कारगिल विजय दिवस पर, शहीदों को किया याद


मृदुल कुमार दुबे संवाददाता 

 

झाँसी। मोंठ टीकाराम यादव महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। शहीद जवानों को याद किया गया। 56वीं एन0सी0सी0 पुरुष एवं 32वीं एन0सी0सी0 महिला बटालियन के कैडिटों ने मिलकर शहीदों को श्रद्घांजलि दी। शहीदों की याद में मिनी मैराथन दौड़ आयोजित की गयी। कार्यक्रम की शुरुवात प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र खरे ने हरी झण्डी दिखाकर किया। इस मौके पर ए.एन.ओ. कैप्टन डॉ. विवेक चौहान, डॉ. ब्रजेन्द्र चौहान, डॉ. इंदल शास्त्री, डॉ. पिंकी सिंह, ए.एन.ओ. मोनिका परिहार, नंदनी पवार, चित्रांगना कश्यप, रचना, डॉ. पूनम, रेनू चौहान आदि मौजूद रहे। पीआई जसपाल सिंह ने बटालियन का प्रतिनिधित्व किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा महाविद्यालय संचारी रोग जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को संचारी रोगों के बारे में जानकारी दी। सीएचसी के बीपीएम धीरज गुप्ता ने संचारी रोगों के रोकथाम के बारे में बताया। उन्होंने छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि बुखार होने पर लापरवाही न बरते। तत्काल नजदीक अस्पताल में जाकर उपचार कराये। बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न लें। अपने आसपास साफ-सफाई बनाये रखे।

Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।