रेलवे और किसानों को ढाल बनाकर जमीन छलनी और सड़के बर्बाद कर रहे खनन माफिया
सूरज सिंह तोमर वरिष्ठ पत्रकार
◆नर्वल तहसील के महराजपुर और बिधनू के इलाके बने खनन माफियाओं के गढ़।
◆किसानो और रेल कॉरिडोर की आड़ में जमकर जारी है अवैध खनन
◆कुछ बीघा किसान से लेकर आसपास पड़ी सरकारी जमीनो का माफिया करते है दोहन
◆रेलवे की आड़ लेकर रात में 60 फीसदी मिट्टी बिकती है बाहर बाजार में
◆ओवर लोड तेजरफ्तार डंफरो ने सैकड़ो गांवो की सड़कों को तोड़ डाला
◆आखिर क्यों प्रसाशन इनसे वसूली कर सड़को का पुरनिर्माण नही करवाता
कानपुर/नर्वल /महराजपुर। कानपुर की नर्वल तहसील और इसके अंतर्गत आने वाले महराजपुर और बिधनू थाना क्षेत्र बीते काफी समय से खनन माफियाओं के गढ़ बने हुए है।दूरदराज के गांवो की खाली पड़ी ग्रामसभा की जमीन हो या दूसरी सरकारी खाते की जमीन हो ये खनन माफिया रेलवे के कॉरिडोर और किसानो को मोहरा बनाकर सभी को छलनी किए जा रहे है।मिट्टी लदे तेजरफ्तार डम्फरो के आवागमन की वजह से ग्रामीणों की लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़के और सम्पर्क मार्ग खनन माफिया के डंफरो से बेजार हो गए है।जिम्मेदार विभाग हो या प्रसाशन सब कान में तेल डालें बैठे है मानो इन तक आवाज ही नही जा रही इस अवैध कार्य की।मिट्टी के अवैध खनन के जरिए जल्द करोड़पति बनने की सनक ने माफियाओ के हौसले बुलंद कर रखे है और सबकी अपनी अपनी राजनैतिक पकड़ है।राजनैतिक रसूख के चलते खनन में लगे माफियाओ पर पकड़े जाने पर भी कोई कार्यवाही नही होती।बिना किसी रवन्ने या रॉयलिटी के ही किसानों की जमीन की आड़ में आसपास की ग्रामसभा की जमीनों को खोदकर बाजार से मोटी कमाई करते है माफिया।लेकिन खनन हो या राजस्व किसी को नही दिखाई देता ।
मीडिया और अखबारों के जरिए मामला सामने भी आ गया तो भृष्ट अफसर और कर्मचारी सांठ -गांठ कर मामले को निपटा देते है।जो पैसा सरकारी खजाने में जाना चाहिए वो अधिकारी और कर्मचारियों की जेब मे जा रहा है।तभी प्रसाशन इन खनन माफियाओं पर लगातार मेहरबान बना रहता है।महराजपुर और बिधनू के कई दर्जन गांव इन माफियाओ के रडार में पिछले कुछ समय से लगातार है जहाँ खेत तालाब हुए जा रहे है और तालाब कुआँ फिर भी शासन और प्रसाशन है कि धृतराष्ट्र की तरह अंधा न होकर भी गांधारी की तरह पट्टी बांधे हुए है।