सपा मुखिया छत्रपाल सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा...
नवीन यादव
झांसी के लहर गिर्द क्षेत्र में ब्राह्मण उदैनिया परिवार के 4 लोगो की हत्या का खुलासा एवं दोषियों की गिरफ्तारी के लिए आज दिनांक 18/10/19 को समाजवादी पार्टी झांसी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सिटि मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर 10 दिन के अन्दर ,उदैनिया परिवार को न्याय नहीं मिला और अपराधियों की गिरफ्तारी नही हुई तो समाजवादी पार्टी ब्राह्मण परिवार को न्याय दिलाने के लिए आन्दोलन करेंगे और वह आन्दोलन किसी भी तरह का हो सकता है*और इसके तुरन्त बाद समाजवादी पार्टी झांसी जिले के मुखिया छत्रपाल सिंह यादव एस0 एस0 पी झांसी से मुलाकात कर पुष्पेन्द्र यादव हत्याकाण्ड के प्रकरण में रसोई के पूर्व प्रधान रमेश्वर यादव उर्फ उल्ली के विरूद्ध बबीना थाने में देशद्रोह जैसी संघीन धारा लगाये जाने पर एस एस पी झांसी से देशद्रोही की धारा हटाने के सम्बन्ध में लिखित पत्र देकर निष्पक्ष जांच कर देशद्रोह की धारा हटाने की अपील की। ,इस मौके समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।