रेलवे बिगाड़ रहा सेहत, ट्रेनों में पैंट्रीकार नहीं, अवैध वेंडरों के भरोसे यात्री


नवीन कुमार यादव


झांसी : इलाहाबाद ,आगरा, झांसी ,उत्तर मध्य रेल के मंडलों से गुजरने वाली गाड़ियों में पैंट्री कार नहीं होने से उठा रहे फायदा अवैध वेंडर 
ट्रेनों में पैंट्रीकार नहीं होने का मामला राज्यसभा में भी उठा चुका है। देश में 200ऐसी ट्रेनें हैं, जो हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करती हैं और उसमें पैंट्रीकार नहीं हैं।


वहीं रेल अधिकारी  ने इस पर बताया था कि जिनमें पैंट्रीकार नहीं है, उसमें ट्रेन साइड वेंडिंग, कैटरिंग यूनिटों व ई-कैटरिंग से खाना मुहैया कराया जा रहा है। पर, हकीकत में पैसेंजर अवैध वेंडरों के भरोसे ही सफर करते हैं।



इन ट्रेनों में पैंट्रीकार की मांग



गोरखपुर- पुणे एक्सप्रेस (15029), लखनऊ जंक्शन- पुणे (12104), लखनऊ- पुणे (11408), गोरखपुर- अहमदाबाद (19410), बेगमपुरा (12237), गोरखपुर- पनवेल (15065), गोरखपुर- एलटीटी (11080), लखनऊ- चेन्नई एक्सप्रेस (16094), लखनऊ- यशवंतपुर (12540), हावड़ा- अमृतसर (13049), गोरखपुर- यशवंतपुर (15015), लखनऊ- बांद्रा टर्मिनस (19022), गोरखपुर- बांद्रा (15067), गोरखपुर- एलटीटी (15063) सहित 60 ट्रेनों में पैंट्रीकार नहीं है।


Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....