पेड़ पर लटक कर अपनी जीवन लीला की समाप्त



  • अमरूद के पेड़ पर लटक कर अपनी जीवन लीला की समाप्त

  • पुलिस इस घटना की कर रही है जांच-- कोतवाल ज्ञान सिंह



बिल्हौर के ग्राम सभा महिगवां के गोपीचंद यादव पुत्र प्रभु दयाल यादव निवासी हनुमान पुरवा उम्र करीब 35 वर्ष ने अपने घर के पास लगे अमरूद के पेड़ पर लटककर फांसी लगा ली। जिससे उसकी तत्काल मौके पर मौत हो गई। गांव के लोगों का कहना है कि गोपीचंद यादव शराब का आदी था। सुबह से शाम तक कई बार शराब पीता था। शराब के नशे में उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस को जिस समय सूचना मिली पुलिस ने मौके पर जाकर गोपीचंद यादव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। बिल्हौर कोतवाल ज्ञान सिंह का यह भी कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी लग पाएगी। कि गोपीचंद ने आत्महत्या की है या किसी ने इसे मारकर फांसी पर लटकाया है। बिल्हौर कोतवाल ज्ञान सिंह ने बताया कि गोपीचंद एक शराब के नशे का आदी था घर में आए दिन झगड़ा करता था। इसलिए अभी इस घटना की कोई सही जानकारी नहीं मिल पाई है।गोपीचंद की मौत किस कारण हुई है।


 


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।