ट्रक-कार की भिड़ंत में मां और चाची की मौत, पीड़िता की हालत गंभीर


विवेक सिंह / शरद शर्मा संवाददाता



  • यह हादसा रायबरेली जिले के अतरुआ गांव में ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत से हुआ।


 


उन्नाव। रेप केस से जुड़ा जिन्न एक बार फिर रायबरेली में बाहर आ गया, जब मामले से जुड़े लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार, उन्नाव के विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता अपने परिजनों के साथ उन्नाव जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी। उसके साथ अधिवक्ता महेंद्र सिंह भी साथ जा रहे थे। तभी भारी बारिश के बीच गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के अटौरा के पास तेज रफ़्तार कार ट्रक से टकरा गई। जिसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल से उपचार देकर गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है।



रायबरेली में एनएच 232 पर गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र के अटोरा के पास बारिश के दौरान तेज रफ्तार कार और ट्रक में टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद घायलों को बाहर निकाला। वहीं सूचना पाकर डायल 100 की टीम भी पहुंच गई। बिना एंबुलेंस का इंतजार किए डायल 100 की टीम ने अपनी गाड़ी और प्राइवेट वाहन से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने कार सवार एक महिला को मृत घोषित कर दिया।



मृतका की शिनाख्त उन्नाव जिले की निवासी के रूप में हुई है। कार को चला रहे महेंद्र सिंह व दो अन्य महिलाओं की हालत गंभीर देख लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि कार सवार महेंद्र सिंह उन्नाव के माखी के रहने वाले हैं, इनके साथ सवार सभी लोग रायबरेली जिला जेल में किसी बंदी से मिलने जा रहे थे। इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर एम के शर्मा ने बताया कि चार मरीज आए, जिसमें एक महिला की मौत हो चुकी थी। तीन घायल हैं और तीनों के सिर में चोट है। तीनों बेहोशी की हालत में है।


 


घायल वकील महेंद्र सिंह के जूनियर वकील ने बताया कि एक्सीडेंट में रेप पीड़िता की मां और चाची की मौत हुई है। जबकि रेप पीड़िता और उसके वकील महेंद्र सिंह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।



वहीं घटना की जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी के एमएलसी सज्जन सिंह अस्पताल पहुंच गए। सुनील सिंह ने कहा कि पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है और इस मामले को ऊपर तक उठाया जाएगा।


 


बता दें, पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सेंगर ने उसके साथ चार जून, 2017 को अपने आवास पर दुष्कर्म किया, जहां वह अपने एक रिश्तेदार के साथ नौकरी मांगने के लिए गई थी। बीजेपी विधायक कुलदीप के खिलाफ उन्नाव के माखी थाने में मामला दर्ज किया गया था। शासन ने इस आदेश में इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी, जिसे एजेंसी ने स्वीकार कर लिया था। कुलदीप उन्नाव के अलग-अलग विधानसभा सीटों से चार बार से लगातार विधायक हैं।


Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....