पत्रकार का हुआ मर्डर पुलिस जांच में जुटी...



  • SHO रायपुरवा की लापरवाही बनी पत्रकार की हत्या का कारण

  • पत्रकार का हुआ मर्डर पुलिस जांच में जुटी


कानपुर । शहर के डिप्टी पड़ाव में रहने वाले पत्रकार विजय गुप्ता के मर्डर का खुलासा जांच कर पुलिस जल्द ही करेगी। पर SHO रायपुरवा अगर मामले को हल्के में न लेते तो शायद ये दुखद घटना न होती।


पुलिस के मुताबिक विजय गुप्ता व उसके बड़े भाई मनोज से बीती रात दिवाली में काफी झगड़ा हुआ था, जिस पर मनोज ने विजय गुप्ता को जान से मारने व शहर से गायब करने की धमकी दी थी।  इस घटना की सूचना पत्रकार विजय गुप्ता ने थाना रायपुरवा एसएचओ रमाकांत पचौरी को दी थी, किंतु SHO पचौरी जी का कहना था की यह विजय गुप्ता की मनगढ़ंत कहानी है। लेकिन आज ये मनगढ़ंत कहानी कहीं ना कहीं सच साबित होती दिख रही है। बड़ा सवाल है कि क्या SHO की इस गलती पर अधिकारी उनको निलंबित कर उचित विभागीय कार्यवाही करेंगे ??? 


पुलिस अभी तक दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है साथ ही साथ एक टीम जिला उन्नाव भी भेजी गई है।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।