दूसरों की मदद करना  जीवन का उद्देश्य दीपनारायण सिंह...


नवीन यादव की  रिपोर्ट 



झासी । रतनगढ  में घायल   श्रद्धालुओं से मेडिकल कॉलेज मिलने  सबसे पहेले पहुंचे  1001 बहनों के भाई सब के दुख सुख के साथी  पूर्व विधायक मा दीपनारायण सिंह यादव  के नेक  सहारनीय  कार्य के लिए  उनको लोगो ने सराहा  उन्होंने घायलों का हालचाल सुना  और उनकी  तुरंत मदद की। 
रतनगढ़ से लौटते समय भांडेर के पास हुए भीषण सड़क हादसे में  ग्राम लिधौरा  के चार महिलाओ का दु:खद निधन हो गया , गांव में पहुँच कर माननीय दीपनारायण सिंह दीपक यादव जी पूर्व विधायक गरौठा ने मृतकों के घर घर जाकर उनके परिवार को सांत्वना दी  ईश्वर इन लोगो के परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे ।



        हर वर्ग की  हमेशा तत्पर  मदद करने वाले ऐसे सच्चे समाजवादी विचारधारा वाले पूर्व विधायक मा  दीपनारायण सिंह यादव ने हमेशा दूसरों के दुःख दूर करने के बारे में सोचते थे। यही कारण था कि उनके भीतर करुणा ने दूसरों की सेवा और दूसरों की मदद करके अपने जीवन का लक्ष्य मानव जीवन का उद्देश्य है कि अपने मन, वचन और काया से औरों की मदद करना। हमेशा यह देखा गया है कि जो लोग दूसरों की मदद करते हैं।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।