राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषित किए निकायों के उपचुनाव के परिणाम
रामशरण कटियार संवाददाता एन0 एस0 न्यूज़ नेटवर्क
- राज्य निर्वाचन आयोग ने दो नगर निगमों के दो पार्षद समेत नगर पालिका के पांच सदस्य, एक नगर पंचायत अध्यक्ष व दो सदस्यों के हुए उपचुनाव के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए।
उन्नाव/ गंज मुरादाबाद इस नगर पंचायत उपचुनाव के लिए कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें की प्रथम नंबर पर रहे। रामनरेश कुशवाहा जो कि बीजेपी से खड़े हुए थे। अपने प्रतिद्वंदी फुरकान अहमद को 147 मतों से पराजित कर उन्होंने विजय हासिल की। रामनरेश कुशवाहा कई चुनाव में अपना भाग्य आजमा चुके थे। लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इस बार जनता के प्यार ने जनता के आशीर्वाद से रामनरेश कुशवाहा इस उपचुनाव में जीत हासिल करने में सफल रहे। रामनरेश का कहना है। जो हमने जनता से वादे किए हैं। वह हमारे 2 साल के कार्यकाल में हम जनता के वादों पर खरे उतरेंगे। जनता का आशीर्वाद जनता का प्यार हमारे साथ रहेगा। जनता की हर समस्याओं को अपने स्तर से तत्काल निस्तारित करेंगे। हमारी गंज मुरादाबाद नगर पंचायत की जनता ने हमें भरपूर सहयोग दिया है। जबकि यहां 70% मतदाता अल्पसंख्यक हैं 30% मतदाता हिंदू समाज से हैं। इस उपचुनाव में गंज मुरादाबाद से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामनरेश ने पहली बार जीत कर यहां का रिकॉर्ड तोड दिया।
आज गंज मुरादाबाद में हुए चुनाव के मतदान की गणना प्रात 8:00 बजे से चालू हुई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामनरेश कुशवाहा ने जीत दर्ज की।
- किसको मिले कितने वोट:
1- रामनरेश कुशवाहा भारतीय जनता पार्टी को मत मिले 1251 वोट
2-फुरकान अहमद अंसारी निर्दलीय मत मिले 1104 वोट
3-हाजी सलीम निर्दलीय मत मिले 1090 वोट
4-शहजाद समाजवादी पार्टी मत मिले 706 वोट
5-अनवर निर्दलीय मत मिले 419 वोट
6-आयशा रहमान निर्दलीय मत मिले 267 वोट
7-गौसिया बेगम निर्दलीय मत मिले 98 वोट
8-फरजान निर्दलीय मत मिले 60 वोट
9-सर्वेश निर्दलीय मत मिले 26 वोट
10-गयास निर्दलीय मत मिले 14 वोट
नोटा 12,अवैध मत 79
कुल मत पड़े 5153 रामनरेश कुशवाहा (बीजेपी) अपने प्रतिद्वन्द्वी प्रत्याशी फुरकान अहमद अंसारी (निर्दलीय) से147 मतों से विजई हुए।
रामनरेश कुशवाहा आज जब बांगरमऊ उपजिलाधिकारी से प्रमाण पत्र हासिल कर रहे थे उस समय भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीकांत कटियार,डब्बू भईया,आदि कई लोग बीजेपी के पदाधिकारी गंज मुरादाबाद बांगरमऊ के लोग वहां पर उपस्थित रहे।
उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह बांगरमऊ तहसीलदार दशरथ कुमार व चुनाव पर्यवेक्षक पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंदर सिंह बांगरमऊ कोतवाल अरविंद सिंह व एस ओ विकास यादव ,एलआईयू सब इंस्पेक्टर जीतेन्द्र कुमार दुबे व फतेहपुर 84 एसओ राकेश कुमार, फतेहपुर 84 से एस एस आई पाठक तथा भारी फोर्स बल वहां पर उपस्थित रहे। सुबह 8:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक मतगणना का कार्य पूरा हुआ इस समय पुलिस ने अपनी भारी सक्रियता निभाते हुए मतगणना का कार्य पूर्ण योगदान दिया क्योंकि यह उपचुनाव बहुत अहम था।
- बिल्हौर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर मनाई खुशी
गंज मुरादाबाद नगर पंचायत उपचुनाव की पल-पल की खबर बिल्हौर के बीजेपी नेता पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राम शरण कटियार ए॰ पी॰ तिवारी (एडवोकेट) तथा बोधराज भदोरिया (एडवोकेट) पूरी चुनाव मतगणना की समीक्षा लेते रहे जैसे ही बीजेपी के प्रत्याशी रामनरेश कुशवाहा विजई घोषित हुए तो आगे बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। और वहां पर काफी लोगों ने मिलकर डॉ राम शरण कटियार का साथ दिया। और इस जीत की खुशी में एक-दूसरे को मुंह मीठा कराया। काफी संख्या में वहां पर बीजेपी कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और सभी ने रामनरेश कुशवाहा को बधाइयों की झडी लगा दी।
वही अलीगढ़ नगर निगम की वार्ड संख्या 46 के लिए पार्षद रजिया और वाराणसी नगर निगम के वार्ड संख्या 63 में राकेश पार्षद चुने गए हैं। अयोध्या जिले की नगर पालिका रुदौली में वार्ड संख्या संख्या तीन के सदस्य सलीम, नगर पालिका सुलतानपुर के वार्ड संख्या 11 में शबनम, झांसी जिले की बरुआसागर नगर पालिका में वार्ड संख्या 7 में प्रशान्त राय, भदोही नगर पालिका के वार्ड संख्या 20 में शाजिदा बेगम, महोबा जिले की चरखारी नगर पालिका के वार्ड संख्या 2 में रमेश चन्द्र सदस्य चुने गए। इसी तरह उन्नाव जिले की गंजमुरादाबाद के नगर पंचायत अध्यक्ष रामनरेश, मिरजापुर जिले की कछवा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 के सदस्य बृजलाल, सुलतानपुर जिले की कोईरीपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 की मालती और उन्नाव जिले की मौरावां नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 के सदस्य मकबूल वारिस चुने गए हैं। डिजिटल प्रमाण पत्र देने वाला देने वाला पहला राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकायों के रिक्त पदों पर हुए उपचुनाव की मतगणना के बाद विजेता प्रत्याशियों को डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र जारी किए गए। इसी के साथ उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग देश का पहला ऐसा राज्य निर्वाचन आयोग बन गया है, जिसने अब पंचायत और नगरीय निकायों के चुनाव में विजेता प्रत्याशियों को डिजिटलयुक्त प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था शुरू की है। आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में तकनीकी विकास और सहूलियत के मद्देनजर यह पहल की है। इससे दूरदराज में विजेता प्रत्याशियों को कम समय में आसानी से चुनाव जीतने का प्रमाण पत्र मिल सकेगा।