पनकी में मिला अचार के डिब्बों का ढेर
राहुल कश्यप संवाददाता
कानपुर के पनकी स्थित कांशीराम कॉलोनी में मिला अचारो के डिब्बों का ढेर बताया जा रहा है कि अचारो के डिब्बे एक्सपायरी डेट के हैं।
वहीं क्षेत्रीय निवासियों द्वारा कुछ अचार के डिब्बों को उठाकर अपने घर ले जाया गया। अब देखना होगा कि जिसने भी लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने के लिए कार्य किया है। क्या प्रशासन द्वारा उस पर कार्रवाई की जाएगी। या यूं ही होगा जनता की सेहत से खिलवाड़। या प्रशासन है बेखबर।