मौत देने के लिए तैयार है 5 करोड़ 84 लाख लागत की ये बिल्डिंग...



  • 5 करोड 84 लाख की बन रही बिल्डिंग कभी भी हो सकती धराशाही

  •  जांच में पाई गयी थी अनियमितताये, तीन माह बाद भी चल रहा निर्माण कार्य


 

कानपुर नगर, नर्वल के टौस क्षेत्र में निर्माणाधीनसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान घटिया निर्माण और मानक के विपरीत कार्य पाया गया, जिस पर जांच आख्या के अनुसार 6 बिंदुओ पर अनिमिताये पायी गयी। जांच अधिकारी जितेन्द्र शाक्य, सहायक अभियंता-अपरनिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने स्पष्ट किया कि वाई0एम0 कम्पनी को कंट्रेक्शन काठेका दिया गया।

                 जंाच में पाया गया कि बाउंड्रीवाल के कालम में 12 एमएम की 4 सरिया पायी यगी व आरसीसी बैंड में 10 एमएम दो सरिया पायी गयी। टेंडरकर्ता ठेकेदार द्वारा उपलब्ध करायी गयी बाउन्ड्री वाल स्टेªकरल ड्राइंग में आरसीसी बैंड में 8एमएम की 4 सरिया दर्शायी है जो मानक के विपरीत कार्य को दर्शाती है। कुछ जगह दीवारों पर बिटुमिन पेंट नही मिला व बिना पाॅलीथिन के स्ट्रेकटल ड्राइंग उपलब्ध नही कराया गया, जिसके कारण लेंटल की सरिया का मिलान नही हो पाया। साइट डवलपमेंट के तहत सैपिटक टैंक व सोक पिट बनाने का कार्य जहां बेस कंकरीट की गिटटी उखडी पायी गयी।

 

शिकायतकर्ता नरेन्द्र कमार ने अनुसार अस्पताल में पीसीसी का बेस नही है। बालू का बेस भी नही है। कार्य में टोटल पीला ईटा का प्रयोग किया गया। गेट पर बालू डसट से चिकनाई कर दी गयी। डसट से टोटल सारी कास्टिंग की गयी। पिलन्थ बीम के नीचे कहीं ब्रिक वर्क किया गया कहीं ऐसे ही बीम डाल दी गयी। ब्रिक वर्क पिलन्थ लेवल तक होना चाहिए, जबकि कहीं कहीं 750 बनाई गयी बताया बिल्डिंग की बुनियादी ढांचे के अनुसार डबल खण्ड का भार बिल्डिंग कब तक ले सकेगी। आवासो में पीसीसी भी नही है, न ही ब्रिे वर्क को प्लास्टर किया। स्वास्थ्य केंद्र से पीछे बन रहे आवासों पर भी इससे बदतर हालात है।  5 करोड 84 लाख की लागत से बन रही बिल्डिंग कभी भी धराशाही हो सकती है, इसकी जिम्मेदारी आलाधिकारी लेंगे क्या। समय रहते शिकायतकर्ता नरेन्द्र कमार ने पुनः जांच के लिए प्रयास किया।

Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।