निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 72 रोगियों का हुआ परीक्षण


 


 प्रेमकुमारशाक्य
रिपोर्ट


इटावा- कस्बा जसवन्तनगर में श्रमिकों की सेवा को समर्पित जन सेवा श्रमिक स्वाभिमान समिति के तत्वावधान में महलई टोला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवन्तनगर के डाॅक्टरों की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्साधिकारी डा. अनिल यादव द्वारा स्वास्थ्य शिविर रोगियों का परीक्षण कर दवा वितरित की गई।
स्वास्थ्य शिविर में समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल माहौर ने कहा कि समिति का प्रयास है कि गरीब मजदूर व आम लोगाें को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले तो यह बड़ी उत्तम समाज सेवा होगी। उल्लेखनीय है कि समिति श्रम विभाग इटावा में हजारों मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करवा चुकी है तथा सरकार द्वारा श्रमिकों के हितों में चलायी जा रही योजनाओं का लाभ भी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।



उक्त शिविर में फार्मासिस्ट चारू रत्ना, बी.एम.एल.टी प्रियंका शाक्य, स्टाफ नर्स अभिषेक चौहान, ए.एन.एम नीलम सहित सुरेन्द्र सिंह सचिव, मुन्नालाल, भारत सिंह, सुल्तान सिंह, सुनील बाबू, रवि यादव, श्रीमती संजू, श्रीमती सुमन, विद्याराम यादव, अभिषेक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। शिविर आयोजन की स्थानीय लोगों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।


 


Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....