कृषक गोष्ठी एवं कधि निवेश मेला का हुआ, आयोजन






रामशरण कटियार संवाददाता एन0 एस0 न्यूज़ नेटवर्क 

 

उन्नाव ।  कृषि रचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता अभियान योजना के अन्तर्गत विकास स्तरीय कृषक गोष्ठी एवं कधि निवेश मेला का आयोजन विकास खण्ड सि0सिरोसी। एवं बिछिया के परिसर में किया गया। विकास खण्ड सि0सिरोसी में मेला का शुभारंभ विधायक एवं सभापति रथानीय निकाय निधि लेखा परीक्षा समिति, पंकज गुप्ता ने किया। उन्होंने कृषकों को उर्द, मूग के मिनोकिट बीज एवं संकर मक्का धान के बीज का वितरण किया । विधायक जी ने कृषकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि देश में किसानों की जनसंख्या सर्वाधिक है। फिर भी विगत 70 सालों से किसानों की तरक्की अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों की अपेक्षा बहुत कम हुयी है, किसानों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है। इन्हीं को ध्यान में रखते हुये सरकार ने समाज की अन्तिम पंक्ति में बैठे लोग एवं मुख्य रूप से किसानों के सर्वांगीण विकास और उत्थान के लिये तरह - तरह की योजनायें बनायी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कर्ज माफी योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसान केडिट कार्ड योजना, 50 प्रतिशत अनुदान पर उन्नत वीज , सिंचाई के यंत्र और कषि यंत्र वितरण स्प्रिंकलर सेट, सोलर पम्प योजना , मृदा स्वास्थ्य कार्ड । योजना , सर्मथन मूल्य पर उपज खरीद योजना आदि अनेक योजनायें चलाई हैं। जनपद में कृषि विभाग द्वारा विगत तीन वर्षों से बड़ा ही सराहनीय ढंग से योजनाओं को क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर किया जा रहा है।


उन्होंने किसान भाईयों से कहा कि वह अपने - अपने ग्रामों में सभी किसानों को इन योजनाओं से जोड़े , जिससे किसान भाईयों की आमदनी दोगुनी से भी अधिक हो सकती है। उन्होंने अधिकारियों से भी कहा कि वह किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत कृषकों को अन्य योजनाओं से भी इसी पजीकरण के आधार पर लाभान्वित करें। कार्यकम में उप कृषि निदेशक ने किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि किसान भाई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिय आधार कार्ड , बैंक पासबुक , खसरा , खतौनी , इन्तखाप में से एक की फोटोप्रति एवं घोषणा – पत्र भरकर अपने लेखपाल , तहसील या राजकीय कृषि बीज भण्डार पर अतिशीघ्र जमा कर दें। किसान केडिट कार्ड के लिये बैंक में आवेदन जमा कर दें|

सोलर पाम्य योजना के लिये जो किसान भाई उत्सुक है वह अपना - अपना पंजीकरण कराके , 3 एच0पी0 सोलर पम्प के लिये 56580 रूपया का ड्राफ्ट बीज भण्डार प्रभारी से सम्पर्क कर कम्पनी से बनवाकर जमा करे। कार्यक्रम में कषि विज्ञान केन्द्र धौरा के वैज्ञानिक डा0 धीरज तिवारी ने खरीफ फसलों की अच्छी पैदावार की तकनीकी की जानकारी दी। डा0 सुनील सिंह ने कृषि के साथ पशुपालन , बकरी पालन की तकनीकी बतायी। विकास खण्ड बिछिया में कृषकों को सम्बोधित करते हुये जिला कृषि अधिकारी श्री कुलदीप मिश्र ने बताया कि किसान भाई मृदा स्वास्थ्य कार्ड में संस्तुत मात्रा के अनुसार उर्वरक का प्रयोग करें , उन्होंने कृषकों को बताया कि निर्धारित दर यूरिया ( 45 कि0ग्रा0 ) मूल्य 266.50 रूपया डी0ए0पी0 50 कि0ग्रा0 मूल्य 1300 रूपया, एन0पी0के0 50 कि0ग्रा0 मूल्य 1260 रूपया में उर्वरक दुकानों से खरीदें एवं साथ में रसीद अवश्य लें। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने फसल सुरक्षा की जानकारी दी । खण्ड विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी जन - जन तक पहुंचाने के लिये , कृषि विभाग के साथ - साथ ग्राम विकास विभाग के कार्मिक भी सहयोग कर रहें हैं ।




 


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।