किस्मत से बना इंग्लैंड विश्वकप विजेता, नियमो से हुई जीत वर्ल्डकप फाइनल



  • सुपर ओवर में भी मैच टाई, इंग्लैंड ने पहली बार जीता विश्‍व कप


इंग्लैंड ने रविवार को न्यूजीलैंड को दिल की धकड़नों को थामने वाले मैच में हराकर पहली बार आईसीसी विश्व कप क्रिकेट में चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। 100 ओवर में मैच का फैसला नहीं निकला क्योंकि यह फाइनल टाई हो गया। सुपर ओवर में भी मैच जब बराबर रहा तो नियमानुसार अधिक बाउंड्री लगाने वाली टीम को विजयी माना गया। इसमें इंग्लैंड की तरफ से 24 और न्यूजीलैंड की तरफ से 16 बाउंड्री लगी। मैच के हीरो बेन स्टोक्स रहे, जिन्होंने नाबाद 84 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 241 रन बनाए जबकि इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर 241 रन बनाए।




सुपर ओवर में इंग्लैड जीता



सुपर ओवर में भी स्कोर 15-15 रन से बराबर रहा लेकिन इंग्लैंड मैच में अधिक बाउंड्री लगाने के कारण विश्व विजेता बना।



इंग्लैड की तरफ से जोफ्रा ऑर्चर ने सुपर ओवर डाला और न्यूजीलैंड की तरफ से नीशम और गुप्टिल मैदान में उतरे।
अंतिम गेंद पर न्यूजीलैंड को 1 गेंद में 2 रन चाहिए थे उसी समय दूसरा रन लेने के प्रयास में गुप्टिल रन आउट हो गए।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।