करवा चौथ त्यौहार पर मांगी पति के लम्बी उम्र कि कामना रखा निर्जल व्रत ।
बांगरमऊ मुकेश कुशवाहा
उन्नाव । पति की लंबी आयु की कामना करने के लिए डॉ रिशु कुशवाहा कि भाभी ब्रत रख पूजा करती हुई महिलाए आज करवाचौथ का ब्रत बिना अन्न जल ग्रहण खाएं पिए पुरा दिन भर है और रात में चांद को अर्घ्य देने के बाद पति के हाथ से पानी पीकर व्रत तोडा और ईधर करवाचौथ त्योहार का महता को देखते हुए बृहस्पति वार को आज और बिते दिन बुधवार को बाजार में बहुत रौनक देखने को मिला पुजा पाठ सामग्री सौंदर्य प्रसाधन सामग्री कपड़े की दुकान पर भीड़ हुई जिसमें दुकानदारों की अच्छी खासी कमाई हुई तो चेहरे खिल उठे और करवाचौथ पर बाजारों में चहल-पहल ज्यादा है कुछ व्रति महिलाएं कल खरिदारी की और आज व्रत रखा ।
बाजार मे पूजा सामग्री के लिए महिलाए का दिखा उत्साह
पूजा सामग्री विक्रेता शीलू कुमार ने बताया कि इस त्योहार पर महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और करवाचौथ सामग्री करवा, चलनी , किताब, नया चावल, मिटटी के बर्तन एवं सौंदर्य प्रसाधन आदि तमाम चीजों की खरीदारी की।व रात को पुरा बिधि अनुसार पुरा श्रंगार कर चन्द्रमा को देख कर अरग देकर पुरी पूजा कर अपने पति के हाथों ब्रत तोड़ा माता ओ बहनों साथ रखा ब्रत