बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त होंगे अफसर...
शासन स्तर पर जल्द ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल तय माना जा रहा है। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) सहित कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी देख रहे अफसर जल्द ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त होने वाले हैं। इन पदों पर दूसरे अफसरों की तैनाती की जानी होगी।
आईआईडीसी आलोक टंडन, मुख्य सचिव की स्टाफ ऑफिसर कामिनी चौहान रतन, सचिव वित्त अलकनंदा दयाल और मिर्जापुर के मंडलायुक्त के. राम मोहनराव की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर विभिन्न पदों पर नियुक्ति हो चुकी है। माना जा रहा है कि दिवाली की छुट्टी के बाद कुछ दिनों के भीतर इन अफसरों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। इनमें आलोक टंडन के पास भारी-भरकम जिम्मेदारी है।
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त के अलावा वह नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के चेयरमैन की भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने 31 अक्तूबर के अपराह्न से केंद्र में जॉइनिंग के लिए कार्यमुक्त करने का आग्रह भी कर दिया है।
ऐसे में आलोक के कार्यमुक्त होते ही आईआईडीसी के साथ महत्वपूर्ण तीन औद्योगिक विकास प्राधिकरणों के चेयरमैन के पद भी खाली हो जाएंगे। आईआईडीसी के पद पर किसी अन्य अधिकारी को लाते ही उससे रिक्त होने वाले पद पर किसी अफसर को लाना होगा। औद्योगिक विकास प्राधिकरणों के चेयरमैन की जिम्मेदारी भी दूसरे अफसरों को सौंपनी पड़ेगी।