यातायात पस्त साहब मस्त,वारी कानपुर की यातायात व्यवस्था
राहुल कश्यप कानपुर संवाददाता
कानपुर। नगर के जिलाधिकारी विजय विश्वास*पंत और प्रशासनिक अधिकारी जितना प्रयास यातायात व्यवस्था को सुधारने में कर रहे हैं उतनी ही जोरों शोरों से विजयनगर में तैनात टी एस आई रामदयाल यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे सरेराह सिग्नल पर सिग्नल तोड़ कर गाड़ियां निकल रही है लेकिन टी एस आई साहब चाय की चुस्कियां लेने में मस्त रहते है ड्यूटी पर आते ही पेड़ के नीचे कुर्सी डालकर केवल हमराहीयो से चाय मंगा कर पीने के सिवा यातायात व्यवस्था को सुधारने या उल्लंघन करने वाले किसी भी वाहन चालको से उनका कोई लेना-देना नहीं आज ही का ताजा मामला है एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी सिग्नल तोड़ कर बीच चौराहे पर सायरन बजा रही थी लेकिन टी एस आई साहब तो चाय की चुस्कियां लेने में मस्त थे और उनके हमराही उनकी सेवा में व्यस्त थे।