वर्ल्‍ड कप जीतने वाले खिलाड़ी होंगे मालामाल


 


वर्ल्‍ड कप जीतने वाले को मिलेगी सोने-चांदी की ट्रॉफी और करोड़ों रुपये, खिलाड़ी होंगे मालामाल



वर्ल्‍ड कप विजेता को 28 करोड़ रुपये की रकम मिलेगी वहीं रनर अप यानी उपविजेता को 14 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। यह अभी तक की सबसे बड़ी विजेता राशि है।



आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 जीतने के लिए इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड फाइनल में आमने सामने हैं। न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड ने आज तक कभी फाइनल नहीं जीता है ऐसे में इनमें से जो भी टीम फाइनल जीतेगी वह पहली बार वर्ल्‍ड कप अपने नाम करेगी। चार साल में एक बार होने वाला वर्ल्‍ड कप क्रिकेट में सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। यह दुनिया के सबसे ज्‍यादा देखे जाने वाले टूर्नामेंट में से एक है। जीतने वाली टीम न केवल चमचमाता वर्ल्‍ड कप उठाएगी बल्कि उसे मोटी रकम भी मिलेगी। वर्ल्‍ड कप विजेता को 28 करोड़ रुपये की रकम मिलेगी वहीं रनर अप यानी उपविजेता को 14 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। यह अभी तक की सबसे बड़ी विजेता राशि है। इस वर्ल्‍ड कप के लिए पूरी इनामी राशि 69.6 करोड़ रुपये हैं।_



सेमीफाइनल में जीतने वाली टीमों इंडिया और ऑस्‍ट्रेलिया को 11-11 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं लीग चरण में बाहर होने वाली टीमों को 28-28 लाख रुपये दिए जाएंगे। वर्ल्‍ड कप के बाद आईपीएल में सबसे ज्‍यादा विजेता राशि दी जाती है। आईपीएल 2019 की विजेता टीम मुंबई इंडियंस को 20 करोड़ रुपये दिए गए थे। आईपीएल 2019 में कुल 55 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में दिए गए थे।_



  • कैसी है वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी


वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी का वजन 11 किलो है और यह सोने व चांदी से बनी है। 60 सेंटीमीटर ऊंची इस ट्रॉफी को 1999 में पहली बार बनाया गया था। तीन स्‍टंप्‍स के प्रतीक रूप में स्‍तंभ बने होते हैं और इनके बीच एक ग्‍लोब है। ग्‍लोब सोने का बना है। बता दें कि वर्ल्‍ड कप की ऑरिजनल ट्रॉफी आईसीसी के पास ही रहती है। विजेता टीम को इसकी रेप्लिका ही दी जाती है।वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी का वजन 11 किलो है। और यह सोने व चांदी से बनी है। 60 सेंटीमीटर ऊंची इस ट्रॉफी को 1999 में पहली बार बनाया गया था। तीन स्‍टंप्‍स के प्रतीक रूप में स्‍तंभ बने होते हैं और इनके बीच एक ग्‍लोब है। ग्‍लोब सोने का बना है। बता दें कि वर्ल्‍ड कप की ऑरिजनल ट्रॉफी आईसीसी के पास ही रहती है। विजेता टीम को इसकी रेप्लिका ही दी जाती है।_


 



  • क्रिकेट की प्राइज मनी बढ़ी फिर भी काफी कम


आईसीसी ने इस बार वर्ल्‍ड कप में प्राइज मनी बढ़ाई है लेकिन फिर भी यह दूसरे खेलों के सामने काफी कम है। फुटबॉल में चैंपियंस लीग जीतने वाली टीम को इस साल 150 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं टेनिस ग्रैंडस्‍लैम विंबलडन में कुल 341 करोड़ रुपये की प्राइज मनी है जो कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप से 5 गुना ज्‍यादा है। वहीं फीफा वर्ल्‍ड कप में तो प्राइज मनी आसमान को छूती है। पिछले साल रूस में खेले गए फुटबॉल वर्ल्‍ड कप में 2786 करोड़ रुपये की प्राइज मनी थी।_


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।