धूमधाम से निकला योगेंद्र अग्निहोत्री एडवोकेट एवं वरिष्ठ पत्रकार का, विशाल चुनाव जलूस
शरद शर्मा
कानपुर (नगर संवाद)। गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे सत्यदेव पचौरी के सांसद चुने जाने के बाद गोविंद नगर सीट पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है।
गोविंद नगर उपचुनाव 2019 में एडवोकेट योगेंद्र अग्निहोत्री का आज रोड़ शो सैकड़ो वाहनों के साथ धूमधाम से नमक फैक्ट्री चौराहे से होते हुए विजय नगर , मारियमपुर, फजलगंज, गोविन्द नगर, शास्त्री चौक, बर्रा से होते हुए चुनाव कार्यालय मालवीय विहार में सम्पन्न हुआ।
एडवोकेट योगेंद्र अग्निहोत्री वकील होने के साथ-साथ एक वरिष्ठ पत्रकार भी हैं
एक तरफ तो चुनाव मैदान में जनता का खून चूसने वाले , झूठे वादे करने और क्षेत्र में किसी भी तरह का विकास न कराने वाले नेता है तो दूसरी तरफ समाज सेवा में सक्रिय रहने वाले योगेंद्र अग्निहोत्री (एडवोकेट)
कर्मठ सील प्रत्याशी योगेंद्र अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जीत के पश्चात जनता से किये गये सारे वादे तुरंत अमल में लाये जाएंगे।
विशाल वाहन जुलूस में: आशीष त्रिपाठी, शिव मंगल शुक्ला, दिग्विजय सिंह, मंगल सिंह, शारदा उपाध्याय, अशोक पासवान, आलोक कुमार, अम्बुज उपाध्याय (एडवोकेट), अरुण जोशी, अमित कश्यप, प्रशांत कुमार, मयंक सैनी, शरद शर्मा, वीरेंद्र कुमार, संजय, अंजलि सिंह, सावेज आलम, अहमद, अंकित तोमर, गौरव प्रजापति, आशू खान, शिव शंकर सविता, वरुण अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे।
विशाल वाहन जुलूस नमक फैक्ट्री चौराहे से प्रारंभ होकर विजय नगर, फजलगंज, सीटीआई, बर्रा, शास्त्री चौक, रतनलाल नगर, दबौली, गुजैनी, बर्रा-6, बर्रा-7, बर्रा-8, दामोदर नगर, चुनाव कार्यालय मालवीय विहार में प्रत्याशी योगेंद्र अग्निहोत्री द्वारा विशाल वाहन जुलूस की समाप्ति पर कहा मुझे तो खबर भी न थी की कौन-कौन दौड़ में साथ रहा है, मैं पहुंचा मंजिल पर तो पता चला की एक लम्बा कारवां मेरे पीछे था। कुछ इस प्रकार जनता का धन्यवाद कर वाहन जुलूस समाप्त हुआ।