी के अहिरवां में अतिक्रमण हटवाने पहुंच गई वही आज अभियान नदारद रहा।जबकि आज अहिरवां से लेकर चकेरी मोड़ और आगे आज अवैध अतिक्रमण हटना था लेकिन अथॉरिटी की टीम आज नही पाहुँची।




  • चकेरी के कोयला नगर में भी अथॉरिटी का अतिक्रमण अभियान बहुत सफल नही रहा था,आज भी फुटपाथ से लेकर हाईवे के किनारे तक अभी भी है कबाड़ गोदामो और अवैध ट्रांसपोर्टर का अतिक्रमण

  • अथॉरिटी पर लग रहे है बड़े अतिक्रमणकारियों को छोड़ने और छोटो को तोड़ने के आरोप

  • चकेरी के रामादेवी चौराहा और अहिरवां चौकी क्षेत्र में भी सफल नही रहा अभियान


बता दे कि अतिक्रमण की वजह से हाईवे पर रोजाना जाम लगता है और तमाम कोसिसो के बावजूद भी इससे निजात नही मिल पा रही है।भारी भरकम टोल टैक्स अदा करने के बाद हाईवे पर यात्रा करने वाले यात्रियों और वाहन चालकों को वो सुविधाए नही मिल रही है जिनके लिए वो टोल टैक्स अदा करते हैं।हालांकि इसमें कमी कानपुर के स्थानीय प्रसाशन और पुलिस की भी है जिनके जिम्मे स्थानीय स्तर पर हाईवे की देखरेख और सुरक्षा रहती है।पुलिस और नगर निगम के कर्मियों की वजह से भी हाईवे पर होने वाले अतिक्रमण और जाम नही हट पाते ।फिर भी सवाल एनएचएआई से ही होगा क्योंकि सबसे ज्यादा जवाबदेही इनकी ही है।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।