मिस एंड मिसेज फैंसी ड्रेस एंड किड्स डांसिंग सिंगिंग एंड मॉडलिंग कंपटीशन का आयोजन


अंजली सिंह कानपुर


कानपुर । शुक्रवार को आरके गैलेक्सी होटल एंड रेस्टोरेंट जीटी रोड श्याम नगर में डीआर एंड pearl फिल्म प्रोडक्शन द्वारा मिस एंड मिसेज फैंसी ड्रेस एंड किड्स डांसिंग सिंगिंग एंड मॉडलिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसकी डायरेक्टर मिसेज यूपी रेनू भारती  जी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि  यह प्रतियोगिता सभी महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए और बच्चों के अंदर छुपे हुनर को  आगे बढ़ाने  के लिए  इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।



इस कार्यक्रम में बच्चों और महिलाएं एवं युवतियों सहित 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया शो डायरेक्टर रेनू भारती मैनेजमेंट इंचार्ज शोभित पांडे जज के रूप में नीतू सोनकर पंकज मौर्या मुख्य अतिथि के रुप में नूरी शौकत (सकर वेलफेयर सोसाइटी डायरेक्टर) आरके यादव एमडी आर के गैलेक्सी ,आरके रिसॉर्ट्स ,आरके बिल्डर्स ,एंड डेवलपर्स एंड आरके एजुकेशन विनय यादव सीईओ आरके गैलेक्सी आरके रिजल्ट मोहित शुक्ला शिखा अग्रवाल अंजली सिंह दीपिका सिंह एंकर देव नेगी सुनीता श्रीवास्तव और फिल्म डायरेक्टर रवीना बजाज मैनेजमेंट इंचार्ज शोभित पांडे प्रतिभागियों के नाम कोमल गुनानी निकिता चतुर्वेदी माधुरी सिंह सृष्टि यादव संजना जयसवाल आरती त्रिपाठी आरती नागवंशी श्लोक गुनानी गुनगुन गुनानी कृति पांडे शुभ मिश्रा आदि।।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।