गणेश शंकर गुप्त की पुण्य स्मृति पर सम्मानित किये गए साहित्यकार


राघवेन्द्र चौहान संवाददाता

 

कानपुर। टैगोर बाल मंदिर बालिका इंटर कालेज हरवंश मोहाल में स्मृति शेष गणेश शंकर गुप्त की पुण्य स्मृति में एक काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस मौके पर कवि सुरेश साहनी, अमर नाथ दीक्षित, रमेश दीक्षित, चक्रधर शुक्ल, सुरेश यादव, चंद्रकांत बाजपेई, शिव कुमार पांडेय, उदय मोहन मिश्र, डॉ विनय शंकर दीक्षित, सुरेश गुप्त राजहंस, जयराम जय व अन्य कवियों व साहित्यकारों ने अपनी अपनी रचनाओं को सुनाकर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

 

इस मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य श्याम सिंह पंवार, भारतीय स्वरूप समाचार पत्र के सम्पादक अतुल दीक्षित व अन्य साहित्यकारों व कवियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में मुख्यरूप से अध्यक्ष कृष्णकांत शुक्ल, प्रबंधक सुशील गुप्ता, सीमा गुप्ता व किरण मिश्रा व प्रायोजक संजीव कुमार, राजीव कुमार गुप्त सहित अन्य लोग मौजूद रहे, गोष्ठी का संचालन सुरेश गुप्त सीकर ने किया।

 


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।