वन विभाग की मिलीभगत से सागवन पर दिनदहाड़े चल रहे आरा...

 



  •  वन माफियाओं ने दिनदहाड़े चलाया हरे  सागवन  पर आरा आरा

  • वन विभाग की मिलीभगत से सागवन पर दिनदहाड़े चल रहे आरा


संवाददाता रामकुमार वर्मा


बाराबंकी। जहाँ राज्य व केन्द्र सरकार धरती को हरा भरा रखने के लिए करोड़ो रुपए के पेड़ लगवा कर प्रदूषण मुक्त करने के लिए योजानाए चला रही है 


प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला जनपद बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के एक गाँव में वन बिभाग की मिली भगत से हरे भरे सागवन के पेड़ो पर बेखौफ वन माफियाओ का बोल बाला कोठी थाना क्षेत्र के नसीरपुर मजरे पूरे सूबेदार ग्राम के अन्दर वन विभाग की मिलीभगत से हरे भरे पेड़ो की कटान धड़ल्ले से जारी है बैखौफ वन माफिया बड़ी सक्रियता के साथ कार्य चल रहा है सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है की बेशकीमती लकड़ी काट कर उठा रहे है वही पूरे सूबेदार निवासी  पूर्णवासी सागवन के हरे भरे बेश कीमती पेड़  वन माफिया काट रहे है जहां पर जनजीवन पशु-पक्षियों के दिन में  धूप से बचने के लिए तथा रात में जीवन बसर के लिए  पक्षियों की सिर्फ पेड़ ही धरोहर माने जाते हैं  परंतु यह सब कुछ होने के बाद भी वन विभाग अनजान बना बैठा  इस सम्बंध में हल्का दरोगा रामसेवक यादव से बात की गई तो उनकी बातो से ऐसा लगा की अपना पल्ला झाड़ते नजर आए।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।