करवाचौथ से पहले हुई सीता माता के घर जेवर चोरी...
- बसन्तेश्वर मंदिर पशुपति नगर मे चोरी हुई सीता माता...
कानपुर । नौबस्ता थाना अंतर्गत पशुपति नगर मे चोरी हुई सीता माता की जेवर बसन्तेश्वर मंदिर पशुपति नगर नौबस्ता। शातिर चोरों ने मन्दिर प्रांगण में मूर्तियों के इर्दगिर्द बने शीशे के कवच काट कर दिया चोरी की घटाना को अंजाम ।
क्षेत्रीय लोगो ने इसकी सूचना चौकी इंचार्ज नौबस्ता को फोन करके दी। चौकी इंचार्ज नौबस्ता ने तुरंत मौका मुआयना कर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।शेष घटना cc टीवी में आ जाने से जिसकी फुटेज चौकी इंचार्ज ले गए हैं, जल्द से चोरी करने वालो को पता कर हिरासत में करेगे।