आनंद नगर में मां भगवती के विशाल जागरण में भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु
राजधानी मार्ग स्थित शुक्लागंज के आनंद नगर में आनंद नगर नवयुवक सोसाइटी और अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में मां भगवती के नौवें भव्य जागरण का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में भक्ति गीतों की धूम छाई रही गायक कलाकार योगी की शानदार भक्ति गीतों की प्रस्तुति व आकर्षक झांकियां देख पूरे पंडाल के श्रोता भक्ति भाव के सागर में गोते लगाते नजर आए। पूजन करने के पश्चात भक्ति गीतों का सिलसिला जारी रहा और पार्टी के कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से पूरा समा बांध दिया ।
गायकों ने जब माइक थामा तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, धरती अंबर है लाल सारी, मैया का चोला लाल रंग दा, गजानन कर दो बेड़ा पार, आज हमने तुम्हें बुलाया, बालाजी सरकार, बेटियों को करो अपने जी जान से प्यार और मां की महिमा बताते हुए तमाम भक्ति गीत पेश किए गए जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो उठे।जागरण में गणेश जी, हनुमान जी, काली माता, चामुंडा माता, कृष्ण सुदामा संवाद,शेर पर सवार माता दुर्गा द्वारा राक्षस वध आदि सुंदर झांकी निकाली गई जो सभी के लिए आकर्षक का केंद्र बनी हुई थी।सुबह जागरण की समाप्ति के बाद कन्या भोज कराया गया और सुबह से देर रात शाम तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया राह चलते हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद चखा और माता का जय जयकार किया। इस मौके पर पदम औदीच्य गोल्डीगुप्ता, विजय, प्रत्यय,पुत्तन,आशू,शिवम,मनमोहन,पंकज,अभय,शुभम,पंकज,सुमित,आयुष,श्रेष्ठ,शुभांकित,मोहित,सागर आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे..