लाखों की लागत से लगी इंटरलॉकिंग तीन महीने में हुई ध्वस्त।


 



  • सभासदों व क्षेत्रीय लोगों ने प्रस्ताव के सत्यापन व निर्माण कार्य मे गुणवत्ता की जांच की उठाई मांग

  • मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी फोटो को अपलोड कर दिखाई विकास की हकीकत


उन्नाव । पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत के रूप में चयनित होने के बाद स्थानीय नगर पंचायत को भले ही विकास के लिए प्रदेश सरकार की ओर से करोड़ों रुपए का बजट दिया जा रहा है, लेकिन इस धनराशि का उपयोग जनहित में पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है। कस्बे के सभासदों के साथ बैठक किए बिना बनाई जा रही योजनाओं को लेकर सभासदों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।



स्थानीय नगर पंचायत में विकास के नाम पर दिए जा रहे धन के दुरुपयोग का एक और बड़ा मामला सामने आया है। यह मामला करीब 70 लाख से अधिक धनराशि के उपयोग का है। अपना नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर दो सभासदों ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत में चयनित होने के बाद कस्बे के पूर्ण रूप से विकास का खाका खींचा जाना था। इसी क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व उनके सहयोगियों ने कस्बे के बाहर पूरी तरह से अनुपयोगी हटिया मेला परिसर में इंटरलॉकिंग का प्रस्ताव कर दिया। इस स्थान पर वर्ष भर में सिर्फ 3 दिन हटिया मेला लगता है। इसके अलावा जनहित में इस स्थान का कोई भी उपयोग नहीं है। जबकि कस्बे के अंदर मुख्य बाजार समेत अन्य कितनी ही गालियां इंटरलॉकिंग लगने की बाट जोह रही हैं।


करीब 3 माह के अंदर ही यहां पर 70 लाख धनराशि से लगवाई गयी इंटरलॉकिंग में मानकों की इस कदर धज्जियां उड़ाई गई कि बॉक्सिंग बनाने के बाद गिट्टी भरकर कुटाई करने के बजाय सिर्फ बालू पर ही इंटरलॉकिंग लगवा दी गई। यह इंटरलॉकिंग पहली ही बरसात में जमींदोज होना भी शुरू हो गई है। सभासदों व कस्बे वासियों ने हटिया मेला परिसर में कराई गई इंटरलॉकिंग के प्रस्ताव का सत्यापन किए जाने व निर्माण कार्य की जांच किए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है। जबकि उन्होंने पूरे मामले को मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी फोटो सहित अपलोड किए जाने की बात कही है।


ईओ का बयान


मेरी पोस्टिंग से पहले का कार्य है। जानकारी मिली है। जांच कर ठेकेदार पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी और जरूरत होगी तो उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा।
रवि चंद्र, अधिशाषी अधिकारी,


 


Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....