धनतेरस पर सजा झांसी का सीपरी बाजार आज होंगी  बाजारो में होगी धनवर्षा


झांसी  : धनतेरस पर बाजार में व्यापारी भी धनवर्षा के लिए उत्साहित हैं।  सीपरी बाजार में विभिन्न प्रकार के नए नए आइटम और उपहार योजना खरीदारों के लिए व्यापारियों की ओर से लाई गई है। शहर के सारे बाजार सज गए हैं। शुक्रवार को धनतेरस पर दुकानदारों को अच्छी खरीद की उम्मीद है। बाजार में चहल पहल बढ़ गई है। शुकवार को भी बाजार में लोगों में उत्साह नजर आया।
शुक्रवार को बाजार में खूब धनवर्षा होने की उम्मीद है। व्यापारियों ने बिक्री अच्छी होने की उम्मीद से बाजार में विभिन्न प्रकार के आइटम मंगवाए हैं। सराफ दुकानों पर सोने-चांदी के आभूषणों की नई वेरायटी उपलब्ध है। पहिया-दोपहिया वाहनों के शोरूम पर फाइनेंस की सुविधा के साथ ही विभिन्न आफर मौजूद हैं। बाजार में गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, पूजन सामग्री, बिजली की झालर, दीपक, बर्तन व रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर कई प्रकार के नए नए आइटम उपलब्ध हैं। दुकानदारों ने इस बार धनतेरस के लिए विशेष तैयारियां कर रखी हैं। इसके अलावा बाजार में फास्ट फूड की दुकानें भी लग गई हैं। जिसमें साउथ इंडियन के अलावा विभिन्न प्रकार की मिठाइयां उपलब्ध हैं। बच्चों के खिलौने की दुकानें भी सजी हुई हैं। दुकानों पर तरह तरह के खिलौने उपलब्ध है। चांदी के लक्ष्मी-गणेश भी उपलब्ध : धनतेरस के लिए चांदी के लक्ष्मी-गणेश भी उपलब्ध हैं। लोग पूजा के लिए चांदी के लक्ष्मी-गणेश भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा चांदी के सिक्के भी उपलब्ध हैं। उनमें लक्ष्मी-गणेश के चित्र के अलावा पुराने सिक्के भी उपलब्ध हैं। जिनके अलग -अलग रेट हैं


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।