हाल ए अस्पताल देखा तो क्या नजर आया ...
- बांगरमऊ सीएचसी अधीक्षक स्वछ भारत मिशन के सपनों की धज्जियां उड़ा रहे ।
उन्नाव। बांगरमऊ सीएससी अस्पताल कितने हालात खराब है कि इन दिनों गंदगी, बदबू , व इमरजेंसी के अगल बगल पड़ा कूड़ा इस बात का प्रमाण है ।कि गन्दगी के मामले में पूरे उन्नाव जिले की CHC में बाँगरमऊ नम्बर 1 पर है। उपर पड़े फोटो व वीडियो में देखा जा सकता है। कि CHC अधीक्षक बाँगरमऊ अस्पताल परिसर पर कितना ध्यान दे रहे है। इसका मुख्य कारण यह भी है ।कि अधीक्षक और उनके एक करीबी सहयोगी जूनियर डॉक्टर जिनकी इमरजेंसी डयूटी मंगलवार को होती है। वो डॉक्टर इमरजेंसी राम सहारे निपटाते हैं।इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। क्योंकि मरीज चाहे बहुत ज्यादा सीरियस हो वो तो कमरे पर जाकर A.C. चालू करके मस्त रहते है। मरीज के साथ आये तीमारदार बुलाते बुलाते थक हार कर जो भी वार्ड बॉय ड्यूटी पर होता है उससे कहकर इन डॉक्टर को बुलवाया जाता है। डॉक्टर आकर मरीज और तीमारदारों के ऊपर गुस्सा उतरता है। फिर अगर मन हुआ तो मरीज को देखेंगे। नही तो अस्पताल से धुत्कार कर भगा देते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन डॉक्टर साहब की पोस्ट CHC की नही जिला अस्पताल के लेवल की है। क्योंकि कुछ दिन पहले ट्रेनिंग करते समय अस्पताल के सामने एक मेडिकल स्टोर के पीछे कमरा ले कर वहाँ बैठ कर प्राइवेट प्रैक्टिस करते रहे। और मरीजों से अत्यधिक फीस लेते रहे थोड़े दिन के बाद मामला प्रकाश में आने पर वो सिस्टम बन्द करना पड़ा। फिर ये दूसरा खेल चालू करा अगर कोई मारपीट के मामले में मारपीट की डॉक्टरी होने को आयी। तो उससे कुछ रुपये लेकर मनचाही रिपोर्ट तैयार हो जाती है। अगर इसमें कोई पत्रकार या अन्य कोई युवक आपत्ती जताये। तो इन डॉक्टर का जवाब होता है कि तुमको जो करना हो करो पत्रकार हो तो अधीक्षक को फोन करके बोलो कि इसको 1 और ट्रिपल 000 जीरो दे दो बस कहानी खत्म आज कल बाँगरमऊ अस्पताल में सोर ऊर्जा की प्लेंटों को ईंटो पर रख कर लाईट से अस्पताल परिसर को जगमगाया जा रहा है। लेकिन ये सब कमियां CHC के जिम्मेदार आधीक्षक को नही दिखायी देती। इसकी जाँच होंनी चाहिये। क्योंकि ये डॉक्टर मंगलवार को इमरजेंसी ड्यूटी करने के दौरान किसी प्रकार के नशे में रह कर काम करते हैं।
एक युवक इनकी अभद्रता का शिकार हो चुका है।
नाम ना खोलने की शर्त पर उसने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को डॉक्टर की इस कार्यशैली व उसके साथ कि गयी अभद्रता से अवगत करा दिया गया है।